Railway Monthly Pass: रेलवे मंथली पास कौन और कैसे बनवा सकते हैं, पैसे की बचत होगी और लाइन में लगाने का झंझट होगा खत्म

About Railway Monthly Pass: अगर आप भी ट्रेन से बार-बार सफर करते रहते हैं, तो फिर आपको इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ना चाहिए कि कैसे मंथली रेलवे पास बनवा सकते हैं।
image

How And Who Make Railway Monthly Pass: अच्छा.. अगर आपसे यह पूछा जाए कि देश में सस्ते सस्ता, अच्छा और सुरक्षित यातायात साधन क्या है, तो फिर आपका जवाब क्या हो सकता है? शायद आपका जवाब हो- ट्रेन से यात्रा करना है।

जी हां, एक शहर से दूसरे शहर या एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना होता है, तो कई लोग सबसे पहले ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं। ट्रेन से सफर करना सस्ता, आसान और सुरक्षित भी माना जाता है। इसलिए देश में ट्रेन यातायात के लिए लाइफलाइन की तरह काम करती है।

ट्रेन से सफर करना होता है, तो ट्रेन टिकट लेना बहुत जरूरी होता है, लेकिन अगर आपसे यह बोला जाए कि ट्रेन टिकट की जगह रेलवे पास बनवाकर आप यात्रा कर सकते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

इस आर्टिकल में हम आपको मंथली रेलवे पास के बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे और कौन-कौन पास बनवा सकता है। यकीनन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी रेलवे पास बनवाना चाहेंगे।

मंथली रेलवे पास क्या होता है? (What Is Railway Monthly Pass)

how-to-get-railway-monthly-pass in hindi

आर्टिकल में सबसे यह जान लेते हैं कि आखिर यह रेलवे पास होता क्या है? दरअसल, भारतीय रेलवे द्वारा एक पास जारी किया जाता है, जिसके तहत यात्री कुछ निश्चित भुगतान करके पास खरीद सकता है। इसके तहत यात्री छोटे से लेकर बड़े स्टेशन्स तक यात्रा कर सकता है। हालांकि, रेलवे जब आम आदमी के लिए जब पास जारी करता है, तो सीट नहीं मिलती है। आप सिर्फ ट्रेन में बैठ सकते हैं।

मंथली रेलवे उनके लिए सही माना जाता है, जो हर दिन किसी काम या नौकरी के लिए एक शहर से दूसरे शहर में जाते हैं। आपको यह भी बता दें कि रेलवे मंथली पास रेलवे कर्मचारी, उनके जीवनसाथी और बच्चों को भी मिलता है।

इसे भी पढ़ें:Railway Tips: कन्फर्म ट्रेन टिकट में बच्चों का नाम कैसे एड करें? जानें रेलवे का नियम

मंथली रेलवे पास कैसे बनता है? (How To Make Railway Monthly Pass)

How To Make Railway Monthly Pass

अगर आप हर रोज ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो रेलवे मंथली पास आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस पास को बनवाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको पास में स्थित किसी भी रेलवे स्टेशन जाना होगा। रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद टिकट काउंटर पर जाकर आपको पास के लिए आवेदन देना होगा।

रेलवे मंथली पास के लिए जब आप आवेदन करेंगे, तो स्टेशन मेटर द्वारा एक फॉर्म दिया जाएगा। फॉर्म को सही से भरना होगा और काउंटर पर जमा करना होगा। फॉर्म जमा करने के बाद रेलवे टिकट काउंटर द्वारा कुछ जांच-पड़ताल किया जाता है, जिसके बाद आपको पास दे दिया जाता है।

रेलवे मंथली पास कितने समय के लिए बनता है? (Railway Monthly Pass Validity)

What Is Railway Monthly Pass

यह जानना बहुत जरूरी है कि रेलवे मंथली पास कितने समय के लिए बनता है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पास जारी होने से लेकर अगले पांच महीने तक मान्य रहता है। हालांकि, कुछ परिस्थिति में रेलवे पास एक साल तक भी मान्य रहता है। जब पास की तारीख खत्म हो जाती है, तो आप उसे फिर से बनवा सकते हैं।

क्या रेलवे मंथली पास से एसी में यात्रा कर सकते हैं?

अगर आप यह सोच रहे हैं कि रेलवे मंथली पास से एसी में यात्रा कर सकते हैं, तो फिर आप गलत हो सकते हैं। जी हां, रेलवे मंथली पास सिर्फ अनारक्षित डिब्बों के लिए भी बनते हैं। अगर आप रेलवे मंथली पास लेकर 3 एसी, 2 एसी या 1 एसी में चढ़ते हैं, तो आपको फाइन देनी पड़ सकती है।

क्या सीनियर सिटीजन और दिव्यांग भी बनवा सकते हैं रेलवे मंथली पास?

how to apply for monthly train pass

अगर आप यह सोच रहे हैं कि रेलवे मंथली पास सिर्फ साधारण लोग ही बनवा सकते हैं, तो आप गलत हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे मंथली पास सीनियर सिटीजन से लेकर दिव्यांग लोग भी बनवा सकते हैं। इसके लिए पास में स्थित किसी भी रेलवे टिकट काउंटर पर जाकर बनवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:IRCTC Hotel Book: IRCTC से सस्ते में होगा होटल बुक, फॉलो करें ये आसान टिप्स एंड हैक्स

क्या महिलाएं बनवा सकती हैं रेलवे मंथली पास?

रेलवे मंथली पास सिर्फ सीनियर सिटीजन और दिव्यांग ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी बनवा सकती हैं। अगर कोई महिला नौकरी या किसी अन्य काम के लिए रोज ट्रेन से यात्रा करती है, तो पास में स्थित किसी भी रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर बनवा सकती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz,shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP