सावधान! गलती से भी अपने बोर्डिंग पास की फोटो सोशल मीडिया पर ना करें अपलोड

कई लोगों की आदत होती है कि जब भी वो कहीं घूमने जाते हैं या फिर लम्बी छुट्टियां मना कर आते हैं तो सबसे पहले सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हैं, इन फोटो में से एक फोटो शायद आपके बोर्डिंग पास की हो।

boarding pass

कई लोगों की आदत होती है कि जब भी वो कहीं घूमने जाते हैं या फिर लम्बी छुट्टियां मना कर आते हैं तो सबसे पहले सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हैं, इन फोटो में से एक फोटो शायद आपके बोर्डिंग पास की हो। हम आपको डरा नहीं रहे हैं लेकिन क्या आप जानती हैं आपके बोर्डिंग पास की फोटो से आपसे जुड़ी तमाम जानकारी निकाली जा सकती है।

एक बड़े मीडिया हाउस की एडिटर निकिता भल्ला जो आए दिन ट्रेवल करती रहती हैं उन्होंने बताया कि उनके किसी दोस्त के साथ बोर्डिग पास के जरिए उसकी personal and sensitive information निकालने की कोशिश की गई थी। साथ ही उनका कहना है, “मेरे जैसे कुछ लेडीज अपने ट्रेवल की कहानियां और अपने बोर्डिंग पास को एक Collector’s Edition की तरह संभाल कर रखने में विश्वास रखती हैं, पर ऐसा हर कोई नहीं करता है। ज्यादातर लोग एयर ट्रेवल के बाद simply ignorance के चलते अपना बोर्डिंग पास कहीं फेंक देती हैं या फिर कुछ excitement के चलते बोर्डिंग पास की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देती हैं और कुछ air carriers की सीट पर ही बोर्डिंग पास भूल जाती हैं। लेकिन ये ignorance और excitement आपको भारी पड़ सकती है। हां ये सच है कि बोर्डिंग पास जैसी एक छोटी सी चीज से आपकी personal details निकाली जा सकती हैं।“

boarding pass

Image Courtesy: Shutterstock

जानिए कैसे बोर्डिंग पास से निकाली जा सकती हैं personal details

अगर ध्यान से देखे तो हर बोर्डिंग पास पर एक QR code लिखा होता है, जिसके चलते airport staff आपका check-in process करता है। साथ ही यह वो code है जिसकी checking के बाद आपको boarding gate से आगे जाने दिया जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें unsafe वाली क्या बात है, पर ये बात आप जान लीजिए कि अगर आपके पास एक smart phone है जो आजकल सभी के पास हैं तो बड़ी आसानी से Scanning Mobile Applications के जरिए QR code scan किया जा सकता है। ऐसे में अगर आपका बोर्डिंग पास किसी अनजान व्यक्ति के हाथ लग गया तो आपकी बेहद personal और sensitive information को कुछ ही मिनटों में access कर पाएंगे। इसमें आपका नाम, उम्र, घर का पता, contact नंबर, flight नंबर और frequent flier नंबर जैसी सभी important details निकाली जा सकती हैं। इन सभी details के जरिए professional hackers आपकी bank account number तक भी पहुंच सकते हैं। क्या आप अपने बैंक के पैसे किसी और देना चाहेंगे? नहीं ना! तो फिर #Besmart और अपने बोर्डिंग पास को किसी अनजान व्यक्ति के हाथ ना लगने दें।

Read more:जानिए कहां घूमना पसंद करती हैं Bollywood की top heroines

boarding pass

Image Courtesy: Shutterstock

Pro tip

इसी के साथ एक और बात हम आपको बताते हैं, जब आप excitement के चलते अपने बोर्डिंग पास की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं तो ऐसे में बोर्डिंग पास पर visible QR code को hackers scna करने में चुकते नहीं हैं। अगर आप अपनी ट्रेवलिंग की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करके अपने दोस्तों को चिढ़ाना चाहते हैं तो QR code छुपाना ना भूलें। वैसे आपकी personal और sensitive information किसी अनजान व्यक्ति के हाथ लगने से बचाने के लिए आप herzindagi.com को एक छोटा सा thanks बोल सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP