महाकुंभ प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों की भीड़ उमड़ रही है। लोक मान्यता और धर्म वर्णित है कि 144 साल बाद लगे इस महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर जिसने भी स्नान क्र लिया उसके न सिर्फ पाप मिट जायेंगे बल्कि उसके जीवन के कष्ट और दुख भी दूर होंगे एवं घर में सुख-समृधि आएगी। शास्त्रों में महाकुंभ को लेकर और भी कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं, जिनका ध्यान रखना आवश्यक है क्योंकि तभी स्नान का पूर्ण फल मिलेगा। इन्हीं बातों में से एक है महाकुंभ से लौटते समय क्या नहीं लाना चाहिए। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर महाकुंभ से घर आते समय कौन सी चीजें अपने साथ लाने से बचें।
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, यदि आप किसी धार्मिक स्थल पर जा रहे हैं, तो वहां किसी भी वस्तु को मुफ्त में न लें। चाहे कोई आपको कुछ भी मुफ्त में क्यों न दे रहा हो, अपने सामर्थ्य के अनुसार कुछ न कुछ दान अवश्य करें। यदि आप महाकुंभ जैसी पवित्र जगह पर भी जा रहे हैं, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वहां से किसी भी चीज को मुफ्त में न लें।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में स्नान से ही नहीं, बल्कि सिर्फ प्रयागराज आने से मिलते हैं ये लाभ
धार्मिक स्थल पर जाते समय यह भी महत्वपूर्ण है कि आप किसी का मन न दुखाएं। अगर आपने ऐसा किया, तो आपको उस तीर्थ स्थल पर जाने का पुण्य नहीं मिलेगा। इसलिए, यदि आप महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे हैं, तो कोशिश करें कि किसी का दिल न दुखाएं और किसी का बुरा न करें। साथ ही, यह भी ध्यान रखें कि आप वहां से किसी की नफरत या कड़वाहट लेकर न लौटें।
किसी भी धार्मिक स्थल पर जाते समय यह ध्यान रखें कि यदि आपने वहां खाने-पीने की सामग्री या कच्चा अनाज लिया है, तो उसे वहीं पर दान कर दें। धार्मिक स्थल से अपनी लायी हुई सामग्री वापस लेकर न आएं। इस तरह आप वहां के वातावरण और पुण्य का सम्मान करेंगे।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में किन्नर किसकी पूजा करते हैं?
महाकुंभ या किसी भी धार्मिक स्थल पर जाते समय यह सुनिश्चित करें कि आप किसी भी बात को लेकर क्रोधित न हों। साथ ही, मन में द्वेष या बदले की भावना न रखें। धार्मिक स्थल से वापस लौटते समय किसी के प्रति भी नकारात्मक भावना या द्वेष लेकर न आएं, ताकि आपकी यात्रा का पूरा पुण्य प्राप्त हो सके।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।