कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिती बनी हुई है। ऐसे वक्त में सभी को अपने सारे कामकाज छोड़ कर घर पर ही बंद होकर रहना पड़ रहा है। जाहिर है, ऐसे समय में बोरियत होना लाजमी है। बच्चे, बूढ़े, युवा सभी इस वक्त इंटरटेनमेंट के नए साधन तलाश रहे हैं। इसकी बड़ी वजह यह भी है कि सभी नए टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी बंद हो गई है और सभी को जहां कि तहां बंद रोक दिया गया। यह टीवी सीरियल्स अब चैनल्स पर भी प्रसारित नहीं किए जा रहे।
ऐसे वक्त में सभी टीवी चैनलों की अपने दर्शकों को इंटरटेन करने की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। सभी ने अपने पुराने हिट टीवी सीरियल्स को दोबारा शुरू किया है। दूरदर्शन ने भी अपने कई पुराने सुपरहिट टीवी सीरियल्स को शुरू किया है। खासतौर पर दर्शकों कि डिमांड पर रामायण और महाभारत को शुरू किया गया है। बच्चों की रुचि को ध्यान में रख कर दूरदर्शन ने 'शक्तिमान' और 'चाणक्य' को भी दोबारा शुरू किया हैऔर अब 1 अप्रेल से रोज शाम 6 बजे 90के दशक का सुपरहिट कॉमेडी शो 'देख भाई देख'भी शुरू हो गया है।
इसे जरूर पढ़ें: शाहरुख खान के 'सर्कस' से लेकर 'ब्योमकेश बक्शी' तक दूरदर्शन ने शुरू किए 4 पुराने सुपरहिट सीरियल्स
Your favourite comedy show #DekhBhaiDekh is back on @DDNational everyday at 6 pm, starting from today. You can also watch it on our @newsonair App. Download the App now - https://t.co/sB5e198kIy #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/W8HWZ87oI0
— Prasar Bharati (@prasarbharati) April 1, 2020
अगर आप 90के दशक के किड हैं तो आपने यह गीत तो सुना ही होगी 'इस रंग बदलती दुनिया में क्या तेरा है क्या मेरा है...' यह गीत टीवी सीरियल 'देख भाई देख' का है। इस टीवी सीरियल में टीवी इंडस्ट्री के कई होनहार कलाकारों ने काम किया था। इनमें से शेखर सुमन, फरीदा जलाल, सुषमा सेठ आदि काफी चर्चित कलाकार रहे हैं। अब इसे दोबारा टीवी स्क्रीन पर देखने का मौका मिल रहा है। आपको बता दें कि इस बार यह टीवी सीरिय दूरदर्शन के डीडी नेशनल में रोज शाम 6 बजे से प्रसारित किया जाएगा।
गौरतलब है कि दोनों ही 90 के दशक के बहुत ही पसंद किए जानें वाले शो रहे हैं। एनआई न्यूज एजेंसी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि टीवी सीरियल 'चाणक्या' के 47 एपिसोड्स को अप्रेल के पहले हफ्ते से डीडी भारती पर टेलिकास्ट किया जाएगा।अब ऐसे दिखते हैं रामायण के राम, सीता और लक्ष्मण
वहीं 'शक्तिमान' को भी डीडी नेशनल पर अप्रेल से टेलिकास्ट किया जा सकता है। इस टीवी सीरियल्स को टेलिकास्ट करने की निश्चित तारीखों के बारे में अब तक नहीं बताया गया है। वहीं शक्तिमान को 1 अप्रेल से दोपहन 1 बजे से डीडी नेशनल पर टेलिकास्ट करने की बात की जा रही है।
इसे जरूर पढ़ें: 28 मार्च से फिर से शुरू हो रही है रामायण, 'कुमकुम भाग्य' की जगह अब आएगा एकता कपूर का 'कर ले तू भी मोहब्बत'
आपको बता दें कि यह 90 के दशक में बच्चों का फेवरेट टीवी सीरियल हुआ करता था। Information and Broadcasting Ministry के ऑफीशियल्स ने केवल 'शक्तिमान' और 'चाणक्य' के लिए ही नहीं बल्कि 'श्रीमान श्रीमति ', कृष्ण काली और उपनिषद गंगा जैसे टीवी सीरियल्स को भी शुरू करने की बात कही है।घर पर हो रही हैं बोर तो देखें ये क्लासिक फिल्में और वेब सीरीज
जानकारी के मुताबिक अप्रेल के पहले हफ्ते से डीडी भारती पर उपनिषद गंगा शुरू होगा। इस टीवी सीरियल को Chinmaya Mission Trust ने प्रोड्यूस किया था और चंद्रप्रकाश द्विवेदी इसके निर्देशक थे। इसके 52 एपिसोड टेलिकास्ट किए जाएंगे।
वहीं कॉमेडी शो श्रीमान श्रीमति को डीडी नेशनल पर दोपहर 2 बजे अप्रेल से टेलिकास्ट किए जाने के बात की जा रही है। इसे टीवी सीरियल को मक्रंद अधिकारी ने प्रोड्यूस किया था। गौरतलब है कि इन पुराने टीवी सीरियल्स से पहले दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत, सर्कस और ब्योमकेश बक्शी जैसे हिट टीवी सीरियल्स 28 मार्च से ही टेलिकास्ट होना शुरू हो गए थे।
लॉकडाउन बेशक आपको कई नकारात्मक विचार दे रहा होगा मगर, यह पुराने टीवी सीरियल्स आपको सकारात्म सोच देने में मदद करेंगे। आपको पुराने खूबसूरत दिनों में ले जाएंगे। साथ ही आज की जनरेशन को भी पुराने समय में जाने का मौका मिलेगा।मुश्किल दौर में महाभारत से लोग सीखेंगे जीवन जीने की कला: नीतीश भारद्वाज
Image Credit: MX Player
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों