राम जन्म भूमि और प्रयागराज आदि धार्मिक जगहों पर हर दिन लाखों भक्त घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। कई बार इन धार्मिक स्थानों पर जाने के लिए यात्रियों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है।
आपकी इसी समस्या को हल करने के लिए IRCTC यात्रियों के लिए उत्तर प्रदेश के कुछ धार्मिक स्थलों पर घूमने के लिए एक शानदार तोहफा लेकर आई है।
जी हां, IRCTC के इस बेहतरीन टूर पैकेज के माध्यम से आप आसानी से उत्तर प्रदेश के उन धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकते हैं जो सपना आपने देखा था। आइए इस टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।
क्या है टूर पैकेज का नाम?
इस बेहतरीन टूर पैकेज का नाम 'होली अयोध्या विद काशी एंड प्रयागराज एक्स देहरादून' है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'देखो अपना देश' के तहत इस बेहतरीन टूर पैकेज की शुरुआत उन भक्तों के लिए की गई है जो राम जन्म भूमि और काशी आदि जगहों पर घूमने जाना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें:पिंड दान पर जाने वाले यात्रियों के लिए IRCTC का 6N/7D का शानदार तोहफा, जानें
टूर पैकेज में कौन-कौन सी जगह है शामिल?
होली अयोध्या विद काशी एंड प्रयागराज एक्स देहरादून टूर पैकेज में उत्तर प्रदेश की राम जन्म भूमि के अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर और प्रयागराज स्थित प्राचीन मंदिर और त्रिवेणी संगम आदि जगहें शामिल हैं।
इन स्थानों के अलावा इस टूर पैकेज में सारनाथ मंदिर, म्यूजियम आदि कई जगहें शामिल हैं। कुछ घंटों के लिए लखनऊ में भी ठहरने की सुविधा है।
टूर पैकेज का समय और सुविधा
आपको बता दें कि इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली के अलावा देहरादून से भी है। 19.12.2022 को देहरादून से दिल्ली आना होगा फिर इसी तारीख को दिल्ली से वाराणसी के लिए फ्लाइट है। दिल्ली से यह फ्लाइट 10 बजकर 55 मिनट पर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह टूर 4 रात और 5 दिन का है।
अगर बात करें कि इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए क्या-क्या सुविधाएं हैं तो काशी, सारनाथ और प्रयागराज के धार्मिक स्थलों पर घूमने के साथ-साथ इस टूर पैकेज में लंच, ब्रेकफास्ट और निडर की सुविधा है। इन जगहों पर ठहरने के लिए होटल की सुविधा और घूमने के लिए बस भी प्रोवाइड की जाएगी।
इसे भी पढ़ें:कन्याकुमारी से लेकर रामेश्वरम, यात्रियों के लिए IRCTC का 6N/7D का बेहतरीन तोहफा
क्या है टूर पैकेज का कॉस्ट?
Seek the blessing & tap into spirituality with IRCTC's Holy Ayodhya with Kashi tour package for 5D/4N. For details, visit https://t.co/5icZIF0HU8@AmritMahotsav#AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 2, 2022
इस धार्मिक यात्रा के लिए एक व्यक्ति का 33600 रुपये अगर दो व्यक्ति एक साथ यात्रा करते हैं तो उन्हें 28400 रुपये और अगर तीन लोग एक साथ यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो 26400 रुपये में कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@sutterstocks)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों