कद्दू या लौकी की बेल अगर आपने भी अपने घर में लगाई है और देख रहे हैं कि उस पर ढेर सारे फूल भी आ रहे हैं, लेकिन एक भी कद्दू या लौकी नहीं बन रहा, तो यह बेहद निराशाजनक लगता है। अगर आपके पौधे में फूल आने के बावजूद फल न आए, मूड खराब होना जाहिर सी बात है। हालांकि, इस पर निराश होने से बेहतर है कि आप इसके कारण और निवारण के ऊपर काम करें। किसी भी पौधे पर फल न आने का मुख्य कारण अक्सर मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी या परागण की समस्या होती है। कई लोग यह समझ भी जाते हैं कि मिट्टी को जरूरी न्यूट्रिएंट्स की जरूरत है, पर लोग इसकी भारपाई करने के लिए बाजार में कई तरह के महंगे फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते हैं, जो कि कुछ खास असर नहीं दिखा पाते हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और अपनी कद्दू की बेल को फलों से लदा हुआ देखना चाहती हैं, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए एक ऐसा फ्री का और अचूक देसी जुगाड़ लेकर आए हैं, जिसमें आपको मिट्टी में बस एक खास चीज मिलानी है। यह प्राकृतिक उपाय इतना प्रभावी होगा कि आपको हफ्ते भर में ही असर दिखना शुरू हो जाएगा और आपकी बेल पर ढेर सारे कद्दू लगने लगेंगे। आइए कद्दू की बेल पर ढेर सारी सब्जी उगाने के लिए जानते हैं कि उसकी मिट्टी में आप कौन सी खाद डाल सकती हैं।
कद्दू और लौकी जैसी बेल वाली सब्जियों में अच्छी फसल पाने के लिए मिट्टी में सही पोषक तत्वों का संतुलन होना बहुत जरूरी है। फूलों का आना और फलों का न बनना अक्सर पोषक तत्वों की कमी का संकेत होता है। ऐसे में, आप इसके जड़ के पास वर्मी कंपोस्ट और सरसों की खली डाल सकती हैं। यही इस समस्या का एक प्राकृतिक और प्रभावी समाधान हैं। वर्मी कंपोस्ट केंचुओं द्वारा तैयार की गई जैविक खाद है। यह मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने और पौधों के विकास के लिए एक उत्कृष्ट स्रोत है। इसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटैशियम के साथ-साथ कई सूक्ष्म पोषक तत्व भी प्रचुर मात्रा में होते हैं। हालांकि, इससे पहले आपको कद्दू के पौधे में वर्मी कंपोस्ट डालने के तरीके के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- लाख उपाय के बाद भी बेल पर नहीं आ रहा है कद्दू? मिट्टी में चुपके से मिला दें यह 1 चीज, पैदावर देख पड़ोसी भी पूछेंगे राज
इसे भी पढ़ें- गमले में आप भी आसानी से कद्दू का पौधा उगा सकती हैं, जानिए कैसे
इसे भी पढ़ें- जानें पौधे में कैसे और कब इस्तेमाल करें सरसों की खली, दोगुना होगा फायदा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।