शिवलिंग के सामने दीया जलाने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है। वहीं, अगर शिव जी को कुछ चढ़ाना हो तो उसके लिए सबसे उत्तम है बेलपत्र। बेलपत्र शिव जी को अति प्रिय है और मात्र एक बेलपत्र अर्पित करने से भी भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं। वहीं, अगर बेलपत्र के ऊपर रख कर शिवलिंग के सामने दीये जलाया जाए तो इससे कई अद्भुत लाभ मिलते हैं। आइये जानते हैं इस अबरे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
शिवलिंग के सामने बेलपत्र के ऊपर दीया जलाने के क्या लाभ हैं? (Shivling Ke Samne Belpatra Ke Upar Diya Jalane Ke Kya Labh Hain?)
शिवलिंग के सामने बेलपत्र के ऊपर रखकर दीया जलाने से तीन प्रकार के लाभ मिलते हैं: पहला ग्रह दोष से छुटकारा, दूसरा वास्तु दोष में राहत और तीसरा स्वास्थ्य में सुधार। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस समस्या हेतु कौन सा दीया बेलपत्र के ऊपर रखकर जलाते हैं और साथ ही, इससे जुड़े मंत्र का जाप करते हैं।
अगर आप ग्रह दोष से परेशान हैं और किसी न किसी ग्रह की अशुभता के कारण जीवन में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं तो ऐसे में शिवलिंग के सामने बेलपत्र के ऊपर आटे का दीया रखकर जलाने से ग्रह दोष दूर होता है और ग्रहों का पड़ने वाला अशुभ प्रभाव भी शुभता में परिवर्तित हो जाता है। इसके साथ, 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें।
अगर आपके घर में वास्तु दोष है और उसकी के कारण आपको कई पकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में वास्तु दोष से छुटकारा पाने के लिए शिवलिंग के सामने बेलपत्र के ऊपर मिट्टी के दीपक में तिल के तेल का दीया जलाएं। साथ ही, इस दौरान शिव जी के 'ॐ सर्वात्मने नम:' मंत्र का 108 बार श्रद्धापूर्वक जाप करें।
यह भी पढ़ें:कैसे बनती है महाकाल को चढ़ने वाली भस्म?
अगर आप लंबी बीमारी से ग्रसित हैं या आपको बार-बार बीमारी पकड़ लेती है या फिर आपको कोई भी दवा नहीं लग रही है तो ऐसे में शिवलिंग के सामने बेलपत्र के ऊपर रखकर घी का दीया जलाएं और भगवान शिव के मृत्युंजय मंत्र 'त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धन्म। उर्वारुकमिव बन्धनामृत्येर्मुक्षीय मामृतात्॥' का जाप करें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों