Miss Universe 2023: फैशन और ब्यूटी में रूचि रखने वाले लोगों को हर साल मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन का इंतजार रहता है। अब उनका ये इंतज़ार खत्म हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब ये कॉम्पिटिशन 18 नवंबर को होने जा रहा है। जिसमें 90 देश हिस्सा लेंगे। इसमें इंडिया की तरफ से भी मिस दिवा 2023 भी हिस्सा लेंगी। इसके अलावा इस कॉम्पिटिशन में आपको क्या-क्या देखने को मिलेगा और कहां होगा ये कॉम्पिटिशन चलिए इसके बारे में जानते हैं।
कहां होगा मिस यूनिवर्स 2023 का कॉम्पिटिशन
View this post on Instagram
इस साल ये कॉम्पिटिशन अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में होगा, इस बिग इवेंट में शामिल होने के लिए 13000 लोग शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि, 16 नवंबर को नेशनल कॉस्टयूम कॉम्पिटिशन हो चुका है। इस कम्पटीशन को होस्ट करेंगे टीवी होस्ट जेनी माई जेनकिंस और मारिया मेननोस उनका साथ देती हुई नजर आएगी पूर्व मिस यूनिवर्स ओलिविया कुल्पो। 12 बार के फेमस ग्रैमी विनर जॉन लीजेंड अपने म्यूजिक से महफिल इस कॉम्पिटिशन में जान भरेंगे।
इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगी ये मॉडल
View this post on Instagram
72वें मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में इस बार इंडिया को जो मॉडल रिप्रेजेंट करेगी वो हैं श्वेता शारदा। आपको बता दें कि ये मिस दिवा यूनिवर्स 2023 की विनर (मिस यूनिवर्स का खिताब) भी रह चुकी हैं। यह चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। इन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। पेशे से ये एक मॉडल और डांसर है। इन्होंने कई सारे रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया है जैसे डांस दीवाने, डांस प्लस और डांस इंडिया डांस। इतना ही नहीं बल्कि इन्हें झलक दिखलाजा के कोरियोग्राफर के तौर पर भी साइन किया गया।
इसे भी पढ़ें: Miss Universe Pageant: मिस यूनिवर्स के इतिहास में पहली कंटेस्टेंट के लिए खत्म की गई आयु सीमा
अलग-अलग लेवल्स करने होंगे पार
अगली मिस यूनिवर्स के सिलेक्शन के लिए पार्टिसिपेंट्स के लिए इस बार कई तरह के अलग-अलग लेवल्स को तैयार किया गया है। जिसे उन्हें अपनी सूझबूझ के साथ पार करना है। इसमें पर्सनल स्टेटमेंट, इंटरव्यू, इवनिंग गाउन्स और स्विमवीयर में प्रेजेंटेशन शामिल हैं।
कब और कहां से देख सकते हैं कॉम्पिटिशन
नेशनल कॉस्टयूम कॉम्पिटिशन जो कि 16 नवंबर को हो चुकी है इसे आप ईएसटी पर देख सकती हैं। वहीं इसका लाइव टेलीकास्ट लाइव बैश पर किया जाएगा (मिस यूनिवर्स हरनाज सिंधू) जो इस पूरे कॉम्पिटिशन की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। टेलीमुंडो इसे अमेरिका में स्पेनिश में लाइव करेगा, जबकि द रोकू चैनल इसके लिए स्ट्रीमिंग करेगा। भारत के लोग इसे 19 नवंबर को सुबह 6:30 बजे से मिस यूनिवर्स के यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट पर देख पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं कैसे मिलता है मिस यूनिवर्स का खिताब, क्या है सेलेक्शन का तरीका
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों