घर में इन स्थानों पर फिटकरी रखें और फिर देखें चमत्कार

जीवन में आ रही परेशानियों को कम करने के लिए आपको घर में सही स्थान पर रखनी चाहिए फिटकरी। आर्टिकल पढ़ें और सही स्‍थान जानें। 

Fitkari Ke Vastu Tips hindi

फिटकरी का प्रयोग बहुत सारे काम में किया जाता है। ज्‍योतिष शास्‍त्र में भी फिटकरी को बहुत महत्व दिया गया है। फिटकरी को सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है। वास्‍तु में भी फिटकरी को लेकर कई टिप्‍स बताई गई हैं। मगर फिटकरी को अलग-अलग स्थान पर रखने के अलग-अलग फायदे होते हैं।

इस विषय पर हमने ज्योतिषाचार्य एवं पंडित विनोद सोनी जी से बात की। पंडित जी कहते हैं, 'फिटकरी नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर खींचती है और नकारात्मकता को नष्ट करती है।'

पंडित जी यह भी बताते हैं कि फिटकरी को किस स्थान पर रखने से क्या फल प्राप्त होता है-

alum for good luck

बुरा सपना आता है तो ये उपाय करें

अगर आपको या आपके बच्चे को सोते वक्त बुरा सपना (क्‍या आपको भी आता है बार-बार बुरा सपना?) आता है और नींद टूट जाती है, तो उपाय के तौर पर फिटकरी को काले या गहरे नीले रंग के कपड़े में बांध कर रात में सोने से पूर्व तकिया के नीचे रख दें। ऐसा करने से बुरे सपने आना बंद हो जाते हैं।

पैसा नहीं टिक रहा है तो करें ये उपाय

अगर लाख कोशिश के बाद भी आपके पास पैसा नहीं टिकता है, तो 1 लाल कपड़े में फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा रख कर पर्स या तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से आपके पास धन टिकने लगेगा और धन कमाने के नए अवसर भी मिलेंगे। इतना ही नहीं, अगर आपका धन कहीं फंसा हुआ है तो वह भी आपको प्राप्त हो जाएगा।

पति-पत्‍नी के मध्य झगड़े रोकने के उपाय

अगर पति-पत्‍नी के मध्य बिना कारण झगड़े हो रहे हैं या रिश्ते में प्रेम कम हो गया है, तो आपको अपने बेडरूम की खिड़की पर एक कपड़े में फिटकरी को बांधकर टांग देना चाहिए। ऐसा करने से कमरे के अंदर मौजूद सारी नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और पति-पत्‍नी के मध्य दोबारा करीबियां आना शुरू हो जाती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि फिटकरी को हर हफ्ते बदलते रहें।

इसे जरूर पढ़ें- Vastu Tips: घर में फिटकरी रखने से दूर होगें 5 वास्‍तुदोष

where should alum be kept in house according to vastu

घर को नजर दोष से बचने के उपाय

यदि आप चाहती हैं कि आपके घर को कभी किसी की नजर न लगे, तो इसके लिए आपको एक पानी के पात्र में फिटकरी को डिप करके रख देना चाहिए। शाम तक जब फिटकरी पानी में पूरी तरह घुल चुकी हो, तो आप उस पानी को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। यदि आप ऐसा रोज करती हैं, तो आपका घर नजर दोष के प्रभाव से बचा रहेगा।

घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने के उपाय जानें

अगर परिवार के सदस्यों के मध्य हमेशा अनबन रहती है या फिर आपके घर में अक्सर कोई बड़ा नुकसान हो जाता है, तो समझ जाएं कि अकारण होने वाले ये नुकसान नकारात्मक ऊर्जा के कारण हो रहे हैं। ऐसे में आपको अपने बाथरूम में एक कटोरी में फिटकरी भर कर रख देनी चाहिए और हर 15 दिन में इसे बदल दें। आपको बता दें कि घर का बाथरूम एक ऐसा स्थान होता है, जहां सबसे ज्यादा नकारात्मकता होती है। ऐसे में आपको बाथरूम में फिटकरी जरूर रखनी चाहिए और खुद भी नियमित फिटकरी के पानी से नहाना चाहिए।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP