herzindagi
manushi ad main

मानुषी छिल्लर की ड्रीम वेडिंग से इंस्पायर्ड करीना कपूर खान फिर से करना चाहती हैं शादी

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने करीना कपूर खान के साथ शेयर की अपनी ड्रीम वेडिंग की बात। मानुषी अपनी शादी में जमकर धूमधड़ाका और मस्ती करना चाहती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-18, 15:37 IST

हर लड़की का अरमान होता है कि उसकी शादी हो सबसे स्पेशल फिर चाहे वह कोई आम लड़की हो या फिर मिस वर्ल्ड। देश का नाम रोशन करने वाली मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का ड्रीम भी इससे कुछ अलग नहीं है। मालाबार गोल्ड के एक विज्ञापन में उन्होंने अपनी ड्रीम वेडिंग के प्लान के बारे में बताया और यह प्लान इतना दिलचस्प है कि करीना कपूर खान भी इससे इंस्पिरेशन लेकर दोबारा शादी करना चाहती हैं। 

Read More : लंदन से बहन के साथ लौटी कैटरीना कैफ का स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक देखिये

मालाबार गोल्ड का यह विज्ञापन हमें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के उस ऐड की याद दिलाता है, जिसमें वे दोनों एक कपल की शादी में शरीक होते हैं और शादी के रीति-रिवाजों पर चर्चा करते हुए अपनी फीलिंग्स बताते हैं। कुछ उसी ऐड की तरह यहां भी करीना कपूर और मानुषी शादी के जश्न में शरीक हुए हैं। दोनों इस बारे में चर्चा करते हुए नजर आते हैं कि सामान्य शादी कितनी बोरिंग लगती है। तब करीना मानुषी से पूछती है कि वह अपनी शादी में क्या चाहती है। इस पर मानुषी करीना को अपनी ड्रीम वेडिंग के बारे में बताती है।

manushi ad in

Image courtesy : Malabar Gold (YouTube)

बड़े फेस्टिवल की तरह हो शादी

मानुषी इच्छा जताती है कि उनकी शादी एक बड़े फेस्टिवल की तरह होनी चाहिए, जहां वह खुलकर डांस करें, अपने दोस्तों के साथ जश्न मनाएं और पटाखे जलाएं। करीना कपूर खान जो सैफ के साथ सात फेरे लेकर अब नन्हे तैमूर के साथ हैप्पी लाइफ का मजा उठा रही हैं, मानुषी की बातें सुनकर इतनी एक्साइटेड हो जाती हैं कि दोबारा इसी अंदाज में शादी करने की बात कहने लगती हैं। इस पर मानुषी उन्हें याद दिलाती हैं कि वह तो पहले ही शादी कर चुकी हैं, तो करीना कैमरे की तरफ देखते हुए मुस्कुरा देती हैं।

manushi ad in

Image courtesy : Malabar Gold (YouTube)

करीना के साथ विज्ञापन के लिए एक्साइटेड थीं मानुषी

जब मानुषी को मालाबार गोल्ड का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया तो उनकी तुलना करीना कपूर से किए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन मानुषी ने साफ कर दिया कि वह करीना से तुलना किए जाने का उन्हें डर नहीं है। उन्होंने कहा, 'जब लोगों ने तमन्ना भाटिया और करीना कपूर खान जैसे एक्टर्स को देखा हो तो एक्सपेक्टेशन होना बहुत स्वाभाविक सी बात है। लेकिन मुझ जैसी लड़की के लिए, जो पहले ही बड़ी-बड़ी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए इतनी कोशिशें कर रही हो,  को इससे डर नहीं लगता। मुझे नर्वसनेस से ज्यादा करीना के साथ काम करने का एक्साइटमेंट था। करीना कपूर जो कुछ भी कर रही हैं, वह मालाबार के लिए मेरे एंडोर्समेंट से पूरी तरह अलग है। 

हरियाणा की इस ब्यूटी क्वीन ने 17 साल बाद देश के लिए मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर देश को गौरवान्वित किया था और अब वह कई ग्लोबल कैंपेन और चैरिटी कार्यक्रमों का हिस्सा होंगी। वहीं करीना कपूर वीरे दी वेडिंग में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया जैसी एक्ट्रेसेस के साथ जल्द नजर आएंगी, जो 1 जून को रिलीज हो रही है। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।