herzindagi
image

महाकुंभ में महिलाओं के नहाने और कपड़े बदलने के वीडियो हो रहे हैं सोशल मीडिया पर लीक? जानें क्या है वायरल खबर की सच्चाई

Mahakumbh Viral Photos of Women Bathing News: सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि महाकुंभ में महिलाओं के नहाने और कपड़े बदलने के आपत्तिजनक वीडियोज न केवल रिकॉर्ड किए जा रहे हैं बल्कि इन्हें खरीदा और बेचा भी जा रहा है। चलिए, इस खबर के पीछे की सच्चाई आपको बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-21, 12:10 IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में अब तक 55 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। हर दिन यहां लाखों लोग आस्था की डुबकी लगाते हैं। इसमें बच्चे, बड़े-बुजुर्ग और महिलाएं सभी शामिल हैं। ऐसे में यह खबर आपको चौंका सकती है। जरा सोचिए, जिस पल आप आस्था की डुबकी लगा रही हैं...अगर उस पल कोई आपके फोटोज और वीडियोज को गलत तरह से रिकॉर्ड करे, तो यह कितना निंदनीय है। आजकल सभी के हाथों में मोबाइल है। ऐसे में कई अराजकतत्व ऐसे भी हैं, जो इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से यह खबर तेजी से फैल रही है कि महाकुंभ में महिलाओं के नहाने और कपड़े बदलने के आपत्तिजनक वीडियोज न केवल रिकॉर्ड किए जा रहे हैं बल्कि इन्हें खरीदा और बेचा भी जा रहा है। इस खबर पर प्रयागराज पुलिस ने भी संज्ञान लिया है और कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एफआईआर भी दर्ज हुई हैं। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

महाकुंभ में महिलाओं के नहाने और कपड़े बदलने के वीडियो हो रहे हैं सोशल मीडिया पर लीक?

prayagraj mahakumbh viral photos and videos of women bathing on social media and telegram
आजतक की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महाकुंभ में महिलाओं के नहाने और कपड़े बदलने के वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कई सोशल मीडिया और टेलीग्राम अकाउंट्स के जरिए, इन्हें खरीदा और बेचा भी जा रहा है। सोशल मीडिया पर '#mahakumbh2025,#gangasnan और #prayagrajkumbh जैसे हैशटैग्स के साथ, इन वीडियो को वायरल किया जा रहा है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इनमें वीडियो का अलग-अलग कलेक्शन तक बना दिया है और यहां तक कि इनमें से कुछ लिंक्स को ओपन करने पर आपको पोर्न साइट्स की तरफ रिडायरेक्ट किया जा रहा है। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि इनमें से ज्यादातर वीडियोज कुंभ स्नान की हैं ही नहीं, बस इन्हें कुंभ स्नान और इस तरह के कीवर्ड के साथ शेयर किया जा रहा है। इन वीडियोज की वजह से टेलीग्राम पर ओपन बाथिंग यानी खुले में स्नान की सर्च अचानक से बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- Maha Kumbh Snan Rules 2025: महाकुंभ में महिलाओं के लिए स्नान के इन विशेष नियमों के बारे में नहीं जानती होंगी आप?

पुलिस ने लिया है इस मामले में एक्शन

maha kumbh snan viral news
इस गंभीर मामले में पुलिन ने संज्ञान ले लिया है और इस तरह के टेलीग्राम ग्रुप्स और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और इस मामले में सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।

  

यह भी पढ़ें- महाकुंभ से जुड़ी 10 अहम बातें जो इसे बनाती हैं खास

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik,Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।