नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज यानी एनएएफएलडी आजकल लोगों को काफी प्रभावित कर रही है। यह लाइफस्टाइल से जुड़ी एक कंडीशन है। जब लिवर में वसा जमा होने लगती है, तो इसे फैटी लिवर माना जाता है। ऐसा लिवर सेल्स में जमा हुए फैटी एसिड और ट्राईग्लिसराइड्स के कारण होता है। फैटी लिवर में नींबू-पानी फायदेमंद हो सकता है। लेकिन, क्या इसे पीने से फैटी लिवर के लक्षण पूरी तरह रिवर्स हो सकते हैं। चलिए, इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। इस बारे में Dr. Shrey Srivasatava, Senior Consultant-Internal Medicine, Sharda Hospital जानकारी दे रहे हैं।
ज्यादातर मामलों में शुरुआत में फैटी लिवर रोग के कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं। हालांकि, कुछ लोगों को डाइजेशन में मुश्किल हो सकती है। लेकिन, अगर इस पर ध्यान न दिया जाए और इसका ग्रेड बढ़ जाए, तो लिवर डैमेज हो सकता है। फैटी लिवर के लक्षणों को रिवर्स करने के लिए खान-पान में बदलाव बहुत जरूरी है। डाइट में एंटी-इंफ्लेमेटरी चीजों को शामिल करें और शरीर को डिटॉक्स करने पर ध्यान दें।
यह भी पढ़ें- फैटी लिवर को कम करने के लिए 2 हफ्ते तक रोज पिएं यह जूस
यह भी पढ़ें- रात में शरीर में नजर आएं ये लक्षण तो समझ लीजिए फैटी हो गया है आपका लिवर
फैटी लिवर के लक्षणों को कम करने के लिए, हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल पर ध्यान दें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।