वेटिंग टिकट पर लिखे GNWL, PQWL और RQWL का क्या होता है मतलब? आप भी जानें

अगर आप भी वोटिंग टिकट पर लिखे GNWL, PQWL और RQWL का मतलब जानना चाहते हैं तो फिर इस लेख को ज़रूर पढ़ें।

 

Sahitya Maurya
what are the gnwl pqwl and rqwl in railway waiting tickets

एक शहर से दूसरे शहर या फिर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना हो तो सबसे आसान होता है ट्रेन से सफ़र करना। ट्रेन से सफ़र करना सुरक्षित भी होता है और बहुत कम पैसे में पहुंच भी जाते हैं। इसलिए भारतीय रेलवे द्वारा हर रोज लगभग करोड़ों यात्री सफ़र कर सकते हैं।

ट्रेन से जब दूर किसी अन्य प्रान्त में जाना होता है टिकट रिजर्वेशन करवाना बहुत ज़रूरी होता है। इससे ट्रेन में सीट भी मिल जाती है और सफ़र भी आसान हो जाता है।

लेकिन कई पर जब हम और आप ट्रेन टिकट लेते हैं तो टिकट पर GNWL PQWL और RQWL लिखा होता है जिसके देखकर कई लोग सोच में पड़ जाते हैं कि यह क्यों लिखा है।

इस लेख में हम आपको टिकट पर लिखे GNWL PQWL और RQWL का मतलब बताने जा रहे हैं। इन जानकारी को जानने के बाद आप आसानी से समझ जाएंगे कि टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं हुआ है। आइए जानते हैं।

GNWL ट्रेन टिकट का क्या मतलब होता है?

meaning of gnwl pqwl and rqwl in railway waiting tickets

GNWL (General Waiting List) का मतलब जनरल वेटिंग लिस्ट होता है। माना जाता है कि जब कोई यात्री प्रारंभिक स्टेशन से किसी ट्रेन में टिकट लेता है और टिकट कन्फर्म नहीं होता है तो टिकट जनरल वेटिंग लिस्ट में चला जाता है। यह वेटिंग लगभग 100 के ऊपर भी चला जाता है।

हालांकि, कई लोगों का मानना है कि अगर कोई यात्री जनरल वेटिंग लिस्ट का टिकट लेता है तो टिकट कन्फर्म होने का चांस अधिक रहता है। कई बार 50-60 तक वेटिंग टिकट कन्फर्म हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:ये है भारत की सबसे धीमी ट्रेन, इससे जल्दी साइकिल से पहुंच जाएंगे आप

PQWL ट्रेन टिकट का क्या मतलब होता है?

know what are the gnwl pqwl and rqwl in railway waiting tickets

PQWL (Pooled Quota Waiting List) का मतलब पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट होता है। अगर कोई व्यक्ति लंबी दूरी की ट्रेन के बीच में किसी अन्य दो स्टेशनों के बीच में सफ़र करता है और उसका टिकट वेटिंग है तो उसके टिकट पर PQWL लिखा होता है।(भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन)

कहा जाता है कि यह टिकट तो कन्फर्म होता है जब उस उस एरिया का कोई यात्री टिकट कैंसिल करता है। एक तरह से यह माना जाता है PQWL टिकट कभी कन्फर्म भी हो सकता है और नहीं भी हो सकता है।

ऐसे में अगर आप लंबी दूरी वाली ट्रेन में टिकट लेने जा रहे हैं और आप 4-5 स्टेशन के बाद उतरने वाले हैं तो यह टिकट कन्फर्म नहीं होता है।

RQWL ट्रेन टिकट का क्या मतलब होता है?

what are the gnwl pqwl and rqwl in train tickets

RQWL (Remote Quota Waiting List) का मतलब रिमोट कोटा वेटिंग लिस्ट होता है। माना जाता है कि यह ट्रेन टिकट का सबसे आखिरी वेटिंग होता है।

जन किसी ट्रेन या किसी रूट में कोई पूल्ड कोटा टिकट नहीं होता है तो यात्री को यह टिकट दिया जाता है। अगर यात्री चाहें तो टिकट नहीं भी ले सकता है, क्योंकि RQWL के कन्फर्म होने का चांस बहुत कम होता है। RQWL में कई बार 3-4 वेटिंग टिकट भी कंफर्म नहीं होता है।

ऐसे में इस तरह का टिकट लेने से पहले आपको एक से दो बार ज़रूर सोचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:ये हैं भारत की 4 सबसे लंबी ट्रेन, क्या आप यात्रा करना चाहेंगे?


TQWL ट्रेन टिकट का क्या मतलब होता है?

gnwl pqwl and rqwl in railway waiting tickets

TQWL (Tatkal Waiting List) का मतलब तत्काल वेटिंग लिस्ट होता है। जब यात्री तत्काल टिकट लेता है और कन्फर्म नहीं होता है तो उस टिकट पर TQWL लिखा होता है। कई बार तत्काल वेटिंग टिकट पर CKWL भी लिखा होता है। तत्काल टिकट बहुत कम भी कन्फर्म होता है।(मेल-एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन में क्या होता है अंतर?)

इसके अलावा RLWL टिकट भी होता है, जिसका मतलब होता है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट। कोई यात्री ऐसे स्टेशन से टिकट लेता है जहां से ट्रेन नहीं होती है। अगर टिकट वेटिंग है तो उसके ऊपर RLWL लिखा होता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@travelkhana,consumercomplaints)