Paris Olympics 2024 में इस खिलाड़ी के जज्बे को सलाम, 7 महीने की प्रेग्नेंसी में भी तलवारबाजी के पहले मैच में दर्ज की जीत

Pregnant Womens in Olympics: पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन ओलंपिक में मिस्र की नाडा हाफेज ने 7 महीने की गर्भवती होने के बावजूद तलवारबाजी में हिस्सा लिया। 

egyptian fencer nada hafez

Nada Hafez At Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में इस साल एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रहे हैं। क्‍या आपने कभी सुना है कि मैदान में कोई गर्भवती महिला मैच खेलने उतरी हो? जी हां, इस बार खेलों के महाकुंभ में अजब-गजब नजारा देखने को मिला है। दरअसल, सात माह की मिस्त्र की एक गर्भवती महिला नाडा हाफेज तलवारबाजी की प्रतियोगिता में नजर आई। उन्होंने न सिर्फ ओलंपिक में भाग लिया, बल्कि पहले मैच में जीत भी दर्ज की।

पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन इजिप्ट और संयुक्त यूनाइटेड स्टेट के बीच महिलाओं की व्यक्तिगत सेबर की टेबल ऑफ 32 में मुकाबला हुआ। इसमें इजिप्ट की फेंसर नाडा जीतने में सफल भी रहीं। इसके बाद इजिप्ट का दक्षिण कोरिया के साथ महिलाओं की व्यक्तिगत सेबर की टेबल ऑफ 16 में मुकाबला हुआ, लेकिन इसमें वह असफल रहीं। इस हार के बाद मिस्र की फेंसर नाडा की इंस्टाग्राम पोस्ट ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरीं।

नाडा हाफिज ने इंस्टाग्राम के जरिए किया खुलासा

View this post on Instagram

A post shared by Nada Hafez (@nada_hafez)

मिस्र की 26 वर्षीय ने नाडा ने व्यक्तिगत प्रतियोगिता में अपना पहला मैच जीता, लेकिन वह अंतिम 16 के मुकाबले में बाहर हो गई। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरे गर्भ में एक लिटल ओलंपियन पल रहा है। मेरे बच्चे और मैंने अपनी चुनौतियों का सामना किया। भले ही यह शारीरिक और भावनात्मक हों। प्रेग्‍नेंसी अपने आप में इतनी कठिन यात्रा होती है। जिंदगी और खेल के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए संघर्ष करना बहुत मुश्किल था।' आगे उन्होंने पोस्ट लिखने के कारण को बताते हुए कहा कि 'मैं पोस्ट यह बताने के लिए लिख रही हूं कि राउंड-16 में जगह पक्की करने के बाद मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने पति और अपने परिवार का भरोसा मिला, जिससे मैं यहां तक पहुंच पाई। मैं तीन बार ओलंपियन रही, लेकिन यह विशेष ओलंपिक अलग था, क्योंकि इस बार एक छोटे ओलंपियन मेरे साथ है।

इसे भी पढ़ें-कौन हैं देश की पहली विधायक Shreyasi Singh? जो पेरिस ओलंपिक खेलों में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

दूसरे मैच में असफल रही नाडा हाफिज

नाडा हाफिज ने अपने पहले मैच में अमेरिका की एलिजाबेथ टार्ट कावस्की को मात देकर जीत हासिल कर ली, लेकिन दूसरे मैच में कोरिया की जिओन हायोंग से हार गईं। जानकारी के लिए बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 नाडा की तीसरी ओलंपिक प्रतियोगिता थी।

इसे भी पढ़ें-मनु भाकर ने ओलंपिक में तोड़ा 124 सालों का रिकॉर्ड, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं 'पिस्टल क्वीन'

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Instagram, Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP