september first pradosh vrat 2025 offer these flowers to lord shiva

September First Pradosh Vrat 2025: शुक्र प्रदोष व्रत पर शिव जी को अर्पित करें ये 3 फूल, घर में बनी रहेगी खुशहाली

शुक्र प्रदोष व्रत के दिन कुछ विशेष फूल जो शिव जी को अत्यंत प्रिय हैं, उन्हें शिव जी पर अर्पित करने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं। सितंबर के शुक्र प्रदोष व्रत पर आप ये तीन फूल शिव जी को चढ़ा सकते हैं जिससे आपके घर में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहेगी। 
Editorial
Updated:- 2025-09-01, 14:08 IST

हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है। यह हर महीने की त्रयोदशी तिथि को पड़ता है और शुक्रवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को शुक्र प्रदोष व्रत कहते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और शिव जी की पूजा करने से भक्तों को सुख, समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। सितंबर का शुक्र प्रदोष व्रत 5 सितंबर को पड़ रहा है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि शुक्र प्रदोष व्रत के दिन कुछ विशेष फूल जो शिव जी को अत्यंत प्रिय हैं, उन्हें शिव जी पर अर्पित करने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं। सितंबर के शुक्र प्रदोष व्रत पर आप ये तीन फूल शिव जी को चढ़ा सकते हैं जिससे आपके घर में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहेगी।

सितंबर शुक्र प्रदोष व्रत पर शिव जी को चढ़ाएं कनेर का फूल

सितंबर के शुक्र प्रदोष व्रत पर भगवान शिव को कनेर का फूल चढ़ाने से विशेष लाभ होता है। कनेर का फूल शिव जी को अत्यंत प्रिय है और इसे अर्पित करने से घर में धन-संपत्ति बढ़ती है।

september ke pehle pradosh vrat pr shiv ji ko kaun se phool chadhaye

ऐसी मान्यता है कि यह फूल जीवन की सभी बाधाओं को दूर करता है जिससे परिवार में सुख और खुशहाली का माहौल बना रहता है। यह फूल आपके जीवन में सकारात्मकता लाता है और सभी मनोकामनाओं को पूरा करने में सहायक होता है।

यह भी पढ़ें: Puja-Path: शिवलिंग के सामने बेलपत्र पर दीया रखकर जलाने से क्या होता है?

सितंबर शुक्र प्रदोष व्रत पर शिव जी को चढ़ाएं आक का फूल

सितंबर के शुक्र प्रदोष व्रत पर शिव जी को आक (मदार) का फूल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। यह फूल शिव जी को अत्यंत प्रिय है और इसे अर्पित करने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं। ऐसी मान्यता है कि आक का फूल चढ़ाने से भगवान शिव आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं और जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करते हैं। यह फूल आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि लाता है, जिससे जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है। 

यह भी पढ़ें: Shiv Ji Ke Upay: आज ही शिव जी से जुड़े करें ये उपाय, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

सितंबर शुक्र प्रदोष व्रत पर शिव जी को चढ़ाएं अपराजिता फूल

सितंबर के शुक्र प्रदोष व्रत पर भगवान शिव को अपराजिता का फूल चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है। यह फूल चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों को असीम कृपा प्राप्त होती है। 'अपराजिता' का अर्थ है जिसे हराया न जा सके और इसलिए इस फूल को चढ़ाने से व्यक्ति अपने शत्रुओं पर विजय और जीवन में सफलता हासिल करता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है, दुर्भाग्य दूर होता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

september ke pehle pradosh vrat pr bhagwan shiv ko kaun se phool chadhaye

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
शुक्र प्रदोष व्रत के दिन क्या दान करें? 
शुक्र प्रदोष व्रत के दिन शमी के पौधे का दान करना शुभ होता है।
शुक्र प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को क्या चढ़ाएं? 
शुक्र प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को दही अर्पित करना चाहिए। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;