हर साल की तरह इस साल भी कैंची धाम में बड़ी धूमधाम के साथ स्थापना दिवस मनाया जाएगा। स्थापना दिवस के कुछ दिन पहले से ही कैंची धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ेगा। दूर-दूर से लोग यहां स्थापना दिवस मनाने के लिए पहुंचेंगे। कैंची धाम में स्थापना दिवस की तैयारी भी जोरों शोरों से चल रही है।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भवाली से 9 किलोमीटर की दूरी पर कैंची धाम आश्रम मौजूद है। लोगों के बीच न सिर्फ यह आश्रम बहुत प्रसिद्ध है, बल्कि वे बाबा नीम करोली महाराज को भी पूजनीय मानते हैं। नीम करोली बाबा साधारण मनुष्य की तरह ही अपना जीवन जीते थे, लेकिन उन्होंने हमेशा लोगों से प्यार किया और उन्हें सही रास्ता दिखाया। भक्तों का मानना है कि नीम करोली बाबा के पास चमत्कारी शक्तियां थी, जिससे वह लोगों की मदद किया करते थे।
यह भी पढ़ें: देव भूमि में बसा कैंची धाम जहां फेसबुक के फाउंडर भी आए थे अपनी मुराद लेकर
बाबा नीम करोली महाराज ने 15 जून 1964 को कैंची धाम आश्रम की नींव रखी थी। तब से लेकर अभी तक हर साल इस दिन यानी 15 जून को कैंची धाम में बहुत बड़ा उत्सव मनाया जाता है। 15 जून को कैंची धाम में बहुत बड़े मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में देशभर से लोग आते हैं और भजन कीर्तन पूजा पाठ आदि करते हैं।
जानकारी के मुताबिक हर साल 15 जून यानी कैंची धाम स्थापना दिवस के दिन आश्रम में मालपुए का प्रसाद बढ़ता है। कहा जाता है कि नीम करोली बाबा को मालपुए बहुत पसंद थे। इसीलिए यह प्रसादी इस दिन बाटी जाति है। यही नहीं जानकारी के मुताबिक यहां पर बड़ी-बड़ी हस्तियां भी नीम करोली बाबा के आश्रम में दर्शन करने के लिए आई है। ऐसे में अगर आप भी इस साल स्थापना दिवस पर कैंची धाम जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो मेले और प्रसाद का आनंद जरूर ले।
यह भी पढ़ें: Kainchi Dham: नीम करोली बाबा के कैंची धाम से ये चीज़ें लाएं, दूर हो सकते हैं सभी कष्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - instagram/kainchi_dham04/kainchidham
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।