यह बात तो लगभग सभी जानते हैं कि करीना कपूर खान उन चुनिंदा सेलेब्स में से एक हैं, जिन पर उम्र का असर उलटा होता दिख रहा है। 44 साल की उम्र में दो बच्चों की मां करीना की त्वचा इतनी ग्लोइंग और बॉडी इतनी टोंड दिखती हैं कि कोई भी उनकी असली उम्र का अंदाजा नही लगा सकता है। इसका पूरा श्रेय उनकी फिटनेस के प्रति अटूट लगन को जाता है। करीना मानती हैं कि फिटनेस कोई फैशन या जल्दी मिलने वाला रिजल्ट नहीं है, बल्कि कुछ ऐसा है जिससे कभी समझौता नहीं किया जा सकता है। यह उनकी डेली लाइफ का एक अहम हिस्सा है।
सेलिब्रिटी फिटनेस कोच महेश ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर करीना के लेटेस्ट होम वर्कआउट की कुछ झलकियां शेयर की हैं। इससे फैन्स को यह जानने का मौका मिला कि करीना की लाजवाब एनर्जी और फिटनेस के पीछे कितनी मेहनत है। अगर आप भी करीना की तरह 44 की उम्र में 32 की दिखना चाहती हैं, तो इस वर्कआउट रूटीन को आप भी ट्राई कर सकती हैं।
करीना ग्रे स्लीवलेस क्रॉप टॉप और ब्लैक टाइट्स में अपने घर पर ही कई एक्सरसाइज करती हुई नजर आईं। आइए, उनकी वर्कआउट रूटीन पर एक नजर डालते हैं-
करीना अपने कोर को मजबूत और हिप्स के लचीलेपन को अच्छा करने के लिए लेग रोटेशंस करती हैं। इस एक्सरसाइज से पेट की मसल्स मजबूत होती हैं और पूरे निचले शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी भी बढ़ती है। यह एक ऐसी एक्सरसाइज़ है, जिससे बॉडी का पोश्चर भी अच्छा होता है।
इसे जरूर पढ़ें: करीना कपूर इस डाइट और वर्कआउट प्लान से रखती हैं खुद को फिट
यह एक्सरसाइज खासतौर पर पेट के निचले हिस्से की चर्बी को कम करती है। करीना इसे अपने लोअर एब्स यानी पेट के निचले हिस्से की मसल्स को टारगेट करने और कोर स्ट्रेंथ बनाने के लिए करती हैं। यह जांघों को टोन करती है। हालांकि, यह एक मुश्किल एक्सरसाइज है, लेकिन करीना इसे आसानी से करती हैं, जिससे उनकी कोर स्ट्रेंथ का पता चलता है।
View this post on Instagram
यह एक डायनेमिक और फुल-बॉडी एक्सरसाइज है। करीना केटलबेल स्विंग्स का इस्तेमाल अपने हिप्स, ग्लूट्स और हैमस्ट्रिंग पर काम करने के लिए करती हैं। यह एक्सरसाइज पूरे शरीर को मजबूत बनाती है और साथ ही हार्ट बीट तेज करके कार्डियोवस्कुलर एंड्यूरेंस को भी बढ़ाती है। यह बहुत ही असरदार एक्सरसाइज है, जो कम समय में ज्यादा कैलोरी बर्न करती है।
करीना ने अपने इस वर्कआउट रूटीन को क्रंचेस के साथ खत्म किया है, ताकि उनके ऊपरी पेट की मसल्स पर काम हो सके। यह एक्सरसाइज पेट की मसल्स को मजबूत करती है, जिससे कोर और भी मजबूत बनता है। यह क्लासिक एक्सरसाइज है, जो पेट की चर्बी को कम करने और पेट की मसल्स को टोन करने के लिए काफी फेमस है।
इसे जरूर पढ़ें: कोर मसल्स स्ट्रांग बनाने के लिए करीना कपूर करती हैं ये एक्सरसाइज, आप भी लें इंस्पिरेशन
हालांकि, करीना इन एक्सरसाइज का एडवांस वर्जन कर रही हैं। लेकिन, आपको शुरुआत में हमारे बताए तरीके से ही एक्सरसाइज को करना होगा। सही तरीके से करके आप भी करीना की तरह फिट, एक्टिव और जवां रह सकती हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram & Shutterstock
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।