Kolkata Yellow Cabs: कोलकाता की सड़कों पर घूमती पीले रंग के टैक्सी, जो न केवल शहर की पहचान थे, बल्कि बचपन की यादों से एक अलग ही जुड़ाव रखता है। साथ ही इसकी संस्कृति और इतिहास का भी अहम हिस्सा रहे हैं। लेकिन अब धीरे-धीरे इसका यादें धुंधली होती जा रही हैं। पीली टैक्सी केवल एक वाहन नहीं बल्कि कोलकाता की जान और पहचान है। लेकिन अब यह शहर की सड़कों से गायब होने की कगार पर है।
लंबे दशकों से शहरों और पर्यटकों की सुविधा का हिस्सा बनी ये टैक्सी, अब धीरे-धीरे अपनी आखिरी सांसे ले रही है। बता दें, कोलकाता इस साल 4,493 से अधिक प्रतिष्ठित पीली टैक्सियों को हटा रहा है, क्योंकि वे 15 साल की सेवा सीमा से अधिक हैं। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। इस लेख में हम आपको यादों के पिटारे से गुम होने वाली पीली टैक्सी के पीछे का कारण बताने जा रहे हैं।
सड़कों पर दौड़ने वाली 90 के दशक की पीले रंग टैक्सी अब गुजरी यादों का हिस्सा बनती जा रही है। अब ऐसे में अगर सड़क पर चलते वक्त पीले रंग की टैक्सी दिख जाती है, तो हम अपने पुराने दौरा में चले जाते हैं। कोलकाता की सड़कों पर चलने वाली टैक्सी 1940 के दशक में शुरू हुई थी। इसे ब्रिटिश कंपनी 'लक्मा' द्वारा पहली बार सेवा में लाया गया था। इसे चलाने के पीछे का कारण शहर के लोगों को सस्ती और भरोसेमंद परिवहन सुविधा प्रदान करना था।
इसके साथ ही धीरे-धीरे टैक्सी कोलकाता की संस्कृति का अहम हिस्सा बन गई, और यहां के लोग इसे अपनी पहचान मानने लगे। फिल्मी दुनिया से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी तक, इन टैक्सियों ने हर जगह अपनी छाप छोड़ी थी। लेकिन अब इस पहचान में बदलाव आ रहा है।
इसे भी पढ़ें- 90s Comedy TV Shows: तू तू मैं मैं....से ऑफिस ऑफिस तक 90s में सुपरहिट रहे थे ये 6 कॉमेडी TV शोज, देखकर नहीं रूकती थी हंसी
बढ़ती टेक्नोलॉजी, परिवहन नियम और पर्यावरण प्रदूषण के चलते कोलकाता इन पीली टैक्सी को हटाया जा रहा है। टैक्सी के पुराने मॉडल, लगातार बढ़ती रखरखाव लागत, और सख्त नियमों ने इसे अव्यावहारिक बना दिया है। वहीं इसकी जगह अब Ola, Uber जैसे कैब सेवाओं ने अरसे से चल रही है टैक्सी सेवा की जगह ले ली है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, 15 साल से पुराने सभी कॉमर्शियल वाहनों को स्क्रैप करना होगा।
पीली टैक्सियों के ड्राइवर को दूसरी कंपनी के द्वारा निर्मित टैक्सी का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी जहां अब ये टैक्सी गायब हो रही हैं वहीं कोलकाता के नागरिक और पर्यटक, दोनों ही इस बदलाव को लेकर उदास और nostalgic हैं। पीली टैक्सी की यादें अब अतीत के पन्नों का हिस्सा बनकर रह जाएंगी।
आज हम सभी टेक्नोलॉजी के उस दौर में हैं, जहां सब कुछ बदल चुका है। फिर चाहे बात घर में लगे डिश एंटीने से हो फिर चाहे सड़क पर चलने वाली पुरानी टेंपो और ट्रेन हो। कोलकाता की पीली टैक्सी से पहले ट्रंप ट्रेन भी धीरे-धीरे सड़कों से गायब हो चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें- 90s की फिल्मों के फैन हैं, तो ओटीटी पर जरूर देखें ये मूवीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Instagram Page Kolkata Fan Page
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।