ऐश्वर्या राय को हॉलीवुड फिल्मों के हीरो की तरह अभिषेक बच्चन ने ऐसे किया था प्रपोज़

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 12 साल हो चुके हैं उनकी 7 साल की बेटी आराध्या भी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया कि अभिषेक ने उन्हें कैसे प्रपोज़ किया था।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-03, 19:20 IST
bollywood stars aishwarya rai abhishek bachchan love story main

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 12 साल हो चुके हैं उनकी 7 साल की बेटी आराध्या भी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया कि अभिषेक ने उन्हें कैसे प्रपोज़ किया था। ऐश्वर्या और और अभिषेक बच्चन की लव स्टोरी के बारे में उनका हर फैन जानना चाहता है। आखिर वो पहला पल कब आया और कहां आया जब अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या से अपने दिल की बात कह पाए।

अभिषेक बच्चन तो बॉलीवुड में जुनियर बच्चन के नाम से जाना जाता है। ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन दोनों जब फिल्म गुरु की शूटिंग एक साथ कर रहे थे तब इन्हें एक-दूसरे को समझने के मौका मिला। धीरे-धीरे ये दोनों एक दूसरे के करीब आए और इन्होंने ज़िंदगीभर साथ निभाने का फैसला ले लिया।

अभिषेक बच्चन ने ऐसे किया था ऐश्वर्या राय को प्रपोज़

bollywood stars aishwarya rai abhishek bachchan love story

अभिषेक बच्चन फिल्मी फैमिली से हैं उन्होंने विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्मी स्टाइल में ही प्रपोज़ किया था। ऐश्वर्या राय ने इंटरव्यू में बताया कि हॉलीवुड हीरो की तरह उनके पति अभिषेक बच्चन ने उन्हें प्रपोज़ किया था। ऐश्वर्या और अभिषेक न्यूयॉर्क में थे। दोनों होटल की बालकनी में खड़े थे तब अभिषेक ने मौका और ऐश्वर्या राय का मूड देखकर उन्हें प्रपोज़ कर दिया।

बालकनी में खड़ी ऐश्वर्या के सामने घुटने पर बैठकर अभिषेक बच्चन ने उन्हें प्रपोज़ किया। ऐश्वर्या ने प्रपोज़ल को एक्सेप्ट किया और दोनों ने एक साथ ज़िंदगीभर साथ निभाने का फैसला लिया। लेकिन ऐश्वर्या राय अभिषेक के प्रपोज़ल के बाद अंदर से खुश तो थी लेकिन वो खोई खोई सी रहने लगी थी।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि गुरु फिल्म के बाद जब वो जोधा अकबर फिल्म शूट कर रही थी तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वो अभिषेक को कितना पसंद करने लगी हैं। ऐश्वर्या राय तब फिल्म में शादी का सीन शूट कर रही थी। अभिषेक बच्चन तब तक उन्हें प्रपोज़ कर चुके थे और वो उन्हीं के ख्यालों में खोयी रहती थी। उन्होंने कहा, 'मुझे याद है जब हम जोधा अकबर के गाने 'ख्वाजा मेरे ख्वाजा' की शूटिंग कर रहे थे। मैं एक दुल्हन की तरह सजी बैठी थी और मुझे ऐसा लगा कि ऑन स्क्रीन, ऑफ स्क्रीन मेरे साथ यह सब कुछ असली में हो रहा है। यह सब कुछ अजीब था और आशुतोष ने कहा कि मैं कहीं खोई हुई हूं और इससे मैं चौंक गई।'

ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही एक बार फिर से फिल्म गुलाब जामुन में अभिषेक बच्चन के साथ नज़र आने वाली हैं। मम्मी बनने के बाद कई सालों के लिए ऐश्वर्या ने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था और उसके बाद जब उन्होंने कमबैक किया तो उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी। धूम सीरिज़ के अलावा कोई और खास बड़ा नाम नहीं है जिसमें अभिषेक बच्चन ने धमाल मचाया हो ऐसे में अब ऐश और अभिषेक के फैंस को एक बार फिर से इन्हें साथ देखने का मौका मिलने वाला है। उम्मीद की जा रही हैं ऐश्वर्या राय शादी के बाद अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म गुलाब जामुन में एक बार फिर से गुरु फिल्म की तरह जादू चलाने में कामयाब रहेंगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP