Puja Niyam: शिवलिंग के सामने क्यों रखते हैं आधा कटा हुआ नारियल?

शिवलिंग पूजन के दौरान नारियल चढ़ाने की मनाही है, लेकिन अगर नारियल को आधा काटकर चढ़ाया जाए तो वह भगवान शिव द्वारा स्वीकार्य होता है। आइये जानते हैं इसके पीछे का कारण। 
why is only broken coconut offered on shivlinga

शिव पुराण के अनुसार, शिवलिंग पर कई ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें चढ़ाने की मनाही है क्योंकि इन वस्तुओं को स्वयं भगवान शिव ने अपनी पूजा में वर्जित किया है। इन्हीं में से एक है नारियल। शिवलिंग पूजन के दौरान नारियल चढ़ाने की मनाही है, लेकिन अगर नारियल को आधा काटकर चढ़ाया जाए तो वह भगवान शिव द्वारा स्वीकार्य होता है। इसके पीछे का कारण हमें ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने बताया।

शिवलिंग पर क्यों चढ़ाते हैं आधा कटा हुआ नारियल?

शास्त्रों में बताया गया है कि नारियल मां लक्ष्मी का प्रतीक है, इसलिए इसे श्रीफल भी कहते हैं। नारियल को जब पुन स्वरूप में किसी भी देवी-देवता को अर्पित किया जाता है तो वह उन देवी-देवता के साथ-साथ मां लक्ष्मी को भी स्वतः ही अर्पित हो जाता है।

shivling ke samne kyu rakha jata hai aadha tuta hua nariyal

भगवान शिव ने माता लक्ष्मी को सिर्फ बेलपत्र की पत्तियों में निवास दिया है क्योंकि लक्ष्मी का वैराग्य से कोई नाता नहीं और गृहस्थ होने के बाद भी शिव जी वैरागी कहलाते हैं। ऐसे में शास्त्रानुसार नारियल को शिव जी की पूजा में वर्जित माना गया है।

यह भी पढ़ें:क्यों असुर करते थे सिर्फ भगवान शिव की ही पूजा? जानें क्या था कारण

वहीं, अगर शिव जी के चरणों में या फिर शिवलिंग पर आधा कटा हुआ नारियल चढ़ाते हैं तो वह शिव जी के नेत्रों का प्रतीक बन जाता है। नारियल को दो भाग में करने पर वह शिव जी के सामान्य नेत्रों का प्रतीक माना जाता है जिसे शिव जी स्वीकार करते हैं।

shivling ke samne kyu rakha jata hai aadha kata hua nariyal

वहीं, अगर नारियल को 2 भाग में करते समय उसमें से तीसरा भाग भी निकल आये यानी कि नारियल तीन टुकड़ों में टूट जाए तो वह तीसरा भाग शिव जी के त्रिनेत्र को दर्शाता है। इसका अर्थ है कि शिव जी की दृष्टि और असीम कृपा आप पर बनी हुई है।

शास्त्रों में बताया गया है कि शिवलिंग पर आधा कटा हुआ नारियल या फिर नारियल को 2 भागों में करके चढ़ाने से बाधाओं का नाश होता है। नकारात्मक ऊर्जा तो दूर होती ही है, साथ में अगर किसी प्रकार कि बुरी नजर लगी है तो वह भी नष्ट हो जाती है।

यह भी पढ़ें:Mythology Facts: भगवान राम, श्री कृष्ण और शिव जी के धनुष का क्या नाम था?

शिवलिंग पर आधा कटा हुआ नारियल चढ़ाने से आर्थ‍िक स्थिति में सुधार होता है और सुख-समृद्धि का घर पर वास होता है। संतान का प्रतीक माने जाने वाले नारियल को दो भाग में शिवलिंग पर चढ़ाने से संतान की उन्नति के मार्ग खुलते हैं और भाग्य चमकता है।

shivling pr aadha kata hua nariyal hi kyu arpit karte hain

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP