herzindagi
which flowers we should offer to radha krishna

Phulera Dooj 2025 Puja Tips: फुलेरा दूज के दिन श्री राधा कृष्ण को अर्पित करें ये फूल, बनी रहेगी सुख-संपन्नता

फुलेरा दूज के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर सहित समस्त ब्रज मंडल में फूलों वाली होली खेली जाती है। यह दिन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है, बल्कि ज्योतिष के अनुसार भी इसे अत्यंत मंगलकारी माना जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-02-27, 16:00 IST

हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है। इस दिन श्री राधा रानी और श्री कृष्ण की विशेष पूजा की जाती है। फुलेरा दूज के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर सहित समस्त ब्रज मंडल में फूलों वाली होली खेली जाती है। यह दिन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है, बल्कि ज्योतिष के अनुसार भी इसे अत्यंत मंगलकारी माना जाता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि फुलेरा दूज के दिन श्री राधा कृष्ण की पूजा के दौरान उन्हें कुछ विशेष फूल चढ़ाए जाएं तो इससे घर में सुख-समृद्धि आती है औ सौभाग्य में वृद्धि होती है।

फुलेरा दूज के दिन श्री राधा कृष्ण को चढ़ाएं कृष्ण कमल

phulera dooj pr shri radha krishna ko kaun se phool chadha sakte hain

श्री राधा कृष्ण को कृष्ण कमल का फूल चढ़ाने से अत्यधिक पुण्य और आध्यात्मिक लाभ होता है। कृष्ण कमल का फूल भगवान श्री कृष्ण से जुड़ा हुआ है और इसे विशेष रूप से उनकी आराधना में प्रयोग किया जाता है। फुलेरा दूज पर श्री राधा कृष्ण को कृष्ण कमल का फूल चढ़ाने से जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है। भाग्य साथ देने लग जाता है।

यह भी पढ़ें: Phulera Dooj 2025 Kab Hai: इस साल कब मनाया जाएगा फुलेरा दूज, जानें राधे-कृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

फुलेरा दूज के दिन श्री राधा कृष्ण को चढ़ाएं कुमुदिनी

श्री राधा कृष्ण के चरणों में फुलेरा दूज के दिन कुमुदिनी का फूल चढ़ाने से दांपत्य जीवन का सुख प्राप्त होता है। जिन लोगों के जीवन में विवाह के लिए बाधाएं आ रही हैं या फिर जिन लोगों का दांपत्य जीवन बहुत क्लेश से भरा हुआ है, दोनों ही परिस्थिति में इस फूल को श्री राधा कृष्ण को चढ़ाने से कलह एवं विवाह विलंब से छुटकारा मिल जाता है।

phulera dooj pr shri radha krishna ko kaun se phool chadhaye jate hain

फुलेरा दूज के दिन श्री राधा कृष्ण को चढ़ाएं हरसिंगार

फुलेरा दूज के दिन श्री राधा कृष्ण को हरसिंगार का फूल चढ़ाने से तरक्की में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं। अगर किसी व्यक्ति को करियर, नौकरी या व्यापार में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में फुलेरा दूज के दिन श्री राधा कृष्ण को हरसिंगार चढ़ाने से सफलता प्राप्ति की रुकावटें दूर होती हैं और तरक्की के मार्ग खुलते हैं।

यह भी पढ़ें: क्या वाकई श्री कृष्ण ने दिया था राधा रानी को श्राप?

फुलेरा दूज के दिन श्री राधा कृष्ण को चढ़ाएं मोगरा

phulera dooj pr shri radha krishna ko kaun se phool chadhane chahiye

फुलेरा दूज के दिन श्री राधा कृष्ण को मोगरे के पुष्प जरूर चढ़ाने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन मोगरे के फूल श्री राधा कृष्ण के चरणों में अर्पित करने से कैसे भी दोष क्यों न हो, जैसे कि वास्तु दोष, ग्रह दोष, आंशिक दोष, शारीरिक दोष, पितृ दोष, गृह दोष, धन दोष आदि सभी दूर हो जाते हैं और धन-धान्य में वृद्धि की प्राप्ति होती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।