How To Reach Kainchi Dham Neem Karoli Baba Ashram: उत्तराखंड देश का एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। इसलिए इस राज्य की खूबसूरती को निहारने के लिए हर महीने हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।
उत्तराखंड सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि धार्मिक स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है। इस राज्य में स्थित केदारनाथ और बद्रीनाथ के अलावा हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे पवित्र स्थल मौजूद है। इसलिए इस राज्य को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद कैंची धाम भी एक पवित्र धार्मिक स्थल माना जाता है। आज की तारीख में अन्य धार्मिक जगहों की तरह कैंची धाम भी हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कैंची धाम, नीम करोली बाबा के आश्रम तक पहुंचने का सबसे आसान और सबसे सस्ता तरीका बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप भी पहुंच सकते हैं।
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि उत्तराखंड के किस शहर और जिले में कैंची धाम यानी नीम करोली बाबा का आश्रम मौजूद है, ताकि पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीम करोली बाबा का आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल से करीब 17 किमी की दूरी पर है, जो अल्मोड़ा मार्ग पर स्थित है।
इसे भी पढ़ें: Best Hill Stations In Bihar: मानसून में लोनावला और खंडाला को भी टक्कर देते हैं बिहार के टॉप हिल्स
अगर आप कैंची धाम ट्रेन के माध्यम से जाना चाहते हैं, तो कैंची धाम का सफर आपके लिए सस्ता और बहुत ही आसान हो सकता है। आपको बता दें कि कैंची धाम के सबसे पास में काठगोदाम रेलवे स्टेशन है।
देश के किसी भी हिस्से से ट्रेन पकड़कर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। इसके बाद रेलवे स्टेशन से लोकल बस या टैक्सी लेकर आप नैनीताल पहुंचना होगा। नैनीताल से लोकल टैक्सी या कैब लेकर आप कैंची धाम पहुंच सकते हैं।
अगर आप दिल्ली से नैनीताल ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो काठगोदाम के लिए स्लीपर क्लास में करीब 250 रुपये का टिकट मिलता है। काठगोदाम से 50-70 रुपये में नैनीताल और नैनीताल से करीब 50-60 रुपये में कैंची धाम पहुंच सकते हैं।
अगर आप बस के द्वारा कैंची धाम पहुंचना चाहते हैं, तो आप आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके लिए हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से बस लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।
अगर आप दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो फिर बहुत कम खर्च में कौंधी धाम पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट से नैनीताल की बस लेकर पकड़ सकते हैं, जिसका किराया करीब 450 रुपये होता है। नैनीताल बस स्टैंड से लोकल टैक्सी या कैब लेकर नीम करोली बाबा के आश्रम पहुंच सकते हैं। बस स्टैंड से नीम करोली बाबा का आश्रम करीब 17 किमी है। (कौन हैं नीम करोली बाबा)
फ्लाइट से कैंची धाम पहुंचा तो जा सकता है, लेकिन सफर महंगा भी होगा और समय भी लग सकता है। नैनीताल के सबसे पास में देहरादून एयरपोर्ट है, जो करीब 266 किमी दूर है।
देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आप लोकल टैक्सी या कैब लेकर नैनीताल पहुंच सकते हैं। हालांकि, कैब और टैक्सी से नैनीताल जाना महंगा पड़ सकता है। इसके लिए आप देहरादून से उत्तराखंड रोडवेज बस लेकर पहुंच जा सकते हैं।
अगर आप अपनी कार से कैंची धाम पहुंचना चाहते हैं, तो फिर आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों से आराम से नैनीताल और नैनीताल से कैंची धाम पहुंच सकते हैं।
दिल्ली से आप मुरादाबाद होते हुए काठगोदाम और काठगोदाम से नैनीताल पहुंच सकते हैं। नैनीताल से कैंची धाम करीब 17 किमी की दूरी पर है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@insta, kainchidham
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।