90 दशक के इन कार्टून्स ने आपके बचपन को बनाया था शानदार

90 के दशक के ऐसे कई कार्टून्स हैं जो आज भी याद ही चेहरे में रौनक ले आते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि 90 के दशक ऐसे कुछ चुनिंदा कार्टून्स के बारे में।
Yashasvi Yadav

90 के दशक बहुत ही खास दशक था ये वो समय था जब पूरा परिवार एक साथ बैठ कर टीवी देखता था। बच्चों के लिए भी कुछ कार्टून्स टीवी पर आते थे और आज हम बात करेंगे 90 के दशक के उन कार्टून्स की जिन्होंने आपका बचपन शानदार बना दिया और आज भी अगर हम उन कार्टून के बारे में बात करेंगे तो आपके बचपन के दिनों की यादें फिर से ताजा हो जाएंगी।  

1 टॉम एंड जेरी

यह कार्टून साल 1940 में टीवी पर आना शुरू हुआ था और इसमें चूहे और बिल्ली के बीच ऐसी लड़ाई थी जो कभी खत्म ही नहीं हो पाती थी। यह कार्टून 90 की दशक में बच्चों के पसंदीदा कार्टून में से एक था और आज भी इस कार्टून को बच्चे बहुत पसंद करते हैं। आपको बता दें कि जोसफ बारबरा द्वारा इस एनीमेशन को बनाया गया था। 

2 स्कूबी डू

यह कार्टून साल 1969 में शुरू हुआ था और इसमें मिस्ट्री को सॉल्व करना दिखाया गया था। इस कार्टून में रहस्य सुलझाने वाले दोस्त फ्रेड जोन्स, डैफने ब्लैक, वेलम्मा डिंकले और नॉरविल रोजर्स को मिस्ट्री सुलझानी होती थी। (ये थे 90 के दशक के सबसे बढ़िया शोज) इस कार्टून में मिस्ट्री को हर एक एपिसोड में खत्म किया जाता था और नई मिस्ट्री को दूसरे एपिसोड में दिखाया जाता था। 

3 पोपॉय द सेलर

यह टीवी कार्टून अमेरिकी कार्टून था जिसमें यह दिखाया जाता था कि पोपॉय जो एक आंख वाला नाविक था और उसके अंदर पालक खाते ही ताकत आ जाती थी और उस समय के बच्चों ने भी पालक खाना पोपॉय से सीखा ताकि वह उसकी तरह ताकतवर बन पाएं। यह कार्टून एक क्लासिक कार्टून कलेक्शन में से एक था। 

4 विनी-द-पूह

यह कार्टून साल 1988 में टीवी पर आना शुरू हुआ था और इसमें पूह जो एक टेडी बियर था जो पीले रंग का था और उसे शहद बहुत पसंद था। उसके साथ पिगलेट भी रहता था। इस शो में पूह के कई सारे दोस्त भी होते हैं जिनका नाम टाइगर, रैबिट, कंगारू और ईयोर था। इस कार्टून में यह दिखाया जाता है कि कैसे वह सभी एक अपराधी से क्रिस्टोफर रॉबिन को बचाने के लिए एक जंगली खोज में जाते हैं और फिर से मिल जाते हैं। 

 

5 मोगली

'जंगल-जंगल बात चली पता चला है' ये गाना आज भी आपको जरूर याद होगा। मोगली एक ऐसा कार्टून था जिसे घर के सभी लोग एक साथ मिल के देखा करते थे और बच्चों को यह बहुत पसंद था। इसमें मोगली नाम का बच्चा था जो अपने माता पिता के साथ जंगल में घूमने जाता है लेकिन वह वहां पर खो जाता है और फिर बचपन से लेकर बड़े तक उस जंगल में वह किस तरह से जानवरों के साथ रहता है यह इस कार्टून में दिखाया गया है। यह द जंगल बुक का एक कैरेक्टर था। 

इसे भी पढ़ें :बच्चों पर गलत असर डाल सकते हैं ये विवादित टीवी शोज

6 अलादिन

यह कार्टून आज भी बच्चों के बीच बहुत फेमस है। यह साल 1994 में टीवी पर आना शुरू हुआ था। आपको बता दें कि इसमें एक उड़ने वाला कालीन भी था और इसमें अलादिन नाम का एक कार्टून कैरेक्टर था जिसे एक जिन्न मिल जाता है ज उसे एक चिराग देता है और तीन विश मांगने को कहता है। इस स्टोरी की वजह से यह कार्टून बहुत यूनिक था और इसे 90 की दशक में बहुत पसंद किया गया। 

7 दि पावरपफ गर्ल्स

इस कार्टून में तीन बहनों को दिखाया गया है और आज भी यह टीवी पर आता है जिसे बच्चे देखना बेहद पसंद करते हैं। इस कार्टून में तीनों बहने एक दूसरे को बहुत प्यार करती हैं और इस कार्टून में तीनों एक साथ मिलकर दुनिया को बचाने का काम कर करते हुए दिखाई गई हैं। ये बहुत शानदार शो है जो आप भी छोटे बच्चे देखना पसंद करते हैं। 

इसे भी पढ़ें :90 दशक के फूड आइटम्स से जुड़ी इन यादों की चलिए एक बार फिर करें सैर

8 करेज द कवर्डली डॉग

ये बहुत ही शानदार शो था जिसमें डरावनी कॉमेडी को दिखाया गया था और यह बहुत यूनिक कार्टून भी था।(टीवी की दीवानगी बच्चों को पहुंचाती है नुकसान, अपने लाडले की टीवी देखने की लत ऐसे छुड़ाएं)  इस कार्टून में यह दिखाया गया है कि घर का डॉग किस तरह से घर के लोगों को खतरनाक शक्तियों से बचाता था और कार्टून के अंत में उसका मालिक उसे न समझ बता देता है। 

 

तो ये थे वो सभी कार्टून जो 90 दशक के बहुत पसंद किए गए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

 

image credit- imdb/youtube

Cartoons Old People Society culture