क्या है रेलवे का HO कोटा, जिसकी मदद से वेटिंग टिकट हो जाती है कंफर्म

त्योहारों के समय ट्रेन में लंबी दूरी के लिए कंफर्म टिकट मिलना एक जंग के समान होता है। क्योंकि लगभग एक से 2 महीने पहले ही ट्रेनों सीटें वेटिंग आने लगती हैं। 

 
apply  ho quota in railway

हर दिन भारत में ट्रेन से लाखों लोग ट्रैवल करते हैं। लेकिन इसके बावजूद लोगों को भारतीय रेल द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी नहीं होती। अगर आप रेलवे के इन सभी सुविधाओं के बारे में जानते होंगे, तो आपको ट्रेन में टिकट की समस्याओं से नहीं जूझना होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको रेलवे के HO कोटा के बारे में बताएंगे, जिससे आप आसानी से अपनी वेटिंग टिकट को कंफर्म टिकट में बदल सकते हैं।

रेलवे का HO कोटा क्या है?

railway ho quota

HO कोटा की फुल फॉर्म हाई ऑफिशियल कोटा (High Official Quota) है। इसमें आप अपनी वेटिंग टिकट को कंफर्म करवा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

HO कोटा से कैसे कंफर्म करें टिकट

What is ho quota

इस कोटा का प्रयोग आप सामान्य वेटिंग लिस्ट वाली टिकट पर कर सकते हैं। पहले आपको वेटिंग लिस्ट वाली टिकट बुक करनी है और इसे टिकट हेडक्वार्टर के पास जाकर कंफर्म करवाना है। इस कोटा का इस्तेमाल केवल इमरजेंसी में यात्रा करने वाले यात्री या वीआईपी अधिकारी ही कर सकते हैं।

ध्यान रखें कि इस कोटा का प्रयोग अधिकतर वीआईपी अधिकारियों द्वारा ही किया जाता है। केवल कुछ परिस्थितियों में ही आम लोग इसके जरिए कंफर्म टिकट प्राप्त कर पाते हैं। इन टिप्स की मदद से आप भी भी ट्रेन टिकट कंफर्म कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- इस ट्रेन की टिकट के साथ कर सकते हैं पूरे भारत में फ्री ट्रैवल, जानें कैसे

वेटिंग लिस्ट की टिकट कैसे कंफर्म होती है?

tips railway confirm ticket

अगर आप HO कोटा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, फिर भी आपकी टिकट कंफर्म हो सकती है। इसके लिए आपको चार्ट बनने का इंतजार करना होगा। हो सकता है कि चार्ट बनने से पहले ही टिकट कंफर्म हो जाए। साथ ही, यह भी संभव है कि चार्ट बनने के बाद आपको टिकट कंफर्म मिल जाए। अगर इसके बाद भी कंफर्म टिकट नहीं मिल पाई है, तो आप टीटीई से संपर्क कर सकते हैं।

ध्यान रखें कि अगर ट्रेन टिकट बुक करते समय वेटिंग लिस्ट 20 से 30 दिखाई दे रहा है, तो आप टिकट बुक कर सकते हैं। क्योंकि कम वेटिंग होने पर सीट कंफर्म होने के चांस ज्यादा होते हैं। अगर 200 से 300 वेटिंग लिस्ट नजर आ रहा है, तो आपको टिकट बुक करने से बचना चाहिए।

कई बार ऐसा भी होता है कि आपकी वेटिंग लिस्ट की टिकट RAC में हो जाती है। RACटिकट का अर्थ है कि आपको आधी सीट मिली है। इस सीट पर आप बैठकर यात्रा कर सकते हैं। दरअसल, इसमें एक सीट पर 2 लोग बैठकर यात्रा करते हैं। अक्सर वेटिंग टिकट में RAC मिलना आसान होता है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP