घर में काली तितली का आना शुभ या अशुभ, ज्योतिष से जानें

हिंदू धर्म में कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें शुभ और अशुभ माना जाता है। सवाल है कि क्या आपके घर भी तितली अचानक दिखाई देती है तो इसके पीछे भी कई मान्यताएं जुड़ी हुई है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि घर में काली तितली का आना क्या संकेत देता है।  
what happens if black butterfly comes to your house

अक्सर हमारे घरों में तरह-तरह के जीव-जंतु आते-जाते रहते हैं। इनमें से कुछ को हम सामान्य मानते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके आने को लेकर हमारे मन में कई तरह के सवाल उठते हैं। इन्हीं में से एक है काली तितली का घर में आना। कई संस्कृतियों और ज्योतिष मान्यताओं में तितलियों को शुभता और परिवर्तन का प्रतीक माना जाता है। लेकिन, जब बात काली तितली की आती है, तो लोगों के मन में शुभ या अशुभ होने का असमंजस पैदा हो जाता है। आइए से इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि काली तितली का घर में आना क्या संकेत देता है।

ज्योतिष शास्त्र में घर में काली तितली का आना क्या संकेत देता है?

images (11)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में काली तितली का आना नए अवसरों और सकारात्मक बदलावों का संकेत हो सकता है। यह दर्शाता है कि आपके जीवन में कुछ नया और बेहतर होने वाला है, जैसे कोई नया प्रोजेक्ट, नई नौकरी, या कोई महत्वपूर्ण संबंध। तितली स्वयं परिवर्तन और कायापलट का प्रतीक है। काली तितली का दिखना इस बात का संकेत हो सकता है कि आप अपने जीवन में एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं या गुजरने वाले हैं। यह बदलाव आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

इतना ही नहीं, यदि काली तितली आपके घर में प्रवेश करती है, तो यह आपकी किसी अधूरी इच्छा की पूर्ति का संकेत हो सकता है। यह विशेष रूप से तब होता है जब आप किसी चीज के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे हों। आपको बता दें, काली तितली को सुरक्षा और संरक्षण का प्रतीक माना जाता है। इसका आना यह दर्शा सकता है कि आप किसी नकारात्मक ऊर्जा या बुरी नजर से सुरक्षित हैं। यह एक प्रकार का दैवीय संरक्षण भी हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - गार्डन में अपने आप आएंगी खूबसूरत तितलियां, बस करें ये काम

काली तितली का ज्योतिष में संबंध

images (10)

काली तितली को आत्माओं या मृत पूर्वजों से जोड़ा जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह मृत व्यक्ति की आत्मा का प्रतीक हो सकती है जो अपने प्रियजनों से मिलने आई है। हालांकि, इसे हमेशा अशुभ नहीं माना जाता। यह पुनर्जन्म, समाप्ति और एक नए अध्याय की शुरुआत का भी प्रतीक हो सकती है। यह संदेश हो सकता है कि किसी चीज का अंत होने वाला है ताकि कुछ नया शुरू हो सके।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP