कई बार हमारे आस-पास कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती हैं जिनके बारे में पता लगा पाना मुश्किल होता है। ऐसे ही कई बार हमारे भीतर भी कुछ नकारात्मक ऊर्जाओं का वास होता है और उसका कारण पता लगा पाना भी कठिन होता है।
किसी भी व्यक्ति में नकारात्मक ऊर्जा कई तरीकों से प्रकट हो सकती है, जो उसकी अभिव्यक्ति, व्यवहार और समग्र कल्याण को प्रभावित कर सकती है। दरअसल कुछ ऐसे संकेत हैं जो आपको बता सकते हैं कि किसी व्यक्ति के भीतर नेगेटिव एनर्जी है या नहीं।
हमारा ब्रह्मांड सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जाओं से भरा है। हम सभी ऐसी ऊर्जाओं से घिरे हैं जो हमें अच्छे या बुरे तरीके से प्रभावित करती हैं। कुछ लोगों का आभामंडल इतना मजबूत होता है कि कोई भी नकारात्मक ऊर्जा उसमें से होकर नहीं गुजर सकती, जबकि कमजोर आभामंडल वाले अन्य लोग नकारात्मक ऊर्जा के शिकार हो जाते हैं। आइए पंडित जगन्नाथ गुरुजी से जानें कि किसी व्यक्ति में नकारात्मक ऊर्जा के क्या संकेत हैं।
लगातार नकारात्मकता का अनुभव होना
यदि आपको अपने भीतर हमेशा नकारात्मक विचारों का आभास होता है तो ये आपके भीतर की नेगेटिव एनर्जी की वजह से भी हो सकता है। यह आपके विचारों, बात करने के तरीकों और किसी बात को समझने के तरीकों से पता चलती है। आपके मन में लगातार नकारात्मक विचार, निराशावाद और जीवन के प्रति आम तौर पर नकारात्मक दृष्टिकोण की शरीर में नकारात्मक ऊर्जा की उपस्थिति का संकेत हो सकता है।
View this post on Instagram
छोटी बातों पर गुस्सा आना हो सकता है नेगेटिव एनर्जी का संकेत
यदि आपको बिना वजह बहुत ज्यादा गुस्सा आता है और आप उस पर नियंत्रण नहीं पा सकते हैं तो आपको ये जान लेना चाहिए कि ये आपके जीवन में नेगेटिव एनर्जी की वजह से हो सकता है। ऐसे में आप किसी पर भी अपना गुस्सा निकाल सकते हैं। हो सकता है कि आपका गुस्सा बच्चों पर निकले या फिर जीवनसाथी पर, लेकिन ये आपके भीतर की बुरी ऊर्जा का ही संकेत हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: कहीं आपके घर में भी तो नहीं है किसी नकारात्मक ऊर्जा का वास? ऐसे लगाएं पता
रात में अचानक से उठकर बैठ जाना हो सकता है नेगेटिव एनर्जी का संकेत
यदि आपकी नींद रात में अचानक से खुल जाती है और आपको अनिद्रा की समस्या है तो समझें कि ये आपके भीतर की नेगेटिव एनर्जी की वजह से हो सकता है। आपका सामाजिक मेलजोल से बचना, दोस्तों और परिवार से दूर रहना और खुद को दूसरों से अलग करना भी आपके भीतर की बुरी ऊर्जा का संकेत हो सकता है।
अगर आपको छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ापन होता है और अधीरता रहती है तो आपको तुरंत एक्सपर्ट की सलाह लेने की जरूरत है।
भूख न लग्न और ठीक से भोजन न करना हो सकता है नेगेटिव एनर्जी का संकेत
यदि आप अपनी दिनचर्या का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं और आपको भूख नहीं लगती है और ठीक से भोजन नहीं करते हैं तो ये आपके शरीर में नकारात्मक ऊर्जा का संकेत हो सकता है। ऐसे में आपकी सेहत पर बुरा असर हो सकता है और आपकी सेहत खराब हो सकती है। यदि आपको ऐसी कोई संकेत दिखें तो तुरंत किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर अपना लाइफस्टाइल बदलने की कोशिश करें।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर से हटानी है नकारात्मक ऊर्जा तो अपनाएं पंडित जी के बताए आसान उपाय
काम के प्रति उत्साह की कमी हो सकता है नेगेटिव एनर्जी का संकेत
यदि आपको किसी भी काम को करने के लिए उत्साह नहीं होता है और आप बेमन से काम को आगे बढ़ाते हैं तो ये आपके भीतर की नेगेटिव एनर्जी की वजह से हो सकता है। इसके साथ ही आपकी सेहत पर भी कुछ संकेत दीखते हैं जैसे सिरदर्द, थकान या अन्य शारीरिक समस्याओं की वजह कोई नकारात्मक ऊर्जा हो सकती है।
लगातार शिकायत करना हो सकता है नेगेटिव एनर्जी का संकेत
जो लोग हर चीज़ के बारे में लगातार शिकायत करते रहते हैं वे अक्सर नकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होते हैं। वे अपनी नौकरी, अपने रिश्तों, अपने स्वास्थ्य या मन में आने वाली किसी भी चीज़ के बारे में हमेशा शिकायत करते हैं। इसके साथ ही अगर आप लगातार दूसरों की आलोचना करते हैं तो ये नेगेटिव शरीर में नेगेटिव एनर्जी के संकेत हो सकते हैं।अगर आपको भी ऐसे कोई संकेत दिखाई देते हैं तो आपको समझ लेना चाहिए कि ये नेगेटिव एनर्जी की वजह से हो सकता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों