सोनपरी से लेकर शक्तिमान तक, 90's के वो पॉपुलर टीवी शो जिनसे जुड़ी हैं बचपन की यादें

छोटे पर्दे पर सीरियल का आना जाना तो लगा ही रहता है। हालांकि ऐसे कई टीवी शो हैं जो बंद होने से पहले बच्चों के दिलों में जगह बनाएं हैं। आज के इस लेख में 90's बच्चों के फेवरेट शोज के बारे में जानेंगे।

s tv shows india

भारत में जैसे बॉलीवुड की फिल्में मशहूर हैं वैसे ही टीवी सीरियल्स भी। आज भी पुराने और नए टीवी सीरियल्स लोगों की दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हैं। टीवी सीरियल्स की खास बात यह है कि ये लोगों की भावनाओं से जुड़े हुए होते हैं। सीरियल्स के दर्शक इसे अपने जिंदगी से कनेक्ट कर पाते हैं शायद इसलिए भी टीवी सीरियल्स ज्यादा मशहूर हो पाते हैं। इंटरनेट और ओटीटी के बाद अब टीवी सीरियल्स का क्रेज पहले जितना नहीं रह गया है। 90's के समय में ऐसे कई टीवी सीरियल्स थे जिन्हें पूरा परिवार साथ मिलकर देखते थे, वहीं कुछ ऐसे भी सीरियल्स थे जो उस दौर के सभी बच्चों के फेवरेट हुआ करते थे। तो चलिए आज हम आपको उन सीरियल्स के बारे में बताएंगे जो बच्चों के दिलों पर राज किए हैं।

शक्तिमान (Shaktimaan)

shaka laka boom boom tv series

90 के दशक के बच्चों के फेवरेट सीरियल में से एक 'शक्तिमान'। इस सीरियल से उस दौर के सभी बच्चे परिचित होंगे। पढ़ाई खत्म कर बच्चे इस शो को देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहते थे। डीडी नेशनल पर यह शो साल 1997 में शुरू हुआ था जो कि साल 2005 तक चला था। उस समय बच्चों को यह लगता था कि शक्तिमान कोई सीरियल का किरदार नहीं बल्कि असली है जिसके पास जादुई शक्ति है।

शाका लाका बूम बूम (Shaka Laka Boom Boom)

sonpari tv shows

जादुई पेंसिल और संजू की कहानी को भला कौन भूल सकता है। 90's के बच्चों की यह खास इच्छा थी कि उनके पास भी संजू की तरह जादुई पेंसिल हो। इसलिए बहुत से बच्चों के पास उस समय उनके स्टेशनरी में शाका लाका बूम बूम वाली पेंसिल होती थी। आज भी बाजार में ये पेंसिल देखने को मिल जाती है, जिसे देख बचपन की यादें तरोताजा हो जाती है। ये शो साल 2000 से 2004 तक चली थी।

सोनपरी (Sonpari)

indian children favorite tv shows

नब्बे के दशक के बच्चों को इस सीरियल के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार रहता था। यह शो चार साल तक चला था, लेकिन बच्चों के मनोरंजन का बेहतरीन जरिया था। इस सीरियल में बच्चों की फेवरेट सोनपरी का रोल मृणाल कुलकर्णी ने प्ले किया था। सोनपरी, आलतू और फ्रूटी नाम की एक बच्ची की कहानी नब्बे के दशक के बच्चों को खूब पसंद आई थी।

इसे भी पढ़ें : ये हैं 90 के दौर के सबसे फेमस कार्टून शोज, आज भी हम सभी को आते हैं याद

शरारत (Shararat)

popular indian tv shows of the nineties Shararat

शरारत शो में बच्चों को नानी के परिवार की कहानी देखने को मिली। ये नब्बे के दशक की फेमस और फेवरेट सीरियल में से एक थी। इस शो में नानी (फरीदा जलाल), और उनके परिवार की औरतें (नानी,बेटी और नातिन) तीनों महिलाएं परियां थीं। जो एक चुटकी बजाकर जादू से कुछ भी कर सकती थी। सीरियल में तीनों परियों की जादू की कहानी ने टीआरपी रेट काफी अच्छा बढ़ा था।

हातिम (Hatim)

popular indian tv shows of the nineties hatim

बच्चों के फेवरेट शो हातिम को भला कैसे भूल सकते हैं। हातिम और जैसमिन के जादुई कहानी उस दौर के बच्चों के फेवरेट शो में से एक थी। बंद होने के बाद भी इस सीरियल की लोकप्रियता कम नहीं हुई। इस बात का अंदाजा आप ऐसे भी लगा सकते हैं कि ये दूसरे अन्य चैनल जैसे लाइफ-ओके और स्टार प्लस में भी टेलीकास्ट हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें : 'देख भाई देख' दूरदर्शन पर हुआ फिर से शुरू, 5 पुराने टीवी सीरियल भी हो रहे हैं टेलिकास्‍ट

ये सभी सीरियल नब्बे के दशक के बच्चों की फेवरेट शो थी। अगर आपके बचपन की भी कोई फेवरेट शो है तो हमें कमेंट कर बताएं और इस लेख को लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही एंटरटेनमेंट की खबर के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी।

Image Credit: social media and Hotstar

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP