भारतीय ट्रेन दुनिया भर में महशूर है। एक राज्य से दूसरे राज्य में हर दिन ट्रेन से करोड़ों लोग यात्रा करते हैं, इसलिए भारतीय रेलवे को देश का लाइफ लाइन भी कहा जाता है। ट्रेन के चलते ही हर कोई बहुत कम पैसे में खाते-पीते आसानी से दूसरे स्थान पर पहुंच जाते हैं।
ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को मुफ्त में मिलती हैं ये सुविधाएं, आप भी जानें
आइए इस लेख में जानते है कि ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को क्या-क्या सुविधाएं फ्री में मिलती हैं।
लेकिन क्या आपको मालूम है कि ट्रेन लेट होने पर IRCTC द्वारा यात्रियों को कौन-कौन सी सुविधाएं फ्री में दी जाती हैं?
इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ट्रेन लेट होने पर आप किन-किन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं।
क्या ट्रेन लेट होने पर फ्री में मिलता है खाना?
यह कहा जाता है कि अगर ट्रेन समय से नहीं चल रही हो तो irctc भोजन के साथ-साथ कोल्ड ड्रिंक या पानी ऑफर करती है। यह भोजन भारतीय रेलवे द्वारा यात्री को फ्री में दिया जाता है।
ऐसे में अगर आप शताब्दी, राजधानी या दुरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेन से सफ़र करने वाले हैं और ट्रेन काफी देरी से चल रही है तो आप कैटरिंग से भोजन मांग सकते हैं।(भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन)
इसे भी पढ़ें:बच्चों के साथ ट्रेन में सफ़र करने पर फ्री में मिल सकती हैं ये सुविधाएं, जानिए
कब उठा सकते हैं इसका लाभ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 30 या 40 मिनट ट्रेन लेट हो तो यह सुविधा नहीं मिलती है। भारतीय रेलवे और कई लोगों के मुताबिक अगर ट्रेन समय से 2 घंटे या इससे अधिक लेट होती है तो यह सुविधा यात्रियों को दी जाती है। अगर आप एक लोकल ट्रेन या एक साधारण एक्सप्रेस ट्रेन में सफ़र करने वाले तो यह सुविधा नहीं मिलती है।(IRCTC का शानदार तोहफा)
इसे भी पढ़ें:ट्रेन में चाय-नाश्ता ऑर्डर करने वालों के लिए रेलवे का बेहतरीन तोहफा, पढ़ें पूरी खबर
क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
अगर ट्रेन लेट होती है तो नाश्ते में चाय अलावा कॉफ़ी और साथ में स्नैक्स फ्री में दी जाती है। इसके अलावा दोहपर के मसय चावल, रोटी, दाल और सब्जी आदि चीज फ्री में मिलती है। कई बार पुड़ी भी शामिल रहता है।
ऐसे में अगर आपकी ट्रेन 2 घंटे से अधिक की देरी से चल रही है तो आप नियम के तहत भोजन मांग सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@ixigo.com,sutterstocks)