herzindagi
image

शिव जी के प्रिय '3 अंक' से जुड़ा करें ये उपाय, मिलेंगे अनेकों लाभ

अंक 3 भगवान शिव का प्रिय है। ऐसे में अगर इस 3 अंक के ज्योतिष को समझते हुए इससे जुड़े उपाय किये जाएं तो इससे आपको अनेकों परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-02-18, 07:30 IST

ज्योतिष शास्त्र की ही एक शाखा है अंक शास्त्र जिसमें अंकों के माध्यम से न सिर्फ व्यक्ति के भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है बल्कि अंकों से जुड़े उपाय करने से जीवन की कई समस्याओं में राहत प्राप्त की जा सकती है। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे 3 अंक की। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अंक 3 भगवान शिव का प्रिय है। ऐसे में अगर इस 3 अंक के ज्योतिष को समझते हुए इससे जुड़े उपाय किये जाएं तो इससे आपको अनेकों परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

अंक 3 का ग्रह कौन सा है और उससे जुड़े उपाय

number 3 vastu remedies

अंक 3 का ग्रह बृहस्पति यानी की गुरु ग्रह माने जाते हैं। ऐसे में बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के लिए उनसे जुड़ चीजों को आप उपाय के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। बृहस्पति का संबंध हल्दी से माना गया है। ऐसे में हल्दी की गांठ लेकर एक लाल कपड़े में उसे बांधें और घर के मंदिर या फिर घर की पूर्व दिशा में टांग दें या घर के मुख्य द्वार पर लटका दें।

यह भी पढ़ें: Number 3: शुभ होते हुए भी 3 अंक को क्यों माना जाता है अशुभ, जानें क्या कहता है शास्त्र?

इस उपाय को करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी, सकारात्मकता बढ़ेगी, बृहस्पति की स्थिति कुंडली में शुभ रहेगी और नौकरी एवं व्यवसाय में उन्नति के मार्ग खुलेंगे। इसके अलावा, भाग्य का साथ मिलने लगेगा। अगर आपके काम बार-बार बनते-बनते बिगड़ जाते हैं तो इस उपाय से आपके सभी अटके हुए कार्य निर्विघ्न पूरे होने लग जाएंगे।

अंक 3 का तत्व कौन सा है और उससे जुड़े उपाय

number 3 vastu tips

अंक 3 का नाता अग्नि तत्व है। अग्नि को इस अंक का तत्व स्वामी माना गया है। ऐसे में अग्नि से जुड़ी दिशा और वस्तुओं का उपाय करने से व्यक्ति को लाभ की प्राप्ति हो सकती है। अग्नि की दिशा यानि की घर के आग्नेय कोण में एक काले कपड़े में कौड़ियां बांधकर उसे छुपाकर रख दें। इस उपाय को करने से घर की आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होने लगेगा।

यह भी पढ़ें: Shiva Daughters: कौन थीं भगवान शिव की 5 बेटियां, माता पार्वती क्यों करना चाहती थीं उनका अंत?

वहीं, अंक 3 का प्रतिनिधित्व करती अग्नि को आप एक दीये में कपूर जलाकर प्रज्वलित करें। फिर उस जलते हुए कपूर में तेजपत्ता और 7 लौंग डालें। इसके बाद उस दीये को पूरे घर में घुमाएं। इससे घर के किसी भी सदस्य को लगी बुरी नजर उतर जाएगी। इसके अलावा, इस उपाय से घर में पारिवारिक शांति की स्थापना होगी और ग्रह दोष भी दूर होगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।