Indian Railways New Waiting Ticket rule: भारत में ट्रेन से सफर करने वाले लोग वेटिंग सीटें होने के बाद भी बुकिंग कर लेते हैं। इसका कारण यह है कि उन्हें उम्मीद रहती है कि सीटें कंफर्म हो जाएगी। अक्सर कई ट्रेनों में 200 से 250 तक वेटिंग भी देखने को मिलती है। इसका अर्थ है कि इतने लोग पहले ही टिकट बुक करके कन्फर्म होने का इंतजार कर रहे हैं। लोगों की इसी समस्या को दूर करने के लिए अब रेलवे ने नया नियम लेकर आई है। इसके आने से यात्रियों को फायदा होगा, क्योंकि एक लिमिट में ही लोग वेटिंग टिकट बुक कर पाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको वेटिंग टिकट के इस नए नियम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
रेलवे की तरफ से वेटिंग टिकट की बुकिंग को लेकर नई जानकारी दी गई है कि अब हर ट्रेन में वेटिंग लिस्ट वाली टिकट केवल 25% ही होगी। हर कोच के हिसाब से यह संख्या डिसाइड की जाएगी। उदाहरण के लिए अगर जिस क्लास में आप टिकट बुक कर रही हैं, उसमें 100 सीटें है, तो वेटिंग टिकट केवल 25 लोगों को ही बुक करने का मौका मिलेगा। अगर 25 लोगों ने टिकट बुक कर ली है, तो टिकट बुक करने का ऑप्शन हट जाएगा। आप न ही ऑनलाइन और न ही ऑफलाइन, किसी भी तरह से टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें-टूर पैकेज बुक करते समय न करें ये गलती, वरना ट्रैवल करना पड़ सकता है महंगा
इसका सबसे बड़ा कारण ट्रेन में वेटिंग टिकट के साथ सफर करने वाले यात्रियों को रोकने के लिए है। भले ही वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करने पर यात्रियों की रोक लगाई गई है, लेकिन फिर भी लोग वेटिंग टिकट के साथ सफर करते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि वह आखिरी समय तक टिकट के कन्फर्म होने का इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में जब सीटें कन्फर्म नहीं होती, तो उनके पास वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करने के अलावा कोई चारा नहीं होता। ऐसे में इस तरह के यात्रियों पर रोक लगाने के लिए रेलवे की तरफ से नया नियम लाया गया है। इसमें कोटा के तहत टिकट ऑप्शन को हटाने के बाद बुकिंग होगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।