ऐसे लगाएं रेत में उगने वाले ये 5 किस्म के पौधे

रेत में पोषक तत्वों की कमी होती है, इसलिए आपको पौधे को नियमित तौर पर खाद देना सही हो सकता है। आप नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम के सही मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Outdoor plant that can grow in sand

रेतीली मिट्टी में बागवानी करना थोड़ा मुश्किल भरा काम हो सकता है, लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसे पौधे होते हैं जो रेत में ही उगते हैं या फिर रेतीली मिट्टी में अच्छी उपज हो सकती है, रेत वास्तव में कुछ पौधों के लिए एक अच्छी नींव के तौर पर सकती है। रेतीले मिट्टी के बगीचे में यह जानना है जरूरी हो सकता है कि क्या उगता है और क्या नहीं। इसलिए हम आपको कुछ पौधों के साथ रेतीली मिट्टी में पनपने के सही तरीकों के बारे में बताएंगे।

जब आप अपने घर में बगीचे की योजना बना रहे हैं, तो पहला कदम यह निर्धारित करना होता है कि किस प्रकार के पौधे जीवित रहेंगे। मिट्टी का प्रकार यहां अहम भूमिका निभा सकता है। यह आर्टिकल आपको उन पौधों को चुनने में मदद कर सकता है जो रेत में तेजी से उग सकते हैं। आम तौर पर, मिट्टी, रेतीली मिट्टी, कीचड़ और दोमट मिट्टी में अलग अलग पोषक हो सकते हैं, और रेत भी मिट्टी का ही कण होता है। इसलिए पौधों को मिलने वाला पोषण मिट्टी के प्रकार पर निर्भर करता है। रेतीली मिट्टी हल्के दानेदार और भूरे या सफेद रंग की होती है।

रेतीली मिट्टी के फायदे और नुकसान:

फायदे

  • रेतीली मिट्टी में अच्छे तरीके से जल निकासी हो जाता है।
  • रेतीली मिट्टी या रेत की खुदाई करना आसान होता है।
  • वसंत में जल्दी गर्म होता है, जिससे रोपण करने में फायदा मिलता है।
Plants that can grow in sand in india

नुकसान

  • रेत में पानी देर तक नहीं रहता और जल्दी सूख जाता है।
  • पौधों के पोषक तत्वों का कम कर देता है।
  • रेत, अम्लीय होता है। जिसकी वजह से बहुत कम ही पौधे उगते हैं।

कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं जो रेत में उग सकते हैं क्योंकि उनमें गहरी जड़ें होती हैं जो पानी और पोषक तत्वों को जमीन की गहराई से हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा, ऐसे पौधों में पानी को स्टोर करने की अधिक क्षमता होती है, जिससे ये रेतीली मिट्टी में भी जीवित रह सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब

रेत में उगने वाले पौधों की सूची:

  • कैक्टस
  • सुकुलेंट
  • केसर
  • अलोवेरा
  • लौकी
  • आलू
  • गाजर
  • मनी प्लांट
Plant that can grow in sand in india
  • आलोए वेरा (Aloe Vera): आलोए वेरा रेतीले जलवायु के लिए बेहतर हो सकता है और इसे आसानी से रेत में उगाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल, आपके त्वचा और बाल के लिए भी फायदेमंद होता है।
  • कैक्टस (Cactus): कैक्टस एक पौधा है जो रेत में अच्छी तरह से उग सकता है। यह सूखे क्षेत्रों के लिए ज्यादा उपयुक्त है और अलग आकार और रंगों में मिलता है।
  • सैन्ड डन (Sedum): सैन्ड डन एक अन्य पौधा है जो अच्छी तरह से रेत में उग सकता है। यह छतों, बागों और पत्तियों के साथ अच्छा लगता है और सुखद फूल देता है।

रेत में पौधे उगाने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  1. पौधे को अच्छी तरह से पानी देना चाहिए, क्योंकि रेत में पानी जल्दी से निकल जाता है, इसलिए आपको पौधे को नियमित रूप से पानी देना होगा। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि पौधे को अधिक पानी न दें, क्योंकि इससे जड़ें सड़ सकती हैं। उचित मात्रा में ही पानी दें।
  2. पौधे को अच्छी क्वालिटी का खाद देना चाहिए, क्योंकि रेतीली मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी होती है, इसलिए आपको पौधे को नियमित तौर पर खाद देना सही हो सकता है। आप नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम के सही मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. पौधे को धूप में रखें, क्योंकि ज्यादातर रेतीले पौधों को धूप की जरूरत होती है, इसलिए आपको पौधे को ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां उसे भरपूर धूप मिल सके।
  4. पौधे को कीड़ों और बीमारियों से बचाएं, क्योंकि रेत में उगने वाले पौधे कीड़े और बीमारियां जल्दी से लग सकते हैं, इसलिए आपको उन्हें नियमित तौर पर जांच लेना चाहिए और किसी भी समस्या के होने पर उसका इलाज करना चाहिए। इसलिए खाद के पौधों पर लगने वाले हानिकारक कीड़ों से बचा सकते हैं।
Indoor plants that can grow in sand

अगर आप रेत में पौधे उगाना चाहते हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें और आप अपने पौधों को स्वस्थ हुआ देख पाएंगे।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP