क्या आपने कभी पिया है क्लोरोफिल वाटर? जानिए इसके फायदे

नींबू पानी, धनिया पानी या फिर सौंफ का पानी तो आप सब ने ही पिया होगा, लेकिन क्या आपने कभी क्लोरोफिल वाटर का सेवन किया है?

 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-10-12, 20:01 IST
chlorophyll water

Chlorophyll Water:हेल्दी लाइफ़स्टाइल फॉलो करने के लिए आजकल लोग तरह-तरह के ड्रिंक को अपने रूटीन में शामिल कर रहे हैं। कोई नींबू पानी तो कोई सौंफ वाटर पी रहा है, किसी ने धनिया पानी को रूटीन में शामिल किया है। वहीं इन दिनों क्लोरोफिल वाटर के बारे में भी खूब चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि इससे सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं क्लोरोफिल वाटर के फायदे के बारे में।

क्या है क्लोरोफिल वाटर?

benefits of chlorophyll water

सबसे पहले समझ लेते हैं कि आखिर यह क्लोरोफिल वाटर क्या है? यह हम सभी ने अपने-अपने स्कूलों में जरूर पढ़ा होगा कि क्लोरोफिल से पत्तियों को उनका हर रंग मिलता है। जब यह क्लोरोफिल सूरज की रोशनी पता है तो फोटोसिंथेसिस की प्रक्रिया होती है जिससे पेड़ को खाना या एनर्जी मिलता है। एक्सपर्ट कहती है कि जब यह क्लोरोफिल आपके शरीर में जाता है तो भी इसे शरीर को बहुत फायदे मिलते हैं। क्लोरोफिल एक तरह का हेल्दी पानी है जो अपने में कई सारे पोषक तत्वों का भंडार रखता है।

क्लोरोफिल वाटर के फायदे

chlorophyll skin care

  • क्लोरोफिल वाटर स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है,क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को हाइड्रेट रखते हैं। इससे स्किन पर नेचुरल ग्लो बरकरार रहता है।
  • क्लोरोफिल वाटर रेड ब्लड सेल के प्रोडक्शन को प्रमोट करते हैं, जिससे टिशूज तक ऑक्सीजन सही मात्रा में पहुंचती है और इस तरह से आपको ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है।
  • इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं, जिस वजह से वजन घटाने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा इससे डाइजेशन भी सही होता है।
  • इम्यूनिटी बढ़ाने में भी क्लोरोफिल वाटर मदद करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से आपको बचाते हैं। इससे आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है।

यह भी पढ़ें-टीवी एक्‍ट्रेस जूही परमार से सीखें सुबह खाली पेट 'जीरा वॉटर' पीने की 3 रेसिपी

एक्सपर्ट कहती है कि अगर आप फायदे के लिए अपनी डाइट में क्लोरोफिल वाटर शामिल करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही करें। हेल्थ एक्सपर्ट यह भी कहती हैं कि कितना भी क्लोरोफिल वाटर का सेवन कर लें कोई भी समस्या या शरीर की दिक्कत तब तक ठीक नहीं हो सकती है जब तक आप फलों और सब्जियां को अपने डाइट में शामिल न करें।

यह भी पढ़ें-ज्यादा नींबू पानी पीने से शरीर को होते हैं ये नुकसान

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP