प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान का बहुत महत्व माना जा रहा है। शास्त्रों में भी इस बात का वर्णन है कि महाकुंभ के दौरान अमृत स्नान करने से जहां एक ओर व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है तो वहीं, दूसरी ओर मृत्यु के बाद व्यक्ति को मोक्ष मिल जाता है। यही कारण है कि 144 साल बाद लगे इस महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए करोड़ों की भीड़ उमड़ती है। वहीं, जो लोग अमृत स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं वे या तो ऑनलाइन संगम का जल आर्डर कर रहे हैं या फिर अपने परिजनों से संगम का जल मंगाकर घर में ही स्नान कर रहे हैं। अब प्रश्न ये उठता है कि क्या ऐसा करना सही है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
क्या महाकुंभ से संगम जल लाकर घर में स्नान करना सही है?
धार्मिक दृष्टि से कुंभ में स्नान करना अत्यधिक पुण्यकारी माना जाता है। पवित्र नदियों में अमृत स्नान से न केवल शारीरिक शुद्धि होती है, बल्कि व्यक्ति की आत्मा भी पवित्र हो जाती है। शास्त्रों के अनुसार, महाकुंभ में अमृत स्नान करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति पर अपनी कृपा बरसाते हैं।
साथ ही, शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि संगम का जल घर पर लाकर स्नान करना कुंभ स्नान के समान पुण्य नहीं देता, क्योंकि कुंभ स्नान के दौरान संत-महात्माओं के दर्शन का भी विशेष महत्व एवं प्रभाव होता है। ऐसे में महाकुंभ में प्रत्यक्ष स्नान और संगम जल से घर पर स्नान करने में पुण्य का अंतर है।
कुछ लोग आर्थिक या शारीरिक कारणों से कुंभ में भाग नहीं ले पाते। ऐसे व्यक्तियों को यदि कुंभ से लाया गया संगम जल प्राप्त हो और वे उससे स्नान करें, तो वे भी वही पुण्य प्राप्त करते हैं, क्योंकि शास्त्रों में धर्मकर्म करते समय बीमार, आर्थिक रूप से कमजोर, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं को विशेष छूट है।
यह भी पढ़ें:Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में स्नान से ही नहीं, बल्कि सिर्फ प्रयागराज आने से मिलते हैं ये लाभ
वहीं, महाकुंभ से संगम जल लाकर स्नान कर रहे हैं तो इस अबत का ध्यान रखें कि शुद्धता भंग न हो। आप जिस बाल्टी में संगम जल नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करेंगे वह बाल्टी साफ होनी चाहिए। संगम जल को घर में ऐसे स्थान पर रखें जहां गंदे या अपवित्र हाथ उसे न लगें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों