साहित्यिक पुस्तकों के नाम से हैं इन प्रसिद्ध भारतीय ट्रेनों के नाम, क्या आपको पता है?

भारतीय ट्रेन अपनी रफ्तार और सुविधाओं के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। भारत में चलने वाली कई ट्रेनों के नाम साहित्यिक पुस्तकों पर भी रखा गया है। 

 

about indian train names inspired by literary books

Train names inspired by literary books: भारतीय ट्रेनें अपनी रफ्तार और सुविधाओं के लिए पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है। इससे सफर करना काफी आसान भी होता है।

एक शहर से दूसरे और एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाना हो तो ट्रेन एक बेहतरीन माध्यम है। ट्रेन से यात्रा करना सस्ता और सुरक्षित भी माना जाता है। इसलिए भारतीय ट्रेनों को देश का लाइफलाइन भी माना जाता है।

समय-समय पर आप भी ट्रेन से जरूर सफर करते होंगे। ऐसे में अगर आपसे यह पूछा जाए कि क्या आपको मालूम है कि कुछ ट्रेनों के नाम किस चीज पर आधारित होते हैं? इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका नाम साहित्यिक पुस्तकों पर है।

गोदान एक्सप्रेस (Godan Express)

Godan Express

अगर आप एक साहित्यिक पुस्तक प्रेमी हैं, तो फिर आपने गोदान पुस्तक को जरूर पढ़ा होगा या इसके बारे में जरूर सुना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोदान, मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित एक विश्व प्रसिद्ध पुस्तक है, जिसके नाम से भारत में ट्रेन भी चलती है।(मोस्ट लक्ज़ीरियस ट्रेन)

गोदान एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक और गोरखपुर के बीच चलती है, जिसके द्वारा हर रोज लाखों यात्री यात्रा करते हैं। गोदान एक्सप्रेस के बारे में कहा जाता है कि यह करीब 1729 किमी की दूरी तय करती है। गोदान एक्सप्रेस गोरखपुर, इटारसी, जौनपुर और आजमगढ़ जैसे शहरों से होकर गुजरती है।

  • ट्रेन नंबर-11055-11056

गीतांजलि एक्सप्रेस (Gitanjali Express)

Gitanjali Express

अगर आप रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित पुस्तकों को पढ़ने का शौक रखते हैं, तो उनके द्वारा लिखित 'गीतांजलि पुस्तक' को जरूर पढ़ा होगा। गीतांजलि पुस्तक कविताओं का एक संग्रह है, जिसमें कई मोहक कविताएँ लिखी गई हैं।

गीतांजलि पुस्तक के नाम से पर देश में गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन चलती है। यह प्रसिद्ध ट्रेन मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से खुलती है पश्चिम बंगाल के हावड़ा जंक्शन तक जाती है। गीतांजलि एक्सप्रेस करीब 1963 किमी की दूरी तय करती है। यह ट्रेन नासिक रोड, राउरकेला जंक्शन और खड़गपुर जैसे शहरों से होकर गुजरती है।

  • ट्रेन नंबर-12859-12860

कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Kaifiyat Superfast Express)

Kaifiyat Superfast Express

अगर आप उर्दू शेरो शयरी के दीवाने हैं, तो आपने अपने जीवन में कैफ़ी आज़मी द्वारा लिखित शायरी को जरूर पढ़ा होगा। आपको बता दें कि कैफ़ी आज़मी लिखित कैफियात एक बेहतरीन उर्दू शायरी का संग्रह है।

कैफ़ी आज़मी कैफ़ी आज़मी पुस्तक के नाम से पर ही कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नाम रखा गया है। या प्रसिद्ध ट्रेन पुरानी दिल्ली से आजमगढ़ तक चलती है। यह करीब 800 किमी की दूरी तरह करती है। कैफियात ट्रेन अलीगढ़, कानपुर और शाहगंज जंक्शन आदि रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है।

  • ट्रेन नंबर-12225-12226

इसे भी पढ़ें:ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को मुफ्त में मिलती हैं ये सुविधाएं, आप भी जानें


कामायनी एक्सप्रेस (Kamayani Express)

Kamayani Express

कामायनी पुस्तक के बारे में यह कहा जाता है कि यह हिंदी भाषा का एक महाकाव्य है। इस प्रसिद्ध पुस्तक को आधुनिक हिंदी साहित्य के सबसे प्रसिद्ध लेखक जयशंकर प्रसाद द्वारा लिखी गई है। यह बाढ़ के बारे में लिखी गई एक महाकाव्य कविता है।

जयशंकर प्रसाद द्वारा लिखी कामायनी पुस्तक के नाम से पर ही कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन देश में चलती है। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से वाराणसी के बीच चलती है। यह ट्रेन करीब 1635 किमी की दूरी तरह करती है। यह प्रयागराज जंक्शन, सतना जंक्शन और रानी कमलापति जंक्शन जैसे रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है।

  • ट्रेन नंबर-11072-11071

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@indiarailinfo,wikimedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP