herzindagi
bollywood stars aishwarya rai abhishek bachchan love story main

ऐश्वर्या राय को हॉलीवुड फिल्मों के हीरो की तरह अभिषेक बच्चन ने ऐसे किया था प्रपोज़

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 12 साल हो चुके हैं उनकी 7 साल की बेटी आराध्या भी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया कि अभिषेक ने उन्हें कैसे प्रपोज़ किया था।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-03, 19:20 IST

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 12 साल हो चुके हैं उनकी 7 साल की बेटी आराध्या भी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया कि अभिषेक ने उन्हें कैसे प्रपोज़ किया था। ऐश्वर्या और और अभिषेक बच्चन की लव स्टोरी के बारे में उनका हर फैन जानना चाहता है। आखिर वो पहला पल कब आया और कहां आया जब अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या से अपने दिल की बात कह पाए। 

अभिषेक बच्चन तो बॉलीवुड में जुनियर बच्चन के नाम से जाना जाता है। ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन दोनों जब फिल्म गुरु की शूटिंग एक साथ कर रहे थे तब इन्हें एक-दूसरे को समझने के मौका मिला। धीरे-धीरे ये दोनों एक दूसरे के करीब आए और इन्होंने ज़िंदगीभर साथ निभाने का फैसला ले लिया। 

अभिषेक बच्चन ने ऐसे किया था ऐश्वर्या राय को प्रपोज़ 

bollywood stars aishwarya rai abhishek bachchan love story

अभिषेक बच्चन फिल्मी फैमिली से हैं उन्होंने विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्मी स्टाइल में ही प्रपोज़ किया था। ऐश्वर्या राय ने इंटरव्यू में बताया कि हॉलीवुड हीरो की तरह उनके पति अभिषेक बच्चन ने उन्हें प्रपोज़ किया था। ऐश्वर्या और अभिषेक न्यूयॉर्क में थे। दोनों होटल की बालकनी में खड़े थे तब अभिषेक ने मौका और ऐश्वर्या राय का मूड देखकर उन्हें प्रपोज़ कर दिया। 

बालकनी में खड़ी ऐश्वर्या के सामने घुटने पर बैठकर अभिषेक बच्चन ने उन्हें प्रपोज़ किया। ऐश्वर्या ने प्रपोज़ल को एक्सेप्ट किया और दोनों ने एक साथ ज़िंदगीभर साथ निभाने का फैसला लिया। लेकिन ऐश्वर्या राय अभिषेक के प्रपोज़ल के बाद अंदर से खुश तो थी लेकिन वो खोई खोई सी रहने लगी थी। 

 

 

 

View this post on Instagram

On the next episode of #FamouslyFilmfare S2, catch @aishwaryaraibachchan_arb in conversation with @jiteshpillaai, this Sunday on @colorsinfinitytv at 7:30 PM @americanexpress @mynykaa

A post shared by Filmfare (@filmfare) onJan 1, 2019 at 5:07am PST

More For You

ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि गुरु फिल्म के बाद जब वो जोधा अकबर फिल्म शूट कर रही थी तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वो अभिषेक को कितना पसंद करने लगी हैं। ऐश्वर्या राय तब फिल्म में शादी का सीन शूट कर रही थी। अभिषेक बच्चन तब तक उन्हें प्रपोज़ कर चुके थे और वो उन्हीं के ख्यालों में खोयी रहती थी। उन्होंने कहा, 'मुझे याद है जब हम जोधा अकबर के गाने 'ख्वाजा मेरे ख्वाजा' की शूटिंग कर रहे थे। मैं एक दुल्हन की तरह सजी बैठी थी और मुझे ऐसा लगा कि ऑन स्क्रीन, ऑफ स्क्रीन मेरे साथ यह सब कुछ असली में हो रहा है। यह सब कुछ अजीब था और आशुतोष ने कहा कि मैं कहीं खोई हुई हूं और इससे मैं चौंक गई।'

ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही एक बार फिर से फिल्म गुलाब जामुन में अभिषेक बच्चन के साथ नज़र आने वाली हैं। मम्मी बनने के बाद कई सालों के लिए ऐश्वर्या ने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था और उसके बाद जब उन्होंने कमबैक किया तो उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी। धूम सीरिज़ के अलावा कोई और खास बड़ा नाम नहीं है जिसमें अभिषेक बच्चन ने धमाल मचाया हो ऐसे में अब ऐश और अभिषेक के फैंस को एक बार फिर से इन्हें साथ देखने का मौका मिलने वाला है। उम्मीद की जा रही हैं ऐश्वर्या राय शादी के बाद अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म गुलाब जामुन में एक बार फिर से गुरु फिल्म की तरह जादू चलाने में कामयाब रहेंगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।