शाहरुख-गौरी से लेकर ऐश्वर्या-अभिषेक तक, बॉलीवुड के इन रोमांटिक हीरोज ने ऐसे किया था अपनी पत्नियों को प्रपोज

बॉलीवुड के रोमांटिक एक्टर्स ने अपनी पत्नियों को बहुत ही स्टाइल से प्रपोज किया था और उनकी कहानियां भी काफी रोचक हैं।

aish and abhishek newyork

हिंदी फिल्मों में रोमांटिक सीन्स देखकर कई बार ऐसा लगता है कि शायद ऐसी कहानियां असली में नहीं होतीं। पर यकीन मानिए हमारे आस-पास भी ऐसी बहुत सारी कहानियां मौजूद हैं जिनके बारे में शायद आपको न पता हो। हमारे आस-पास भी बहुत से ऐसे जोड़े होते हैं जिनकी प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं होती है। हमारे फिल्मी सितारों की लव स्टोरी के बारे में तो आपको जानकारी होगी ही, लेकिन क्या आप उनकी लव स्टोरी से जुड़ी कुछ खास डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

वैसे जब फिल्मों और रोमांस की बात हो रही है तो क्यों न बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स के प्रपोजल पर गौर किया जाए। जी हां, शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक सभी की प्रेम कहानी और प्रपोजल स्टोरी कुछ अलग है। तो चलिए आज आपको बताते हैं ऐसी ही कहानियों के बारे में।

1. शाहरुख और गौरी की फिल्मी लव स्टोरी-

शाहरुख और गौरी खान की लव स्टोरी भारत की सबसे चर्चित लव स्टोरीज में से एक है। ये तो हम सभी जानते हैं कि गौरी से शाहरुख को टीनएज में ही प्यार हो गया था। शाहरुख 18 साल के थे और गौरी 14 साल की जब ये दोनों एक दूसरे से पहली बार मिले थे। शाहरुख और गौरी की कहानी तो वहीं से शुरू हो गई थी।

मां से पैसे उधार लेकर शाहरुख गए थे गौरी को ढूंढने-

शाहरुख गौरी के लिए बहुत ही ज्यादा पोजेसिव हो गए थे और गौरी इससे तंग आ गई थीं। ऐसे में एक बार शाहरुख का जन्मदिन मनाने के बाद गौरी उन्हें छोड़कर अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से मुंबई आ गई थीं। शाहरुख गौरी को बहुत मिस करने लगे और अपनी मां से उन्होंने सब कुछ कह दिया। शाहरुख की मां ने उन्हें 10 हज़ार रुपए दिए और शाहरुख गौरी को ढूंढने मुंबई निकल पड़े।

शाहरुख ने इस तरह से किया था गौरी को प्रपोज-

बहुत खोजने के बाद शाहरुख को गौरी मुंबई के गौराई बीच पर मिलीं और दोनों ने एक दूसरे को देखते ही गले लगा लिया। उसी वक्त शाहरुख ने गौरी को प्रपोज किया। ये किसी फिल्मी स्टोरी की तरह ही है जहां हीरो अपनी हिरोइन को बहुत मुश्किल से ढूंढ पाता है।

उधार का सूट लेकर शाहरुख ने की थी शादी-

उस दिन शादी का फैसला करने के बाद शाहरुख और गौरी ने 25 अक्टूबर 1991 को शादी कर ली। इस शादी के लिए शाहरुख ने 'राजू बन गया जेंटलमैन' फिल्म के सेट से एक सूट उधार लिया था।

shahrukh gauri proposal

इसे जरूर पढ़ें- शादी के 36 साल बाद अनिल कपूर ने बताया कैसे किया था सुनीता को प्रपोज, पुरानी तस्वीरों संग जानें लव स्टोरी

2. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की लव स्टोरी में अहम है ये फिल्म-

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय तभी एक दूसरे के करीब आ गए थे जब वो फिल्म 'कुछ न कहो' की शूटिंग में व्यस्त थे। पर दोनों को एक दूसरे के प्यार का अहसास तब हुआ जब दोनों साथ में फिल्म 'गुरू' कर रहे थे। अभिषेक ने एक बार बताया था कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान न्यूयॉर्क में अपने होटल की बालकनी में खड़े वो सोच रहे थे कि, 'कितना अच्छा हो अगर मैं उसके साथ रहूं'।

फिल्म के प्रिमियर के बाद कुछ ऐसे किया था अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज-

इसके कुछ समय बाद ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ही फिल्म 'गुरू' के प्रिमियर के लिए न्यूयॉर्क में थे।

aish abhishek proposal

अभिषेक ऐश्वर्या को उसी होटल की बालकनी में ले गए और पूछा, 'क्या मुझसे शादी करोगी'

अगले ही साल 2007 में दोनों ने शादी कर ली।

3. करीना ने दो बार ठुकराया था सैफ का प्रपोजल-

सैफ और करीना की प्रेम कहानी भी काफी अनोखी है। इन दोनों की लव स्टोरी फिल्म 'टशन' से शुरू हुई। एक चर्चित किस्सा ये है कि बेबो ने छोटे नवाब का प्रपोजल दो बार ठुकरा दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने इस बारे में बात दी। करीना ने कहा कि सैफ ने करीना को पैरिस में प्रपोज किया था। उन्होंने बताया कि ये उसी तरह था जिस तरह मंसूर अली खान पटौदी ने शर्मीला टैगोर को पैरिस में प्रपोज किया था जब वो फिल्म 'एन ईवनिंग इन पैरिस' की शूटिंग कर रही थीं।

पैरिस का ये होटल है पटौदी परिवार के लिए बहुत खास-

करीना ने कहा कि वो रिट्ज होटल के बार में था और उन्होंने ना कह दिया था। उसी ट्रिप के दौरान नोट्रे डेम चर्च के पास सैफ ने फिर करीना से वही सवाल किया और करीना ने न कह दिया। करीना को लग रहा था कि उन्हें इसके बारे में बात करनी चाहिए। क्योंकि करीना उस वक्त अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थीं और उन्होंने सैफ से सोचने के लिए वक्त मांगा। उन्होंने दो दिन बाद सैफ को हां कर दी।

रिश्ते में आने के 1 साल बाद ही सैफ ने करीना के नाम का टैटू अपने हाथ में करवा लिया था।

saif kareena love life

इसे जरूर पढ़ें- श्रीदेवी ने इस कारण 8 महीने तक नहीं की थी बोनी कपूर से बात, बड़ी फिल्मी है इन दोनों की लव स्टोरी

4. यूरोप ट्रिप में दिया था सोहा को कुणाल ने ये सरप्राइज -

अपने परिवार की हिस्ट्री को फॉलो करते हुए सोहा अली खान और कुणाल खेमू का प्रपोजल भी पैरिस में ही हुआ। दरअसल, सोहा और कुणाल 1 महीने लंबी यूरोप ट्रिप पर थे और कुणाल ने अचानक पैरिस जाने का प्लान बनालिया। वैसे उनकी ट्रिप में पैरिस शामिल नहीं था, लेकिन कुणाल ने कहा कि उन्हें जाना चाहिए। सोहा और कुणाल जब वहां गए तो कुणाल ने सोहा के लिए परफेक्ट प्रपोजल तैयार किया।

सोहा ने ऐसे दी थी अपने एंगेज होने की जानकारी-

सोहा ने 2014 में ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी कि कुणाल ने सबसे परफेक्ट अंगूठी के साथ सबसे परफेक्ट प्रपोजल तैयार किया है और उन्होंने हां कह दी है।

kunal soha love life

5. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का प्यार शुरू हुआ था एक फ्लिंग से-

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी भी बहुत रोचक रही है। जब ये दोनों मिले थे तब अक्षय को बॉलीवुड में आए बहुत समय नहीं हुआ था और ट्विंकल भारत के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना और टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बेटी थीं। फिल्मफेयर मैग्जीन के एक शूट के दौरान दोनों एक दूसरे से मिले थे और अक्षय के लिए ये लव एट फर्स्ट साइट जैसा मामला था।

akshay twinkle love life

करण जौहर के चैट शो में अक्षय कुमार और ट्विंकल ने बातों ही बातों में अपनी रिलेशनशिप के बारे में भी बता दिया था। अक्षय ने कहा था, 'नहीं ये एक फ्लिंग नहीं था।' उसपर ट्विंकल ने कहा था, 'नहीं ये फ्लिंग ही था'।

दरअसल, ट्विंकल उस वक्त एक सीरियस रिलेशनशिप से बाहर ही आई थीं और 15 दिनों का फ्लिंग (कैजुअल रिलेशनशिप) चाहती थीं। पर आखिर में तो उन्होंने अक्षय से शादी ही कर ली।

अक्षय से ट्विंकल ने मांगा था ये महंगा गिफ्ट-

अपने प्रपोजल के बारे में बात करते हुए ट्विंकल ने बताया था कि, 'जब हम डेट कर रहे थे तब मेरे जन्मदिन के दौरान अक्षय ने मुझे एक क्रिस्टल का पेपरवेट दिया था। मैंने कहा कि एक दिन तुम्हें मुझे इतना ही बड़ा डायमंड देना होगा। तो मैंने ये पहले ही पक्का कर लिया था।'

शादी के लिए अक्षय दे सकते हैं आमिर को धन्यवाद, क्योंकि...

ट्विंकल 2000 में अपनी फिल्म 'मेला' को लेकर बहुत ही श्योर थीं कि वो फिल्म हिट साबित होगी और उन्होंने अक्षय से कहा था कि अगर फिल्म हिट नहीं हुई तो वो अक्षय से शादी कर लेंगी। फिल्म फ्लॉप हो गई और उन्होंने अक्षय से शादी कर ली।

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि बॉलीवुड का रोमांस भी फिल्मों की तरह ही है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP