Famous Heritage Trains: वैली क्वीन हेरिटेज ट्रेन से यात्रा कर लिया तो आपने पूरे राजस्थान का दीदार कर लिया, जानें इसकी खासियत

भारत में एक से एक विश्व प्रसिद्ध हेरिटेज ट्रेनें चलती हैं। अगर आप राजस्थान की खूबसूरती का दीदार करना चाहते हैं, तो एक बार वैली क्वीन हेरिटेज ट्रेन से यात्रा जरूर करें। 

 

about valley queen heritage train rajasthan

Valley Queen Heritage Train: भारतीय रेलवे यातायात का एक बेस्ट माध्यम है। देश के लगभग हर हिस्से में किसी भी व्यक्ति को कही भी जाना हो, तो वो ट्रेन के माध्यम से सस्ते में और आराम से पहुंच जाता है।

भारतीय रेलवे सिर्फ रफ्तार वाली ट्रेनों के लिए ही नहीं, बल्कि कुछ हेरिटेज ट्रेनों के लिए भी जाना जाता है। देश के ऐसी कई हेरिटेज ट्रेनें चलती हैं, जिमसें यात्रा करना कई लोगों का सपना होता है।

00961, वैली क्वीन हेरिटेज ट्रेन भी एक ऐसी ट्रेन है, जिससे यात्रा करते हैं, तो आप राजस्थान की असल खूबसूरती को करीब से निहार सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वैली क्वीन हेरिटेज ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं।

वैली क्वीन हेरिटेज ट्रेन की खासियत (Why Valley Queen Heritage Train Is So Famous)

valley queen heritage train rajasthan

वैली क्वीन हेरिटेज ट्रेन की खासियत जानने के बाद आप भी सफर पर निकल जाएंगे। जी हां, इस ट्रेन के बारे में बोला जाता है कि यह राजस्थान की एकमात्र हेरिटेज है, जिसके द्वारा राजस्थान की खूबसूरती को करीब से निहारा जा सकता है।

वैली क्वीन हेरिटेज ट्रेन करीब 150 साल पुराने मॉडल पर बनी है, जिसे विजडम ट्रेन भी कहा जाता है। इसमें एक डीजल इंजन है जिसे भाप इंजन जैसा बनाया गया है। इस ट्रेन के शीशे से बाहर की खूबसूरती को निहार सकते हैं और कैमरे में कैद कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि फिलहाल, यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ 4 दिन चलती है।

इसे भी पढ़ें:साहित्यिक पुस्तकों के नाम से हैं इन प्रसिद्ध भारतीय ट्रेनों के नाम, क्या आपको पता है?

कहा से कहां तक चलती वैली क्वीन हेरिटेज ट्रेन (Valley Queen Heritage Train)

all about valley queen heritage train rajasthan travel

वैली क्वीन हेरिटेज ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट रेलवे स्टेशन के बीच चलती है। इस ट्रेन के समय के बारे में बात किया जाए तो यह मारवाड़ जंक्शन से सुबह 8:30 पर खुलती और 11:00 बजे कामलीघाट पहुंचती है।(भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन)

मारवाड़ जंक्शन और कामलीघाट रेलवे स्टेशन के बीच में चलने वाली यह हेरिटेज ट्रेन आज कई लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है। कहा जा रहा है कि इस ट्रेन को चलाने के लिए आज भी पुराने ट्रैक का इस्तेमाल किया जा रहा है।

यात्रियों के बेहद है यह ट्रेन (Valley Queen Heritage Train For Travel)

know all about valley queen heritage train rajasthan

वैली क्वीन हेरिटेज ट्रेन यात्रियों के लिए बेहद ही खास है। मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट चलने वाली इस ट्रेन से अद्भुत और मनमोहक प्राकृतिक नजारों का दीदार किया जा सकता है। यह हेरिटेज ट्रेन 2 सुरंगों से होकर गुजरती है।

वैली क्वीन हेरिटेज ट्रेन सफर के बीच में हरी-भरी घाटियों, पहाड़ियों और कई तरह के दुर्लभ पेड़ पौधों को देखा जा सकता है। इस ट्रेन के द्वारा गोरम घाट की सुंदर और मनमोहक वादियों के मनोरम दृश्यों को भी निहारा जा सकता है।

मानसून में जब ये ट्रेन हरी-भरी घाटियों के बीच से गुजरती है, आसपास का नजारा देखकर कई लोग खुशी से झूम उठते हैं। खबर के मुताबिक इस ट्रेन में एक बार 60 ही यात्री यात्रा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को मुफ्त में मिलती हैं ये सुविधाएं, आप भी जानें


वैली क्वीन हेरिटेज ट्रेन का टिकट कितने का है? (Valley Queen Heritage Train Ticket Prize)

all valley queen heritage train rajasthan

खबर के मुताबिक मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट रेलवे स्टेशन के बीच आने जाने किराया (राउंड ट्रिप) का करीब 1000 रुपया है। इसके अलावा, अगर आप मारवाड़ जंक्शन से फुलाद स्टेशन तक सफर करते हैं, तो किराया करीब 500 रुपया होगा। अगर आप फुलाद स्टेशन से कामलीघाट रेलवे स्टेशन सफर करना चाहते हैं, तो किराया लगभग 600 रुपये देने होंगे।(ये हैं भारत की 4 सबसे लंबी ट्रेन)

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@heritage_valleyqueen

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP