गर्मियों और बरसात के मौसम में कद्दू जैसी बेल वाली सब्जियां उगाना कई बागवानों को पसंद होता है, लेकिन अक्सर देखने में आता है कि बेल तो खूब हरी-भरी हो जाती है, पत्ते भी खूब निकल आते हैं, पर उस पर एक भी कद्दू नहीं लगता है। कई बार तो तरह-तरह के खाद डालने और खूब देखभाल करने के बाद भी फल नहीं आते हैं। इससे मन काफी उदास हो जाता है। हालांकि, इसकी चिंता में हाथ पर हाथ रख कर सिर्फ बैठने और सोचने से कुछ नहीं होगा। बेल पर कद्दू की अच्छी उपज हो, इसके लिए आपको कुछ जुगाड़ लगाने की जरूरत है। इससे पहले तो आपको फल ना आने के पीछे की मुख्य वजह भी जान लेनी चाहिए। अक्सर ऐसा तभी होता है जब मिट्टी में फूलों और फलों के विकास के लिए आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी होती है। अगर आपकी कद्दू की बेल भी ऐसी ही समस्या से जूझ रही है और आप इस बार उससे ढेर सारे कद्दू पाना चाहती हैं, तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपके लिए एक अचूक और बेहद आसान देसी नुस्खा लेकर आए हैं। यह एक ऐसी जादुई चीज है, जिसे आपको चुपके से अपनी कद्दू की बेल की मिट्टी में मिलाना है। इस एक चीज के इस्तेमाल से आपकी पैदावार इतनी जबरदस्त होगी कि आपके पड़ोसी भी आपसे इसका राज पूछने पर मजबूर हो जाएंगे। तो आइए इस खास चीज और इसके इस्तेमाल के बारे में विस्तार से जानते हैं।
आपकी कद्दू की बेल को फलों से लदने के लिए जिस खाद का इस्तेमाल करना है, वह है- सरसों की खली और प्याज के छिलकों से बना प्राकृतिक तरल उर्वरक। ये दोनों ही चीजें पौधों के लिए पोषक तत्वों का खजाना हैं और फूल व फल बनने की प्रक्रिया को तेज करती हैं। सरसों की खली यह नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम का एक उत्कृष्ट जैविक स्रोत है, जो पौधों के समग्र विकास, पत्तियों और तनों की वृद्धि और फूलों व फलों के निर्माण के लिए आवश्यक हैं। प्याज के छिलके में कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व भी होते हैं जो पौधे को मजबूत बनाते हैं। इनमें प्राकृतिक एंटी-फंगल गुण भी होते हैं जो मिट्टी को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें- खाद डालने के बाद भी बेल पर नहीं आ रही लौकी? मिट्टी में मिलाएं ये फ्री की चीजें, पैदावार देखकर पड़ोसी भी पूछेंगे राज
इसे भी पढ़ें- गमले में आप भी आसानी से कद्दू का पौधा उगा सकती हैं, जानिए कैसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।