फिल्में और गाने तो हमारे जमाने में होते थे...आपने अक्सर अपने मम्मी-पापा के मुंह से ये बात जरूर सुनी होगी। वैसे ये उनका नहीं, हम सभी का हाल है। जैसे हमारे पेरेंट्स को अपने दौर के गाने, फिल्में और कायदे अच्छे लगते हैं। वैसे ही, हम लोग जो 90 के दशक में पैदा और बड़े हुए हैं, हमें 90s की बातें बहुत खास लगती हैं। उस वक्त की फिल्में, हीरो-हीरोइन्स, गाने, कॉमिक्स और भी न जाने क्या कुछ है, जो आज भी हमें पसंद हैं और हमारी यादों में भी हैं।
अगर आप को भी मेरी तरह 90 के दशक की फिल्में काफी पसंद हैं, तो आपको बता दूं कि ओटीटी पर 90s की कई फेमस फिल्में हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं। चलिए बताती हूं आपको उन मूवीज के बारे में।
90 के दशक की क्लासिक फिल्मों की बात चले और इस फिल्म का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। शाहरुख और काजोल के रोमांस से सजी यह फिल्म हम में से लगभग सभी ने एक नहीं, बल्कि हजार बार देखी है। इस फिल्म को अगर आप देखना चाहते हैं, तो यह अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है।
साल 1993 में आई फिल्म दामिनी का डायलॉग तारीख पे तारीख...तारीख पे तारीख...भला किसे याद नहीं है। सनी देओल फिल्म में दामिनी के वकील बने थे। एक रेप विक्टिम को इंसाफ दिलाने के इर्द-गिर्द बुनी गई इस फिल्म की कहानी बेहद खास है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
90s के रोमांस, फैमिली वैल्यू, घर-परिवार के खट्टे-मीठे रिश्तों और खूब सारे गानों से सजी यह फिल्म काफी लोगों की फेवरेट फिल्मों में से एक है। फिल्म में प्रेम और निशा यानी सलमान-माधुरी की जोड़ी भी सभी को बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और जी5 पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में 'प्रेम' बनने के पीछे थी सलमान खान की यह मजबूरी, माधुरी दीक्षित से भी कम मिली थी फीस
प्यार दोस्ती है...इस फिल्म का यह डायलॉग काफी हिट हुआ था। फिल्म राहुल, अंजलि और टीना यानी शाहरुख खान,काजोल और रानी मुखर्जी की दोस्ती और प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
अगर वीकेंड पर फैमिली के साथ कोई मूवी देखना चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन है। मैसिव स्टारकास्ट और फैमिली ड्रामा के अलावा इस मूवी में आपको नब्बे के दशक की लव स्टोरी का फ्लेवर भी मिल जाएगा। यह फिल्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें- अपने पार्टनर के साथ जरूर देखें ये रोमांटिक फिल्में
90s की इन फिल्मों को देखकर आप भी बीते वक्त की यादें ताजा कर सकते हैं और आपका दिन भी खास बन जाएगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
यह भी पढ़ें- XXX Movie Series on OTT: दीपिका-विन की XXX Return of Xander Cage समेत ओटीटी पर देखें इस सीरीज की सारी एक्शन फिल्में
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।