छोटी उम्र से लेकर बड़े होने तक हम और आप एक बार नहीं बल्कि कई बार ट्रेन से सफ़र किया होगा। एक शहर से दूसरे शहर या फिर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए ट्रेन सबसे सस्ता और सबसे सुरक्षित माध्यम है। ट्रेन से हर दिन लगभग करोड़ों लोग सफ़र करते हैं। इसलिए भारतीय ट्रेन को देश का लाइफ लाइन भी कहा जाता है।
भारत में सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों के बारे में तो आप शायद जानते ही होंगे, लेकिन अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि भारत की सबसे लंबी ट्रेन कौन-कौन सी है तो फिर आपका जवाब क्या होगा?
इस लेख में हम आपको भारत में चलने वाली सबसे लंबी ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन ट्रेनों के बारे में आप भी ज़रूर जानना चाहेंगे। आइए जानते हैं।
विवेक एक्सप्रेस भारत की एक ऐसी ट्रेन है जो सबसे लंबी दूरी तय करती है। जी हां, कहा जाता है कि यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से खुलती है और और दक्षिण-भारत के कन्याकुमारी तक चलती है।
यह ट्रेन तिरुवनन्तपुरम, कोयंबटूर, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, कटक और जलपाईगुड़ी जैसी फेमस जगहों से गुज़रती है। यह कन्याकुमारी से यह रात 11 बजे खुलती है और पांचवे दिन सुबह में डिब्रूगढ़ पहुंचती है। यह ट्रेन लगभग 23 डिब्बों के साथ चलती है। यह ट्रेन लगभग 4234 km की सफ़र तय करती है।
इसे भी पढ़ें:ट्रेन टिकट में लेना चाहते हैं भारी छूट तो इन सुविधाओं का उठाएं लाभ
शायद आप इस ट्रेन के बारे में जानते होंगे। अगर नहीं जानते हैं तो फिर आपको बता दें कि भारत की सबसे ट्रेन का नाम सुपर वासुकी है। कहा जाता है कि स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर इस ट्रेन की शुरुआत हुई थी।
इस ट्रेन की खास बात यह है कि यह 6 इंजन से चलती है। इस ट्रेन में बारे में यह भी कहा जाता है कि यह ट्रेन 20-30 डिब्बे नहीं बल्कि पूरे 295 डिब्बों को एक साथ लेकर चलती है और यह ट्रेन लगभग 3.5 किमी लंबी है। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के कोरबा और नागपुर के राजनांदगांव के बीच चलती है।(भारत में सबसे धीमी चलने वाली ट्रेन)
सुपर वासुकी के अलावा शेषनाग ट्रेन एक ऐसी ट्रेन जो सबसे लंबी ट्रेनों में से एक है। इस ट्रेन की लम्बाई लगभग 2.8 किमी है। कहा जाता है कि यह इतनी लंबी है कि इसे खींचने के लिए लगभग 4 इंजन की ज़रूरत पड़ती है।
आपको बता दें कि इसका ट्रायल नागपुर मंडल से बिलासपुर मंडल के कोरबा तक किया गया था और इसे 4 ट्रेनों को जोड़कर इसे चलना शुरू किया गया था। आपको यह भी बता दें कि सुपर वासुकी और शेषनाग ट्रेन मालगाड़ी ट्रेन है।
इसे भी पढ़ें:कुछ ऐसी दिखती है भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन, जानें टिकट और सफर से जुड़ी खास बातें
प्रयागराज एक्सप्रेस भी भारत की सबसे लंबी ट्रेन में शामिल है। जी हां, कहा जाता है कि यह ट्रेन अपने साथ लगभग 24 डिब्बों के साथ चलती है। यह फेमस ट्रेन दिल्ली और प्रयागराज के बीच चलती है।(रेलवे में कितनी तरह की होती है सीट?)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।