Retiring Room: ट्रेन लेट होने पर IRCTC की तरफ से केवल 20 से 40 रुपये में बुक करा सकते हैं रूम, जानें प्रोसेस

Retiring Room: IRCTC की तरफ से रिटायरिंग रूम को 1 से 48 घंटे के लिए बुक किया जा सकता है। हालांकि, कुछ स्टेशनों पर प्रति घंटा बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। 

how can i book irctc retiring room facility step by step guide

IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) यात्रियों को ट्रेन लेट होने पर सस्ते दरों पर रिटायरिंग रूम बुक करने की सुविधा मुहैया कराता है। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए बहुत काम का साबित हो सकती है, जिनकी ट्रेन स्टेशन पर देर से आ रही है और उन्हें स्टेशन पर रात बिताना है।

इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर, 20 से 40 रुपये में रिटायरिंग रूम बुक कराया जा सकता है। रिटायरिंग रूम को 1 से 48 घंटे के लिए बुक किया जा सकता है। हालांकि, कुछ स्टेशनों पर प्रति घंटा बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

How to book retiring room in railway station online

रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए, इन तरीकों का पालन करें

  • IRCTC वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाएं।
  • Menu आइकॉन में जाकर, Retiring Rooms टैब पर क्लिक करें।
  • अब IRCTC पर My Account में लॉगिन कर लें।
  • अपना पीएनआर नंबर डालें और सर्च करें।
  • इसके बाद Station Name और Date चुनें, जहां आपको रुकना है।
  • चेक-इन या चेक-आउट की तारीख, बेड का प्रकार और रूम का प्रकार जैसे- एसी या नॉन-एसी और कोटा डालें।
  • चेक अवेलेबिलिटी पर क्लिक करें।
  • रूम नंबर, स्लॉट और आईडी कार्ड टाइप चुनें।
  • आखिर में पेमेंट करें और प्रोसेस पूरा करें।

इसे भी पढ़ें: ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को मुफ्त में मिलती हैं ये सुविधाएं, आप भी जानें

How book retiring room in railway station online

IRCTC Retiring Rooms सर्विस चार्ज

आईआरसीटीसी सेवा शुल्क, रिटायरिंग रूम के लिए 24 घंटे तक 20 रुपये और डॉरमेट्री बेड के लिए 24 घंटे तक 10 रुपये है। रिटायरिंग रूम के लिए 24 घंटे से 48 घंटे तक 40 रुपये और 24 घंटे तक 20 रुपये का शुल्क है। बुकिंग के 48 घंटे बाद तक कैंसिलेशन स्वीकार किया जाता है। 48 घंटे या उससे कम समय में रद्द करने पर 10 फीसदी की कटौती होगी। कब्जे के दिन रद्द करने पर 50 फीसदी की कटौती होगी। अगर चेक-इन के दिन कैंसिल करते हैं, तो 100 फीसदी राशि काट ली जाएगी। एक शर्त ये भी है कि इस सेवा का लाभ वही उठा सकता है, जिसकी टिकट कन्फर्म या आरएसी आरक्षण के तहत बुक हो।

रिटायरिंग रूम में बेड, कुर्सियां, टेबल, अलमारी, टॉयलेट और बाथरूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। रिटायरिंग रूम स्टेशन परिसर में स्थित होते हैं। ट्रेन लेट होने पर रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए आपको अपना PNR नंबर देना होगा।

इसे भी पढ़ें: बच्चों के साथ ट्रेन में सफ़र करने पर फ्री में मिल सकती हैं ये सुविधाएं , जानिए

यात्री कितने दिन पहले रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं?

कोई भी यात्री, यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले से रिटायरिंग रूम की एडवांस बुकिंग करा सकते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कन्फर्म या आरएसी आरक्षित टिकट के आधार पर 60 दिन पहले से लेकर दो दिन पहले तक रिटायरिंग रूम ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है।

साथ ही यात्री, ट्रेन के समय से पहले या बाद में 12 से 24 घंटे के लिए रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं। अगर रिटायरिंग रूम फुल हैं, तो यात्री का नाम वेटिंग लिस्ट में रहेगा। जैसे ही कमरे खाली होंगे, यात्री की बुकिंग अपग्रेड हो जाएगी।

book retiring room in railway station online

रिटायरिंग रूम कैंसिल कैसे कर सकते हैं?

  • आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग ऑन कर लें।
  • अपने अकाउंट में बुकिंग हिस्ट्री पर जाएं।
  • लेन-देन या बुकिंग का विकल्प चुनें।
  • अब यहां से बुकिंग कैंसिल कर सकते हैं।

IRCTC Retiring Room बुक करने के लिए कुछ अन्य विकल्प जैसे Railway Enquiry Number 139 पर संपर्क कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP