आपने नेवले और सांप की लड़ाई के बारे में तो सुना ही होगा। इस लड़ाई में हमेशा नेवले की ही जीत होती है। नेवला जंगली जानवार नहीं है इसलिए यह आपको गांव के अलावा शहरों में भी नजर आ जाएगा। ऐसे में नेवले के नजर आने पर कई बार हमारे मन में अजीब-अजीब विचार आते हैं।
हालांकि, धार्मिक शास्त्रों में नेवले को धन के देवता कुबेर जी का वाहन बताया गया है। जाहिर है, नेवले को देखने पर एक विचार यह भी आता है कि हमें भगवान कुबेर के दर्शन हो गए हैं। ऐसे में नेवले का दिखना हमें सौभाग्य का संकेत देता है। मगर इस विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए हमने पंडित मनीष शर्मा जी से बात की। वह कहते हैं, 'नेवला बुद्धि, चपलता और धन का प्रतिनिधित्व करता है। इसे देखना हमेशा शुभ ही होता है, मगर कुछ चीजें परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं कि नेवले को देखने पर क्या फल प्राप्त होगा।'
इसे जरूर पढ़ें- Nandi: क्यों शिव मंदिर में गर्भगृह के बाहर बैठते हैं नंदी?
सभी जानते हैं कि नेवला छोटा सा होने के बावजूद सांप जैसे खतरनाक जानवर को भी मात दे देता है। ऐसे में ज्योतिषशास्त्र में नेवले को क्रिया, साहस, निर्भीकता, निडरता, आवेग, स्वतंत्रता, आशावाद, विद्रोह, प्रतिरोध, कुशलता, गति और अनुकूलन का प्रतीक प्रतीक बताया गया है। आप नेवले से यह सारे गुण सीख सकते हैं और अपने जीवन में इन्हें अपना सकते हैं। यदि आप भी नेवले की तरह गुणवान हो जाते हैं, शक्तिशाली से शक्तिशाली प्रतिद्वंदी को हरा सकते हैं।
कभी नेवला राह चलते आपका रास्ता काट जाए तो यह देखें कि उसने दाएं या बाएं कहां से आपका रास्ता काटा है। आपकेा बता दें कि यदि नेवला दाएं से बाएं की ओर आपका रास्ता काटता है और उसकी दुम ऊपर की ओर होती हैं तो इसका अर्थ होता है कि आप जिस काम के लिए जा रहे हैं, वह सफल नहीं होगा। बेहतर है कि आपको वापिस लौट जाना चाहिए, वहीं अगर नेवला बाएं से दाएं की ओर आपका रास्ता काटता है, तो इसका अर्थ कि आपका बिगड़ता हुआ काम भी बन जाएगा।
अगर आप सांप और नेवले की लड़ाई में नेवले को जीत हासिल करता हुआ देख लें तो इसका अर्थ होता है कि आप बहुत ही सौभाग्यशाली हैं और जीवन भर सौभाग्य आपका साथ नहीं छोड़ेगा और कभी भी जीवन में आपको कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वहीं दूसरी तरफ आपको अचानक अपने घर में घर या घर के प्रवेश द्वार पर नेवला दिख जाए तो आप समझ जाएं कि भगवान कुबेर आप पर धन की वर्ष करने वाले हैं। वहीं अगर आपको घर में मरा हुआ नेवला दिख जाए तो आपके ऊपर आर्थिक संकट भी आ सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- बार-बार आते हैं बुरे सपने तो आज ही करें ये ज्योतिष उपाय
फेंगशुई में यदि आप विशवास रखती हैं तो आपको बता दें कि नेवला आपके भाग्य में धन लेकर आता है। आपको एक मिट्टी से बना नेवला अपनी ऑफिस की डेस्क पर रखना चाहिए। घर में आप अपने लिविंग रूम में नेवला रख सकती हैं और इसे बार-बार निहारने से आपको धन अर्जित करने के अच्छे विचार आते हैं। आपको वास्तु के हिसाब से नेवले को दक्षिण पूर्व कोने में ही रखना चाहिए।
सपने में अगर आपको नेवला दिखता है तो इसे भी शुभ माना गया है। यह संकेत देता है कि आपके साथ कुछ बहुत अच्छा होने वाला है। खासतौर पर सपने में नेवला दिखने पर आपको आर्थिक लाभ मिलता है। सपने में आप जिंदा या मरा हुआ किसी भी स्थिति में नेवले को देखती हैं तो यह शुभ ही होता है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।