आपने अक्सर घर के बड़ों को ऐसा कहते हुए सुना होगा कि बच्चा परेशान है तो इसका कारण नजर लगना भी हो सकता है। दरअसल हम भले ही कितना विज्ञान पर यकीन करें लेकिन शास्त्रों में लिखी बातों को भी पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता है। इसी वजह से हमारा अंधविश्वास नहीं बल्कि शास्त्रों पर विश्वास करना हमें नजर दोष या नजर लगने जैसी बातों को सोचने पर यकीन करता है।
अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रवींद्र की दादी मां उनकी नजर उतारती हुई नजर आई, ताकि जब वो मैदान में खेलने के लिए जाए तो कामयाबी हासिल करें उन्हें किसी की नजर न लगे। आप भी अपने बच्चे को नेगिटिव एनर्जी से बचाने के लिए अलग-अलग तरीके से नजर उतार सकती हैं। इस जानकारी के लिए ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स जी से इस बारे में बात कि बुरी नजर क्या है और इसे कैसे आसान तरीकों से दूर किया जा सकता है। खासतौर पर यदि बच्चों को नजर लग जाए तो आपको क्या करना चाहिए।
क्या होती है बुरी नजर
ज्योतिष की मानें तो बुरी नजर को एक तरह की नकारात्मक ऊर्जा से जोड़ा जा सकता है। यह जब घर में प्रवेश करती है तो घर के सदस्यों पर इसका बुरा असर होने लगता है। बच्चों में बुरी नजर का असर सीधे उनके स्वास्थ्य या उनकी पढ़ाई पर नजर आने लगता है।
यही नहीं आपके बिजनेस में घाटा होने या नौकरी में समस्याएं होने का कारण भी बुरी नजर को कहा जा सकता है। विज्ञान भले ही नकारे, लेकिन जब हम शास्त्रों और ज्योतिष की बात करते हैं तो हमारे आस-पास मौजूद कोई ऊर्जा चीजों को बिगाड़ने के लिए प्रेरित करती है और इसे ही नजर लगना माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: क्या होता है नजर दोष? जानिए शास्त्रों के हिसाब से इसे हटाने का सबसे अच्छा तरीका
बुरी नजर उतारने के आसान उपाय
यदि आपके घर में या बच्चों के साथ कुछ भी ऐसा हो रहा है तो आप इसे बुरी नजर का ही कारण समझ सकती हैं। ऐसे में आप बुरी नजर हटाने के कुछ आसान ज्योतिष तरीके आजमा सकती हैं। आइए उनके बारे में।
लाल मिर्च से उतारें नजर
यदि आपके बच्चे पर नजर लग जाए और उसे कुछ परेशानियां झेलनी पड़ रही हों तो आप लाल मिर्च से उसकी नजर उतार सकती हैं। इसके लिए आप 7 सूखी लाल मिर्च लें और बच्चे के सिर के ऊपर से घड़ी की सीधी दिशा में 7 बार घुमाएं और आंखें बंद करके नजर उतारने के बारे में मन में सोचें।
इन सभी लाल मिर्च (लाल मिर्च के टोटके) को आग में जला दें। ध्यान रखें कि इस पूरी प्रक्रिया को कोई तीसरा व्यक्ति न देखे। डॉ राधाकांत वत्स जी का कहना है कि इस उपाय से बच्चे के ऊपर लगी बुरी नजर तुरंत दूर हो जाती है।
राई और नमक से उतारें नजर
बच्चे या किसी अन्य सदस्य को यदि बुरी नजर लग जाए तो आप एक मुट्ठी में राई लें और साथ में एक चम्मच नमक लें। इन दोनों चीजों को सात बार बच्चे के सिर के ऊपर से घुमाएं और इसे घर से बाहर जैसे गार्डन में किसी जगह पर डाल दें। इस उपाय से जल्द ही बुरी नजर से छुटकारा पाया जा सकता है।
सरसों के तेल से उतारें नजर
बच्चों को बुरी नजर सबसे ज्यादा लगती है। इसलिए मां हमेशा किसी न किसी तरीके से उनकी नजर उतारती हैं। क्योंकि अगर इसे नहीं उतारा गया तो बच्चा परेशान रह सकता है। इसके लिए आप पहले रूई की एक लंबी बत्ती बनाएं और फिर इसे सरसों के तेल में डुबाएं। अब इस बत्ती को बच्चे के सिर के ऊपर से घड़ी की सीधी दिखा में 7 बार घुमाएं इसके बाद इस बत्ती को माचिस से जलाएं। फिर चीमटे से पकड़ें और उसे पूरा जलने दें। अगर उसमें से आवाज आए तो समझ जाइए बच्चे की नजर उतर गई है।
नमक से उतारें नजर
बच्चे के ऊपर से बुरी नजर हटाने के लिए आप एक मुट्ठी में नमक लें और इसे बच्चे के सिर के ऊपर से 7 बार घुमाते हुए अपने इष्ट देव के मंत्र का उच्चारण करते रहें। इस प्रक्रिया को आंखें बंद करके करें और 7 बार सीधे हाथ से उल्टे हाथ की तरफ घुमाते हुए एक ऐसी नाली में नमक को प्रवाहित करें जिसका रास्ता घर के बाहर की तरफ हो। इस उपाय से जल्द ही बुरी नजर से मुक्ति मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें: बुरी नजर उतारने के सरल उपाय, पंडित जी से जानें
फिटकरी से उतारें नजर
यदि बच्चे को नजर लग जाए तो उसे सीधा लेटा दें और फिर मुट्ठी में फिटकरी लेकर सिर से पांव तक 7 बार उतारें। उसके बाद इस फिटकरी (घर में इन स्थानों पर रखें फिटकरी)को आग में डाल दें। फिटकरी के जलने के साथ ही बच्चे से बुरी नजर भी दूर हो जाएगी।
नींबू से उतारें नजर
यदि बच्चे को बुरी नजर लग जाए तो उससे छुटकारा पाने के लिए आप नींबू का आसान उपाय आजमा सकती हैं। इसके लिए आधे कटे नींबू में 7 लौंग अटका दें और इसे बच्चे के सिर के ऊपर से 7 बार घुमाकर घर के बाहर ऐसी जगह पर फेंक दें जहां किसी का पैर न पड़ें। इस उपाय को आप मंगलवार या रविवार के दिन आजमा सकती हैं।
बच्चे के ऊपर से बुरी नजर को दूर करने के लिए आप यहां बताया कोई भी आसान उपाय आजमा सकती हैं। ये उपाय ज्योतिष विश्वास पर आधारित हैं और इनका कोई वैज्ञानिक तर्क नहीं है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इनके किसी नकारात्मक प्रभाव को नहीं देखा जा सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: freepik.com, pixabay.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों