herzindagi
can we bring sangam water to take bath at home

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से संगम जल लाकर घर में स्नान करने से क्या होता है?

जो लोग अमृत स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं वे या तो ऑनलाइन संगम का जल आर्डर कर रहे हैं या फिर अपने परिजनों से संगम का जल मंगाकर घर में ही स्नान कर रहे हैं। आइये जानते हैं ऐसा करना सही है या गलत। 
Editorial
Updated:- 2025-02-03, 17:22 IST

प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान का बहुत महत्व माना जा रहा है। शास्त्रों में भी इस बात का वर्णन है कि महाकुंभ के दौरान अमृत स्नान करने से जहां एक ओर व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है तो वहीं, दूसरी ओर मृत्यु के बाद व्यक्ति को मोक्ष मिल जाता है। यही कारण है कि 144 साल बाद लगे इस महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए करोड़ों की भीड़ उमड़ती है। वहीं, जो लोग अमृत स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं वे या तो ऑनलाइन संगम का जल आर्डर कर रहे हैं या फिर अपने परिजनों से संगम का जल मंगाकर घर में ही स्नान कर रहे हैं। अब प्रश्न ये उठता है कि क्या ऐसा करना सही है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

क्या महाकुंभ से संगम जल लाकर घर में स्नान करना सही है?

sangam se jal lakar ghar mein nahane se kya hota hai

धार्मिक दृष्टि से कुंभ में स्नान करना अत्यधिक पुण्यकारी माना जाता है। पवित्र नदियों में अमृत स्नान से न केवल शारीरिक शुद्धि होती है, बल्कि व्यक्ति की आत्मा भी पवित्र हो जाती है। शास्त्रों के अनुसार, महाकुंभ में अमृत स्नान करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति पर अपनी कृपा बरसाते हैं।

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से भूलकर भी न लाएं ये चीजें, नहीं मिलेगा पुण्य फल

साथ ही, शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि संगम का जल घर पर लाकर स्नान करना कुंभ स्नान के समान पुण्य नहीं देता, क्योंकि कुंभ स्नान के दौरान संत-महात्माओं के दर्शन का भी विशेष महत्व एवं प्रभाव होता है। ऐसे में महाकुंभ में प्रत्यक्ष स्नान और संगम जल से घर पर स्नान करने में पुण्य का अंतर है।

kya sangam se jal lakar ghar mein nahana sahi hai

कुछ लोग आर्थिक या शारीरिक कारणों से कुंभ में भाग नहीं ले पाते। ऐसे व्यक्तियों को यदि कुंभ से लाया गया संगम जल प्राप्त हो और वे उससे स्नान करें, तो वे भी वही पुण्य प्राप्त करते हैं, क्योंकि शास्त्रों में धर्मकर्म करते समय बीमार, आर्थिक रूप से कमजोर, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं को विशेष छूट है।

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में स्नान से ही नहीं, बल्कि सिर्फ प्रयागराज आने से मिलते हैं ये लाभ

वहीं, महाकुंभ से संगम जल लाकर स्नान कर रहे हैं तो इस अबत का ध्यान रखें कि शुद्धता भंग न हो। आप जिस बाल्टी में संगम जल नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करेंगे वह बाल्टी साफ होनी चाहिए। संगम जल को घर में ऐसे स्थान पर रखें जहां गंदे या अपवित्र हाथ उसे न लगें।

kya sangam se jal lakar ghar mein naha sakte hain

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।