'चॉकलेट, लाइम जूस, आइसक्रीम, टॉफियां, पहले जैसे अब मेरे शौक है कहां....' यह गाना 90's की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' से है। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित अपने बचपन के शौक के बारे में बात करती हैं। बात भले ही उनके बचपन की है, लेकिन हम 90's किड इस लिरिक्स से अच्छी तरह रिलेट कर सकते हैं। हमारे समय की ऐसी कई चीजें हैं जो शायद हम भूल गए। ऐसे ही कुछ फूड आइटम्स हमारे टाइम पर बड़े लोकप्रिय हुए। चलिए आज आपको ऐसी कुछ यादों की गलियों में ले चलें।
90 दशक के फूड आइटम्स से जुड़ी इन यादों की चलिए एक बार फिर करें सैर
- Ankita Bangwal
- Editorial
- Updated - 06 Sep 2022, 19:09 IST
1 मीठी सिगरेट
नब्बे के बच्चों के बीच यह सिगरेट काफी लोकप्रिय हुआ करती थी। हम सभी इसे हाथ में लेकर बड़ी टशन में स्कूलों में घुमा करते। इसका टेस्ट आज की पोलो जैसा ही होता है। पेपरमिंट के स्वाद वाली यह सिगरेट हर दूसरे बच्चे की जेब में हुआ करती थी।
2 बूमर बबलगम
आज हम च्विंगम के नाम सेंटर फ्रेश खाते हैं, लेकिन बूमर बबलगम क्या आपको याद है? स्ट्रॉबेरी फ्लेवर वाला यह बबलगम भी बच्चों के बीच काफी फेमस था। बस 1 रुपये में मिलने वाला बबलगम आज बहुत कम जगहों पर देखा जाता है।
3 लॉलीपॉप्स
लॉलीपॉप तो आज भी मिलते हैं, लेकिन क्या आपको वो लॉलीपॉप याद हैं जो गोल आकार में होते थे? अलग-अलग फ्लेवर वाले यह लॉलीपप 90s में सिर्फ 1 रुपये में मिला करते थे। फिर इनका दाम भी बढ़ने लगा और स्वाद और आकार भी बदल गया।
4 स्वाद हाजमा टॉफी
हाजमे के लिए आप भी हाजमोला कैंडी लेते होंगे न? 90s के बच्चों को इस टॉफी का स्वाद मगर अब तक याद होगा। चटपटे हाजमे वाली यह कैंडी 1 रुपये में 2 आया करती थी और हम सभी को कभी न कभी इसकी जरूरत भी पड़ी ही होगी।
5 कप जेली
उस समय में कप में मीठी जेली भी खूब आती थी। कुछ तो अलग-अलग फ्लेवर के साथ टॉय शेप में आती थी। हम बच्चे अक्सर अपने फेवरेट एनिमल टॉय के शेप में यह जेली खरीद लेते और दिन भर इसे खाते रहते थे।
6 संतरे की टॉफी
क्या आपको इस टॉफी के बारे में कुछ भी याद है? यह टॉफी 1 रुपये की 4 मिलती थी। आज भी इसे बनाया जाता है, लेकिन आज इसके स्वाद में बहुत अंतर आ गया है। पहले इसे खाते वक्त लगता था कि आपके मुंह में संतरे का स्वाद घुल रहा है। आज यह बस चीनी से बनी एक सादी कैंडी लगती है।
7 खट्टा मीठी चूरण
यह स्कूल और ट्यूशन के बाहर मिलता था। पतले पैकेट में ये पाइप वाले खट्टे मीठे चूरण खाने में कितना मजा आता था। इसे खाते हुए अगर पेरेंट्स देख लें तो बड़ी डांट पड़ती थी। यह भी अलग-अलग फ्लेवर में मिला करता था। कुछ याद आया?
8 आइसक्रीम पॉप
स्कूल के बाहर अक्सर एक आइसक्रीम वाला होता था, जिसके बास 1-1 रुपये में मिलने वाली यह आइसक्रीम जरूर होती थी। हर तरह के फ्लेवर में मिलने वाली इस आइसक्रीम को खाने के लिए हर बच्चे ने जिद्द की होगी। आपने भी इसे चखा तो जरूर होगा?
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।