IRCTC Hotel Booking Tips: IRCTC जिसे हम सभी लोग इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के नाम से जानते हैं। IRCTC भारतीय रेलवे के लिए टिकट, खानपान और पर्यटन जैसी तमाम सेवाएं यात्रियों को देता है।
IRCTC भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन काम करता है, जिसके तहत यात्री IRCTC पर अकाउंट बनाकर ऑनलाइन टिकट काटने से लेकर, टूर पैकेज और ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने आदि बुक करने जैसी सुविधाएं यात्रियों को देता है ताकि यात्री आसानी से यात्रा कर सकें।
IRCTC से टिकट बुक करना लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि क्या आपने IRCTC के माध्यम से होटल बुक किया है, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? खैर.. !
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से IRCTC के द्वारा सस्ते में और अच्छे होटल चंद मिनटों में बुक कर सकते हैं।
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि IRCTC पर होटल क्यों बुक करें। दरअसल, यह कहा जाता है कि जिस तरह कम पैसे में ट्रेन से सफर करना आसान होता है, ठीक वैसे ही IRCTC सस्ते और अच्छे होटल की सूची रखता है।
IRCTC द्वारा होटल बुक करना बेहद ही आसान होता है। कहा जाता है कि आईआरसीटीसी के माध्यम से सिर्फ दिन में ही नहीं, बल्कि 24*7 में किसी भी समय होटल बुक किया जा सकता है। IRCTC होटल लिस्ट में कम दाम से लेकर फाइव स्टार होटल की सुविधा मिल जाती है।
इसे भी पढ़ें: Railway Tips: कन्फर्म ट्रेन टिकट में बच्चों का नाम कैसे एड करें? जानें रेलवे का नियम
IRCTC के द्वारा होटल बुक करने से पहले यह जान लेते हैं कि बुकिंग के समय किन-किन जरूरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC के द्वारा होटल बुक करते समय आपसे मोबाइल नंबर से लेकर आधार कार्ड, पेन कार्ड और वोटर कार्ड आदि में से किसी एक का नंबर मंगा जा सकता है। इसके अलावा, अगर आप रेलवे स्टेशन पर आराम करने के लिए Retiring Rooms बुक करते हैं, तो आपसे PNR नंबर मांगा जा सकता है।
IRCTC पर होटल बुक करना बहुत ही आसान है। हालांकि, आईआरसीटीसी से होटल बुक करने के लिए आपके पास आईआरसीटीसी अकाउंट होना बहुत जरूरी है। अगर आपके के पास आईआरसीटीसी नहीं है, तो आप होटल बुक नहीं कर सकते हैं। इसलिए सबसे पहले आप आईआरसीटीसी अकाउंट बना लीजिए। अकाउंट बनाने के बाद फॉलो करें ये स्टेप्स-
सबसे पहले आप आईआरसीटीसी वेबसाइट को ओपन करके लॉगइन कर लीजिए।
जैसे ही आप आईआरसीटीसी ओपन करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको टिकट बुक करने से लेकर होटल और फ्लाइट आदि बुक करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
इसे भी पढ़ें: IRCTC ने अभी से कर दिया फरवरी टूर पैकेज लाइव, जानें कम बजट में कहां घूम सकते हैं आप
आपको होटल्स सिम्बल्स पर क्लिक करना होगा। होटल सिम्बल्स पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
नए पेज में आपको कहां, कब और कितने दिन और कितने लोगों के लिए जैसे ऑप्शन दिया जाएगा जिसे आपको भरना होगा।
जैसे ही आप सबीह जानकारी भरकर सर्च बटन पर क्लिक करेंगे, उस शहर में स्थित सस्ते और अच्छे होटल पेज में दिखाई देंगे लगेंगे।
अब आप अपने खर्च के अनुसार होटल पर क्लिक करें और सभी जानकारी भरकर होटल को बुक कर लीजिए।
अगर आप सोच रहे हैं कि IRCTC वेबसाइट से सिर्फ ट्रेन से यात्रा करने वाले ही होटल बुक कर सकते हैं, तो आप गलत हो सकते हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से कोई भी होटल बुक कर सकता है। जी हां, जैसे आप अन्य वेबसाइट जैसे मेक आई ट्रिप और इजी ट्रिप के द्वारा होटल बुक करते हैं, ठीक वैसे ही आप आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से होटल बुक कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।