herzindagi
irctc tour packages of ayodhya kashi and prayagraj

राम जन्म भूमि से लेकर प्रयागराज तक, यात्रियों के लिए IRCTC का शानदार तोहफा

अगर आप भी राम जन्म भूमि के साथ प्रयागराज आदि धार्मिक जगहों की यात्रा करना चाहते हैं तो IRCTC का यह तोहफा आपके लिए बेस्ट है।  
Editorial
Updated:- 2022-09-07, 14:59 IST

राम जन्म भूमि और प्रयागराज आदि धार्मिक जगहों पर हर दिन लाखों भक्त घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। कई बार इन धार्मिक स्थानों पर जाने के लिए यात्रियों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है।

आपकी इसी समस्या को हल करने के लिए IRCTC यात्रियों के लिए उत्तर प्रदेश के कुछ धार्मिक स्थलों पर घूमने के लिए एक शानदार तोहफा लेकर आई है।

जी हां, IRCTC के इस बेहतरीन टूर पैकेज के माध्यम से आप आसानी से उत्तर प्रदेश के उन धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकते हैं जो सपना आपने देखा था। आइए इस टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।

क्या है टूर पैकेज का नाम?

prayagraj irctc tour packages

इस बेहतरीन टूर पैकेज का नाम 'होली अयोध्या विद काशी एंड प्रयागराज एक्स देहरादून' है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'देखो अपना देश' के तहत इस बेहतरीन टूर पैकेज की शुरुआत उन भक्तों के लिए की गई है जो राम जन्म भूमि और काशी आदि जगहों पर घूमने जाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें:पिंड दान पर जाने वाले यात्रियों के लिए IRCTC का 6N/7D का शानदार तोहफा, जानें

टूर पैकेज में कौन-कौन सी जगह है शामिल?

irctc tour packages of prayagraj

होली अयोध्या विद काशी एंड प्रयागराज एक्स देहरादून टूर पैकेज में उत्तर प्रदेश की राम जन्म भूमि के अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर और प्रयागराज स्थित प्राचीन मंदिर और त्रिवेणी संगम आदि जगहें शामिल हैं।

इन स्थानों के अलावा इस टूर पैकेज में सारनाथ मंदिर, म्यूजियम आदि कई जगहें शामिल हैं। कुछ घंटों के लिए लखनऊ में भी ठहरने की सुविधा है।

टूर पैकेज का समय और सुविधा

irctc tour packages of uttar pradesh

आपको बता दें कि इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली के अलावा देहरादून से भी है। 19.12.2022 को देहरादून से दिल्ली आना होगा फिर इसी तारीख को दिल्ली से वाराणसी के लिए फ्लाइट है। दिल्ली से यह फ्लाइट 10 बजकर 55 मिनट पर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह टूर 4 रात और 5 दिन का है।

अगर बात करें कि इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए क्या-क्या सुविधाएं हैं तो काशी, सारनाथ और प्रयागराज के धार्मिक स्थलों पर घूमने के साथ-साथ इस टूर पैकेज में लंच, ब्रेकफास्ट और निडर की सुविधा है। इन जगहों पर ठहरने के लिए होटल की सुविधा और घूमने के लिए बस भी प्रोवाइड की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:कन्याकुमारी से लेकर रामेश्वरम, यात्रियों के लिए IRCTC का 6N/7D का बेहतरीन तोहफा

क्या है टूर पैकेज का कॉस्ट?

इस धार्मिक यात्रा के लिए एक व्यक्ति का 33600 रुपये अगर दो व्यक्ति एक साथ यात्रा करते हैं तो उन्हें 28400 रुपये और अगर तीन लोग एक साथ यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो 26400 रुपये में कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sutterstocks)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।