हर कपल की लाइफ में एक ऐसा समय आता है जब उनके बीच दूरियां आने लगती हैं। ऐसे में अपने रिश्ते को बचाने के लिए कई लोग काफी ज्यादा कोशिश करते हैं। हालांकि अगर रिश्ते को केवल एक पार्टनर बचना चाहता है और दूसरे को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता तो ऐसे रिश्ते में काफी ज्यादा दिक्कत आती हैं। ऐसे में आज हमने एक्सपर्ट रिलेशनशिप काउंसलिंग एक्सपर्ट डॉक्टर योगेश से पूछा है कि क्या इमोशनल अफेयर ज्यादा खतरनाक होता है या फिर फिजिकल रिलेशनशिप।
एक्सपर्ट डॉक्टर योगेश की माने तो तकलीफ दोनों ही रिश्ते में काफी ज्यादा होती है। ज्यादातर रिश्ते में देखा गया है कि कम्युनिकेशन गैप होने के कारण रिश्ते में दूरी आती है और दूरियां बढ़ने के कारण भी लोग एक- दूसरे को धोखा देने के बारे में सोचने लगते हैं। फिजिकल अफेयर की तुलना में इमोशनल अफेयर काफी खतरनाक होता है। ऐसे में आपके पार्टनर आपसे पूरे तरीके से दूर हो जाते हैं।
क्या होता है इमोशनल अफेयर
किसी व्यक्ति से भावनात्मक रूप से जुड़ने को ही इमोशनल अफेयर कहा जाता है। इस दौरान उसके करीब होने पर उन्हें खुशी महसूस होती है और अपना ज्यादा समय उस व्यक्ति को देने लगता है। इस दौरान कपल शारीरिक रूप से करीब नहीं होते हैं। ऐसे में व्यक्ति सामने वाले व्यक्ति को हर छोटी से छोटी बात शेयर करने लगता है।
फिजिकल रिलेशनशिप होता है अलग
फिजिकल रिलेशनशिप में आने के बाद कई बार हम अपने ही पार्टनर से बोर हो जाते हैं। हालांकि ज्यादातर केस में देखा गया है कि फिजिकल रिलेशनशिप- इमोशनल अफेयर से काफी ज्यादा खतरनाक होता है। फिजिकल रिलेशनशिप में एक- दूसरे का मन भर जाने पर कपल अलग हो जाते हैं लेकिन इमोशनल अफेयर में ऐसा नहीं होता है। इमोशनल अफेयर में ज्यादातर लोग इमोशनल स्पोर्ट ढूंढते हैं।
यह भी पढ़ें-रिलेशनशिप में ब्रेकअप से बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
इमोशनल अफेयर क्यों है खतरनाक
जब कपल के बीच दूरी आने लगती हैं तो एक पार्टनर स्पोर्ट के लिए किसी और से बातचीत करना शुरू कर देता है। ऐसे में वह ज्यादा समय उन्हें देता है और वह हमेशा अपनी सारी बातें उनके साथ शेयर करता है। ऐसे में यह आपके शादीशुदा जिंदगी को खराब कर सकता है। ऐसे में उस व्यक्ति को भूलना मुश्किल हो जाता है।
यह भी पढ़ें-Relationship Tips: रिलेशनशिप को बनाना चाहती हैं मजबूत तो इन छोटी-छोटी गलतियों से बचें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit-instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों