90s Comedy TV Shows: तू तू मैं मैं....से ऑफिस ऑफिस तक 90s में सुपरहिट रहे थे ये 6 कॉमेडी TV शोज, देखकर नहीं रूकती थी हंसी

90s Top Comedy Shows: यदि आप भी 90s की फिल्मों से लेकर टीवी शोज के फैन हैं, तो आपने उस जमाने के कॉमेडी शोज को भी जरूर देखा होगा। आज हम आपको उन्हीं शोज की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। इनमें से आपकी भी कोई न कोई फेवरेट रहा होगा।
90s comedy hit shows list

90s Comedy TV Shows List: 90 के दशक के टीवी शोज को कौन भूल सकता है। उस जमाने में आने वाले शोज को पूरा परिवार बैठकर एन्जॉय करता था। यदि आप भी 90 के दशक के हैं, तो जाहिर सी बात है आपने भी उस जमाने के टीवी शोज जो जरुर देखा होगा। आज भी हम इन शोज के किरदारों और उनकी एक्टिंग को याद करके हंस जाते हैं।

90s के हिट कॉमेडी शोज

आज हम आपको एक बार फिर 90s के उन शोज से रुबरु कराने जा रहे हैं। इन जरिए आप एक बार फिर अपनी पुरानी यादें ताजा कर सकती हैं।

ऑफिस ऑफिस

office office

90 के दशक का पॉपुलर कॉमेडी शो ऑफिस ऑफिस में मुसद्दीलाल का किरदार तो सभी को याद होगा। इस किरदार को बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के फादर पंकज कपूर ने निभाया था। इसके अलावा शो के अन्य किरदारों की एक्टिंग भी कमाल की थी। यह शो साल 2001 में सब टीवी पर प्रसारित हुआ था और कई सालों तक चला था।

हम पांच

hum panch

इस शो को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था। इस शो के बाद ही उनको खास पहचान मिली थी। साल 1995 में शुरू हुआ ये शो 1999 तक चला था। इस शो के किरदारों की मजेदार एक्टिंग दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देती थी। शो की कहानी मिडिल क्लास फैमिली पर बेस्ड थी।

फ्लॉप शो

flop show

फेमस कॉमेडियन जसपाल भट्टी का शो 'फ्लॉप शो' भी 90 के दशक का हिट कॉमेडी शो था। इस शो में जसपाल जी अपनी वाइफ सविता संग नजर आए थे। अब जसपाल की हमारे बीच नहीं हैं। साल 2022 में एक कार एक्सीडेंट के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: 90 दशक के इन कार्टून्स ने आपके बचपन को बनाया था शानदार

तू तू मैं मैं

tu tu main main

इस शो में सास बहू की नोक-जोंक आजकल जैसी नहीं थी, बल्कि उसको देखकर लोग खूब हंसा करते थे। इस शो में लीड किरदारों में सुप्रिया पिलगांवकर और रीमा लागू नजर आईं थीं। यह शो साल 1994 में शुरू हुआ था।

यस बॉस

yes boss

साल 1999 में शुरू हुआ टीवी का शानदार कॉमेडी शो भी खूब पसंद किया गया था। शो में एक बॉस अपने ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी की वाइफ के साथ फ्लर्ट करता है। दरअसल, वो मीरा और मोहन की शादी के बारे में नहीं जानता है। शो में आसिफ शेख, कविता कपूर और राकेश बेदी मुख्य भूमिकाओं में थे।

जबान संभाल के

zubaan shmbhal ke

राजीव मेहरा द्वारा निर्देशित शो जबान संभाल के भी भी पंकज कपूर लीड रोल में नजर आए थे। यह शो भी कॉमेडी से भरपूर था। जिसमें एक से बढ़कर एक किरदार थे। इस की कहानी एक हिंदी सिखाने वाले टीचर के इर्द-गिर्द घूमती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP