Kainchi Dham Uttarakhand: यहां जानिए कैंची धाम, नीम करोली बाबा के आश्रम तक पहुंचने का सबसे आसान रूट और सस्ता तरीका

Kainchi Dham: कैंची धाम एक चर्चित धार्मिक स्थल है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी कैंची धाम सस्ते में और आसानी से पहुंच सकते हैं।

 

know how to reach kainchi dham neem karoli baba ashram route and all details

How To Reach Kainchi Dham Neem Karoli Baba Ashram: उत्तराखंड देश का एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। इसलिए इस राज्य की खूबसूरती को निहारने के लिए हर महीने हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

उत्तराखंड सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि धार्मिक स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है। इस राज्य में स्थित केदारनाथ और बद्रीनाथ के अलावा हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे पवित्र स्थल मौजूद है। इसलिए इस राज्य को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है।

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद कैंची धाम भी एक पवित्र धार्मिक स्थल माना जाता है। आज की तारीख में अन्य धार्मिक जगहों की तरह कैंची धाम भी हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कैंची धाम, नीम करोली बाबा के आश्रम तक पहुंचने का सबसे आसान और सबसे सस्ता तरीका बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप भी पहुंच सकते हैं।

कैंची धाम कहां है? (Where Is Kainchi Dham)

Where Is Kainchi Dham

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि उत्तराखंड के किस शहर और जिले में कैंची धाम यानी नीम करोली बाबा का आश्रम मौजूद है, ताकि पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीम करोली बाबा का आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल से करीब 17 किमी की दूरी पर है, जो अल्मोड़ा मार्ग पर स्थित है।

इसे भी पढ़ें:Best Hill Stations In Bihar: मानसून में लोनावला और खंडाला को भी टक्कर देते हैं बिहार के टॉप हिल्स

कैंची धाम ट्रेन से कैसे पहुंचें? (Kainchi Dham Nearest Railway Station)

Kainchi Dham Nearest Railway Station

अगर आप कैंची धाम ट्रेन के माध्यम से जाना चाहते हैं, तो कैंची धाम का सफर आपके लिए सस्ता और बहुत ही आसान हो सकता है। आपको बता दें कि कैंची धाम के सबसे पास में काठगोदाम रेलवे स्टेशन है।

देश के किसी भी हिस्से से ट्रेन पकड़कर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। इसके बाद रेलवे स्टेशन से लोकल बस या टैक्सी लेकर आप नैनीताल पहुंचना होगा। नैनीताल से लोकल टैक्सी या कैब लेकर आप कैंची धाम पहुंच सकते हैं।

अगर आप दिल्ली से नैनीताल ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो काठगोदाम के लिए स्लीपर क्लास में करीब 250 रुपये का टिकट मिलता है। काठगोदाम से 50-70 रुपये में नैनीताल और नैनीताल से करीब 50-60 रुपये में कैंची धाम पहुंच सकते हैं।

  • नोट: ट्रेन से नैनीताल पहुंचना आपके लिए सस्ता हो सकता है।
  • नोट: दिल्ली से काठगोदाम के लिए ट्रेन नंबर 12040, 15035 और 15013 चलती है।

कैंची धाम बस से कैसे पहुंचें? (How To Reach Kainchi Dham By Bus)

How To Reach Kainchi Dham By Bus

अगर आप बस के द्वारा कैंची धाम पहुंचना चाहते हैं, तो आप आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके लिए हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से बस लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।

अगर आप दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो फिर बहुत कम खर्च में कौंधी धाम पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट से नैनीताल की बस लेकर पकड़ सकते हैं, जिसका किराया करीब 450 रुपये होता है। नैनीताल बस स्टैंड से लोकल टैक्सी या कैब लेकर नीम करोली बाबा के आश्रम पहुंच सकते हैं। बस स्टैंड से नीम करोली बाबा का आश्रम करीब 17 किमी है।(कौन हैं नीम करोली बाबा)

कैंची धाम फ्लाइट से कैसे पहुंचें? (How To Reach Kainchi Dham By Flight)

How To Reach Kainchi Dham By Flight

फ्लाइट से कैंची धाम पहुंचा तो जा सकता है, लेकिन सफर महंगा भी होगा और समय भी लग सकता है। नैनीताल के सबसे पास में देहरादून एयरपोर्ट है, जो करीब 266 किमी दूर है।

देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आप लोकल टैक्सी या कैब लेकर नैनीताल पहुंच सकते हैं। हालांकि, कैब और टैक्सी से नैनीताल जाना महंगा पड़ सकता है। इसके लिए आप देहरादून से उत्तराखंड रोडवेज बस लेकर पहुंच जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Famous Heritage Trains: वैली क्वीन हेरिटेज ट्रेन से यात्रा कर लिया तो आपने पूरे राजस्थान का दीदार कर लिया, जानें इसकी खासियत


कैंची धाम अपनी कार से कैसे पहुंचें? (How To Reach Kainchi Dham By Car)

अगर आप अपनी कार से कैंची धाम पहुंचना चाहते हैं, तो फिर आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों से आराम से नैनीताल और नैनीताल से कैंची धाम पहुंच सकते हैं।

दिल्ली से आप मुरादाबाद होते हुए काठगोदाम और काठगोदाम से नैनीताल पहुंच सकते हैं। नैनीताल से कैंची धाम करीब 17 किमी की दूरी पर है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@insta,kainchidham

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP