herzindagi
dekh bhai dekh old tv serial

Old TV Serial 'देख भाई देख' दूरदर्शन पर हुआ फिर से शुरू, 5 पुराने टीवी सीरियल भी हो रहे हैं टेलिकास्‍ट

दूरदर्शन पर अब 'शक्तिमान' 'श्रीमान श्रीमति' और 'चाणक्‍य' सहित अप्रैल से शुरू हो रहे हैं ये 5 पुरे टीवी सीरियल्‍स। 
Editorial
Updated:- 2020-04-02, 12:19 IST

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिती बनी हुई है। ऐसे वक्‍त में सभी को अपने सारे कामकाज छोड़ कर घर पर ही बंद होकर रहना पड़ रहा है। जाहिर है, ऐसे समय में बोरियत होना लाजमी है। बच्‍चे, बूढ़े, युवा सभी इस वक्‍त इंटरटेनमेंट के नए साधन तलाश रहे हैं। इसकी बड़ी वजह यह भी है कि सभी नए टीवी सीरियल्‍स की शूटिंग भी बंद हो गई है और सभी को जहां कि तहां बंद रोक दिया गया। यह टीवी सीरियल्‍स अब चैनल्‍स पर भी प्रसारित नहीं किए जा रहे।

ऐसे वक्‍त में सभी टीवी चैनलों की अपने दर्शकों को इंटरटेन करने की जिम्‍मेदारी और भी बढ़ गई है। सभी ने अपने पुराने हिट टीवी सीरियल्‍स को दोबारा शुरू किया है। दूरदर्शन ने भी अपने कई पुराने सुपरहिट टीवी सीरियल्‍स को शुरू किया है। खासतौर पर दर्शकों कि डिमांड पर रामायण और महाभारत को शुरू किया गया है। बच्‍चों की रुचि को ध्‍यान में रख कर दूरदर्शन ने 'शक्तिमान' और 'चाणक्‍य' को भी दोबारा शुरू किया है और अब 1 अप्रेल से रोज शाम 6 बजे 90के दशक का सुपरहिट कॉमेडी शो 'देख भाई देख'भी शुरू हो गया है।  

इसे जरूर पढ़ें: शाहरुख खान के 'सर्कस' से लेकर 'ब्योमकेश बक्शी' तक दूरदर्शन ने शुरू किए 4 पुराने सुपरहिट सीरियल्‍स

अगर आप 90के दशक के किड हैं तो आपने यह गीत तो सुना ही होगी 'इस रंग बदलती दुनिया में क्‍या तेरा है क्‍या मेरा है...' यह गीत टीवी सीरियल 'देख भाई देख' का है। इस टीवी सीरियल में टीवी इंडस्‍ट्री के कई होनहार कलाकारों ने काम किया था। इनमें से शेखर सुमन, फरीदा जलाल, सुषमा सेठ आदि काफी चर्चित कलाकार रहे हैं। अब इसे दोबारा टीवी स्‍क्रीन पर देखने का मौका मिल रहा है। आपको बता दें कि इस बार यह टीवी सीरिय दूरदर्शन के डीडी नेशनल में रोज शाम 6 बजे से प्रसारित किया जाएगा। 

 

 

 

View this post on Instagram

What a great news for all 90's kids🥰🥰 SOUND ON @ddnational @iammukeshkhanna . . #meme #memes😂 #memstagram #memeo #memesdaily #memelord #memed #memez #memer #memes #memegenerator #memesrlife #dankmemes #dank #dankdank #dankymemes #dankmemesdaily #contentcreator #shaktimaan #ddnational #videomeme #quarantine #lockdown2020 #coronaindia #coronavirus #coronamemes #mukeshkhanna #superhero #shaktimaanisback

A post shared by HouseofMEMES (@batflash24) onMar 30, 2020 at 8:47pm PDT

 

गौरतलब है कि दोनों ही 90 के दशक के बहुत ही पसंद किए जानें वाले शो रहे हैं। एनआई न्‍यूज एजेंसी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि टीवी सीरियल 'चाणक्‍या' के 47 एपिसोड्स को अप्रेल के पहले हफ्ते से डीडी भारती पर टेलिकास्‍ट किया जाएगा। अब ऐसे दिखते हैं रामायण के राम, सीता और लक्ष्‍मण

वहीं 'शक्तिमान' को भी डीडी नेशनल पर अप्रेल से टेलिकास्‍ट किया जा सकता है। इस टीवी सीरियल्‍स को टेलिकास्‍ट करने की निश्चित तारीखों के बारे में अब तक नहीं बताया गया है। वहीं शक्तिमान को 1 अप्रेल से दोपहन 1 बजे से डीडी नेशनल पर टेलिकास्‍ट करने की बात की जा रही है।

इसे जरूर पढ़ें: 28 मार्च से फिर से शुरू हो रही है रामायण, 'कुमकुम भाग्‍य' की जगह अब आएगा एकता कपूर का 'कर ले तू भी मोहब्‍बत'

 

 

 

View this post on Instagram

#Doordarshan is re releasing epic serial #chanakya from #april month #AllAbout90sLife #90s #90skid #90skids #childhoomemories #childhood #serials #chanakyaniti #memories #politics

A post shared by All About 90s Life (@allabout90s.life) onMar 30, 2020 at 10:43am PDT

 

आपको बता दें कि यह 90 के दशक में बच्‍चों का फेवरेट टीवी सीरियल हुआ करता था।  Information and Broadcasting Ministry के ऑफीशियल्‍स ने केवल 'शक्तिमान' और 'चाणक्‍य' के लिए ही नहीं बल्कि 'श्रीमान श्रीमति ', कृष्‍ण काली और उपनिषद गंगा जैसे टीवी सीरियल्‍स को भी शुरू करने की बात कही है। घर पर हो रही हैं बोर तो देखें ये क्लासिक फिल्में और वेब सीरीज

 

जानकारी के मुताबिक अप्रेल के पहले हफ्ते से डीडी भारती पर उपनिषद गंगा शुरू होगा। इस टीवी सीरियल को Chinmaya Mission Trust ने प्रोड्यूस किया था और चंद्रप्रकाश द्विवेदी इसके निर्देशक थे। इसके 52 एपिसोड टेलिकास्‍ट किए जाएंगे। 

Doordarshan Shriman Shrimati

वहीं कॉमेडी शो श्रीमान श्रीमति को डीडी नेशनल पर दोपहर 2 बजे अप्रेल से टेलिकास्‍ट किए जाने के बात की जा रही है। इसे टीवी सीरियल को मक्रंद अधिकारी ने प्रोड्यूस किया था। गौरतलब है कि इन पुराने टीवी सीरियल्‍स से पहले दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत, सर्कस और ब्‍योमकेश बक्‍शी जैसे हिट टीवी सीरियल्‍स 28 मार्च से ही टेलिकास्‍ट होना शुरू हो गए थे। 

 

लॉकडाउन बेशक आपको कई नकारात्‍मक विचार दे रहा होगा मगर, यह पुराने टीवी सीरियल्‍स आपको सकारात्‍म सोच देने में मदद करेंगे। आपको पुराने खूबसूरत दिनों में ले जाएंगे। साथ ही आज की जनरेशन को भी पुराने समय में जाने का मौका मिलेगा। मुश्किल दौर में महाभारत से लोग सीखेंगे जीवन जीने की कला: नीतीश भारद्वाज

 Image Credit: MX Player 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।