आपने अक्सर अपने घर में किसी बुरी घटना के घटित होने पर लोगों को ऐसा कहते हुए सुना होगा कि शायद घर में कोई नकारात्मक ऊर्जा है। कई बार घर के लोग एकदम से तनाव में आने लगते हैं या अनचाही बीमारियों का सामना करने लगते हैं, इनका कारण भी आपके घर में मौजूद कोई नकारात्मक ऊर्जा हो सकती है।
ये सभी लोग जानते हैं कि घर में होने वाली अजीब घटनाएं किसी नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव हो सकता है, लेकिन शायद ही आपमें से किसी को इस बात का पता होगा कि यह कैसे लगाया जा सकता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा वास्तव में है या नहीं। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें इसे पहचानने के कुछ आसान तरीकों के बारे में।
दुनिया सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जाओं से भरी है। लेकिन कोई भी अपने घर में किसी भी नेगेटिव वस्तु को अपने इर्द गिर्द देखना पसंद नहीं करता है। यदि घर में कोई बुरी ऊर्जा या शक्ति का साया होता है तो आपको कुछ संकेत मिल सकते हैं जैसे -
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर से हटानी है नकारात्मक ऊर्जा तो अपनाएं पंडित जी के बताए आसान उपाय
एक कांच के गिलास में पानी डालें और उसमें गंगाजल(गंगाजल के उपाय) डालें। उस पानी में कुछ गुलाब की पत्तियां डालें और घर में किसी कोने में छिपाकर रख दें। पूरे दिन इसे रखा रहने दें और कम से कम 24 घंटे तक इसे ऐसे ही छोड़ें।
24 घंटे बाद इस पानी के रंग को देखें यदि पानी का रंग पूरी तरह से बदल गया है तो समझें कि आपके घर में कोई नकारात्मक ऊर्जा है और आप उसके निदान के बारे में सोचें। यदि गिलास का पानी रंग न बदले तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपके घर में आने वाली परेशानियों का कारण कोई नकारात्मक ऊर्जा नहीं है बल्कि ये किसी और वजह से भी हो सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ऐसे चेक करें अपने घर का वास्तु
आप इन उपायों से अपने घर की किसी भी नेगेटिव एनर्जी का पता लगाने के साथ इसे घर से दूर भी भगा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।