हर व्यक्ति के जीवन में ऐसे कई क्षण आते हैं, जब अचानक से ही सामान्य चल रहे जीवन में हड़कंप मच जाता है और चीजें असामान्य लगना शुरू हो जाती हैं। आर्थिक स्थिति से लेकर सेहत, व्यापार और नौकरी सभी में परिस्थितियां बिगड़ती हुई नजर आती हैं। इस दशा में आमतौर पर लोग यही कहते हैं कि व्यक्ति को किसी की नजर लग गई है।
हिंदू धर्म में नजर दोष के बारे में काफी कुछ बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र में भी नजर लगने या नजर दोष से जीवन में पड़ने वाले प्रभाव की व्याख्या मिलती है। इस बारे में हमने पंडित जी से बात की और जाना कि नजर न लगे इसके लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं।
भोपाल निवासी पंडित एवं ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी जी इस बारे में कहते हैं, 'हम कई बार इस विषय में बात करते हैं कि किसी व्यक्ति विशेष के पास से नेगेटिव वाइव्स आती हैं। ऐसे व्यक्ति से मिलने या उसे देख भर लेने पर दिन खराब हो जाता है या फिर काम बिगड़ जाता है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कुछ लोगों में इतनी ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा भरी होती है कि उनकी नजर भी यदि किसी वस्तु या व्यक्ति पर पड़ जाए, तो उसका काम बिगड़ जाता है।'
पंडित जी ने नजर दोष से बचने के लिए कुछ बहुत ही सरल उपाय बताएं हैं, इन उपायों को आपको नियमित ही करना चाहिए-
इसे जरूर पढ़ें: सकारात्मक ऊर्जा पाने के लिए दिवाली वाले दिन इस तरह करें फिटकरी का इस्तेमाल
नियमित जब आप नहाने जाएं तो बाल्टी को पूरा भर लें। इसके बाद अपनी तर्जनी उंगली (इंडेक्स फिंगर) की मदद से पानी में त्रिभुज यानि ट्रायंगल बनाएं। पंडित जी कहते हैं, 'आप जो भी उपाय कर रहे हैं, उसका जिक्र किसी से भी न करें।'
व्यक्ति ही नहीं व्यक्ति के घर को भी बुरी नजर लग सकती है। जब ऐसा होता है तो घर-परिवार में कलह और आपसी संबंधों में खटास आने लगती है, घर का कोई सदस्य हमेशा बीमार ही बना रहता है या फिर घर से कीमती चीजों का खोना, चोरी होना या फिर नष्ट होना आदि भी बुरी नजर के ही लक्षण हैं। यदि आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो पंडित जी इसके भी कुछ उपाय बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Expert Tips: क्या संकेत देता है घर पर चीटियों का होना, पंडित जी से जानें
नजर केवल धन, वस्तु या व्यक्ति को ही नहीं लगती है बल्कि नजर आपके रिश्ते पर भी लग सकती है। खासतौर पर पति-पत्नी के रिश्ते को बुरी नजर से बचाने के लिए पंडित जी कुछ सरल उपाय बताते हैं।
उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।