herzindagi
maha kumbh mein snan ke samay kiske naam ki dubki lagani chahiye

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में स्नान के दौरान किस-किस के नाम की डुबकी लगाएं?

महाकुंभ में दूर-दूर से देश-विदेश से लोग त्रिवेणी स्नान के लिए आ रहे हैं। ऐसे में महाकुंभ में स्नान के दौरान कितनी डुबकियां लगानी चाहिए और किस-किस के नाम की डुबकी लगानी चाहिए। आइये जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-04, 14:00 IST

'गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वति, नर्मदे सिन्धु कावेरी जलऽस्मिन्सन्निधिं कुरु'।।। इस मंत्र का जाप करते हुए महाकुंभ में स्नान करने का आनंद और मां गंगा, यमुना एवं सरस्वती के आशीर्वाद का अनुभव ही कुछ अलग है। महाकुंभ में जहां एक ओर अमृत स्नान को बहुत पुण्यकर माना गया है तो वहीं, अमृत स्नान के अलावा महा कुंभ के अन्य सामान्य दिनों में भी स्नान करना बहुत लाभकारी है। यही कारण है कि महाकुंभ में दूर-दूर से देश-विदेश से लोग त्रिवेणी स्नान के लिए आ रहे हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि महाकुंभ में स्नान के दौरान कितनी डुबकियां लगानी चाहिए और किस-किस के नाम की डुबकी लगानी चाहिए। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

महाकुंभ में स्नान के समय किस के लिए और कितनी डुबकियां लगानी चाहिए?

महाकुंभ में अगर अमृत स्नान के लिए जा रहे हैं तो 3 डुबकियां लगानी चाहिए। यह तीनों डुबकियां त्रिदेव यानी कि ब्रह्मा, भगवान विष्णु और भगवान शिव के निमित्त अर्पित होती हैं। यह तीन डुबकियां जन्म, पालन और अंत का प्रतीक मानी जाती हैं।

for whom we should take dip while bathing in maha kumbh

महाकुंभ में स्नान के दौरान त्रिदेवों के निमित्त तीन डुबकियां लगाने के तीन अर्थ हैं: पहला अर्थ कि सृष्टि में जन्म देने के लिए ब्रह्मा जी का धन्यवाद, सृष्टि में पालन करते रहने की भगवान विष्णु से प्रार्थना और मृत्यु के समय अपने चरणों में रखने का शिव जी से अनुरोध।

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से संगम जल लाकर घर में स्नान करने से क्या होता है?

वहीं, अगर आप महाकुंभ के सामान्य दिनों में स्नान के लिए जा रहे हैं तो ऐसे में आपको 5 डुबकियां लगानी चाहिए। पहली डुबकी त्रिदेवों के नाम, दूसरी डुबकी पूर्वजों के नाम, तीसरी डुबकी प्रकृति के नाम, चौथी अपने परिवार के नाम, पांचवी खुद के लिए।

for whom we should take dip while bathing in maha kumbh 2025

इसके अलावा, डुबकी लगाने से जुड़े यूं तो कई नियम हैं लेकिन गृहस्थियों के लिए उन नियमों का पालन करना कठिन है। ऐसे में गृहस्थ लोगों को 3 या 5 डुबकी लगाकर मंगल कामना करनी चाहिए और पूर्ण श्रद्धा से पवित्र नदियों को नमन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से भूलकर भी न लाएं ये चीजें, नहीं मिलेगा पुण्य फल

हां, एक नियम और गृहस्थ लोग पालन कर सकते हैं। महाकुंभ असल में संत-सन्यासियों के लिए है लेकिन आज के समय में हर कोई महाकुंभ या कुंभ जाने लगा है। अब जब महाकुंभ का भाग बन रहे हैं और स्नान भी कर रहे हैं तो संतों का आशीर्वाद अवश्य लें।

in whose name we should take dip while bathing in maha kumbh 2025

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।