herzindagi
social media ruining relation in hindi

सोशल मीडिया कैसे आपके रिश्तों को खराब कर रहा है? एक्सपर्ट से जानें सरल भाषा में

आज के समय में ज्यादातर महिलाएं अपना काफी वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निकलाती हैं। इसके कारण उनके रिश्ते प्रभावित हो रहे हैं और उन्हें पता भी नहीं चल रहा। जानते हैं कैसे... 
Editorial
Updated:- 2025-08-18, 13:20 IST

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया बन गया है जो आपके रिश्तेदारों से आपको जोड़े रखता है। लेकिन यह मीडिया आपके संबंधों को भी खराब कर सकता है। जी हां, सोशल मीडिया पर हम ज्यादातर व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि प्लेटफार्म्स का इस्तेमाल करते हैं। ये एप्स हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं, लेकिन यह प्लेटफॉर्म हमारे रिश्तों पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं। ऐसे में यह पता होना जरूरी है कि सोशल मीडिया कैसे हमारे रिश्तों को खराब कर रहा है। आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि सोशल मीडिया का नकारात्मक प्रभाव कैसे हमारे रिश्तों पर पड़ रहा है।

सोशल मीडिया कैसे आपके रिश्तों को खराब कर रहा है?

  • जब हम व्हाट्सएप के जरिये या फेसबुक के जरिए चैटिंग करते हैं तो इसके कारण व्यक्तिगत बातचीत बेहद कम हो जाती है। वहीं जब सारी बातें चैटिंग पर हो जाती है तो कॉल करने की जरूरत महसूस नहीं होती। इसके कारण लोग न जानें कितने कितने दिन एक दूसरे की आवाज नहीं सुनते और उनके बीच व्यक्तिगत दूरी आने लगती है।

social media impact tips

  • बता दें कि जब हम किसी से चैट करते हैं तो हम अपेक्षा रखते हैं कि वह तुरंत रिप्लाई दे और जब रिप्लाई तुरंत नहीं आता तो इसके कारण भी मन में कई सवाल पैदा हो जाते हैं। ये सवाल आगे चलकर गलतफहमी का रूप ले लेते हैं और इससे झगड़े होने लगते हैं।
  • बता दें कि पहले हम जब किसी से बात करते थे तो अपनी बोलचाल, स्पर्श संवाद और हावभाव से हम व्यक्ति के इमोशंस को समझाते थे। ऐसा टाइपिंग की दुनिया में नहीं होता। जब टाइपिंग करते हैं और इमोजी के जरिये अपनी बात समझाते हैं तो वो कभी-कभी सही से स्पष्ट नहीं हो पाती और जुड़ाव कम महसूस होता है।

इसे भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर बिताती हैं ज्यादा समय तो डिजिटल मार्केटिंग में निखर सकता है आपका करियर

  • आजकल सोशल मीडिया एक ऐसा भी जरिया बन गया है, जिससे हम अपने जीवन में होने वाली घटनाओं को दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। इसमें से एक विकल्प है ऑनलाइन स्टोरी या स्टेटस लगाना। ऐसे में जब हम अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार का स्टेटस या स्टोरी देखते हैं और वह कोई अच्छा कार्य कर रहा होता है तो हम खुद की उससे तुलना करने लगते हैं। इसके कारण भी मन में द्वेष पैदा हो जाता है और जब उस इंसान से मिलते हैं तो वह द्वेष कहीं ना कहीं बातों में भी झलकता है।

social media tips

  • आजकल लोग स्टेटस पर अपने कुछ ऐसी भी स्टोरीज लगाते हैं, जिससे सामने वाला व्यक्ति सहानुभूति दिखाएं, लेकिन जब ऐसा नहीं होता तब भी हमारे मन में उस व्यक्ति के प्रति गलत भावना पैदा हो सकती है।

एक्सपर्ट की राय

सोशल मीडिया के कारण आपसी जुड़ाव में कमी आई है। ऐसे में एक दूसरे से मिलना, फोन पर बातें करना, एक दूसरे के साथ समय बिताना आदि से न केवल कमी को पूरा कर सकता है बल्कि ये आपके रिश्तों को भी मजबूत कर सकता है।

इसे भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर लड़ा रही हैं इश्‍क तो हो जाएं सावधान, कही लड़की तो नहीं है आपका बॉयफ्रेंड

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।